Arjun Tendulkar Net Worth : क्रिकेट की दुनिया में Sachin Tendulkar का नाम हमेशा सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। अब उन्हीं के बेटे Arjun Tendulkar भी धीरे-धीरे क्रिकेट जगत में अपनी पहचान बना रहे हैं। हाल ही में Arjun Tendulkar अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं क्योंकि उन्होंने अपनी मंगेतर Saniya Chandhok के साथ सगाई की है।
Arjun Tendulkar Net Worth
फैंस के बीच अब सबसे बड़ा सवाल है – आखिर Arjun Tendulkar Net Worth कितनी है और उनकी मंगेतर Saniya Chandhok कितनी कमाई करती हैं? इस आर्टिकल में हम Arjun Tendulkar और Saniya Chandhok की नेट वर्थ, कमाई के सोर्स और उनके लग्ज़री लाइफस्टाइल के बारे में विस्तार से जानेंगे।
इन्हे भी पढ़े : Sharmistha Panoli News: कौन है सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली जिन्हे पुलिस ने किया गिरफ्तार! यहाँ देखे क्या है असली वजह
Arjun Tendulkar कौन हैं?
Arjun Tendulkar का जन्म 24 सितंबर 1999 को मुंबई में हुआ। वह एक लेफ्ट-आर्म फास्ट बॉलर और बल्लेबाज हैं। Arjun ने अपने पिता Sachin Tendulkar की तरह क्रिकेट में कदम रखा और फिलहाल IPL टीम Mumbai Indians का हिस्सा हैं। Arjun ने रणजी ट्रॉफी और IPL दोनों में अपनी काबिलियत दिखाई है।

Arjun Tendulkar Net Worth 2025
Arjun Tendulkar की कुल नेट वर्थ लगभग ₹8 से ₹10 करोड़ (INR) मानी जाती है।
Arjun Tendulkar की कमाई के सोर्स:
- IPL Contract – Arjun को IPL 2023 में Mumbai Indians ने करीब ₹30 लाख में खरीदा था।
- Domestic Cricket – BCCI से घरेलू क्रिकेट मैच खेलने पर उन्हें अच्छी-खासी फीस मिलती है।
- Brand Endorsements – Arjun ने कई छोटे-बड़े ब्रांड्स को प्रमोट किया है।
- Investments – Tendulkar Family की प्रॉपर्टी और इन्वेस्टमेंट्स से भी उन्हें फायदा मिलता है।
Arjun Tendulkar की Lifestyle
- Luxury Cars – Arjun को कारों का शौक है, उनके पास BMW और Audi जैसी कारें मौजूद हैं।
- House – वह अपने परिवार के साथ मुंबई में लक्ज़री घर में रहते हैं।
- Fitness & Travel – Arjun को फिटनेस और विदेश यात्राओं का भी बहुत शौक है।
कौन हैं Saniya Chandhok?
Saniya Chandhok एक Luxury & Fashion Consultant हैं। वह मुंबई और दुबई में हाई-प्रोफाइल क्लाइंट्स के साथ काम करती हैं। Saaniya का सोशल मीडिया प्रेज़ेंस भी काफी स्ट्रॉन्ग है और वह एक सफल इंडिपेंडेंट प्रोफेशनल हैं।
इन्हे भी पढ़े : Manu Bhaker Success Story : हार से हुंकार तक! मनु भाकर की कहानी जो हर युवा को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है
अर्जुन तेंदुलकर और सानिया की सगाई
अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी निजी जिन्दगी के अगले पड़ाव में कदम बढ़ाते हुए फैशन कंसलटेंट सानिया चंडोक से 13 अगस्त 2025 को सगाई कर ली। इनका यह समरोज बेहद ही निजी था जिसमे उनके परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। जबसे यह खबर मीडिया में आयी लोग बहुत ही सरप्राइज हुए क्योकि उनके इस रिश्ते की भनक किसी को बिलकुल भी नहीं थी।

अर्जुन और सानिया का यह रिश्ता इसलिए भी खास है क्योकि की अर्जुन की मगेतर सानिया चंडोक अर्जुन की बहन सारा की अच्छी दोस्त है। शायद इसी लिए किसी को भी इस रिश्ते की भनक नहीं लगी। क्योकि सानिया सारा की अच्छी दोस्त है इसलिए हो सकता है दोनों एक दूसरे को काफी पहले से जानते होंगे।
जबसे इनके सगाई की खबर आयी है तभी से लोगो ने अर्जुन और सानिया के उम्र के बारे में जानने की कोसिस की है। तो दोस्तों आपको बता दे दे की अभी 2025 के अनुसार अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar Age) की उम्र 25 साल और उनकी मगेतर सानिया चंडोक (Saniya Chandhok Age) की उम्र की सही जानकारी अभी तक नहीं मिल पायी है क्योकि वो सोशल मीडिया पर इतनी हाईलाइट नहीं है।
Saniya Chandhok Net Worth & Income
Saniya Chandhok की कुल नेट वर्थ (Saniya Chandhok Net Worth) लगभग ₹2 से ₹3 करोड़ (INR) आंकी जाती है।
उनकी कमाई के सोर्स:
- Luxury Fashion Consulting
- Brand Collaborations
- Events & Shows
- Investments और Business Deals
Arjun Tendulkar और Saaniya Chandhok की Combined Net Worth
अगर दोनों की कमाई को जोड़ा जाए तो Arjun और Saniya Chandhok की Combined Net Worth करीब ₹12 से ₹13 करोड़ है। यह आंकड़ा आने वाले समय में और तेजी से बढ़ेगा क्योंकि Arjun का क्रिकेट करियर अभी शुरू ही हुआ है और Saniya भी अपने बिजनेस में लगातार आगे बढ़ रही हैं।
Final Words
Arjun Tendulkar ने क्रिकेट में अपनी जगह बनाई है और आने वाले समय में वह Team India के लिए भी खेल सकते हैं। वहीं, उनकी मंगेतर Saniya Chandhok अपने करियर में एक सफल महिला उद्यमी के रूप में जानी जाती हैं। दोनों की जोड़ी न सिर्फ पर्सनल लाइफ में बल्कि कमाई (Arjun Tendulkar Net Worth) और लाइफस्टाइल के मामले में भी चर्चा में रहती है।
फैंस के लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले सालों में Arjun और Saniya की Net Worth कितनी तेजी से बढ़ती है।

Santosh Maurya एक अनुभवी कंटेंट राइटर और kuchbhiseekhe.com के संस्थापक हैं। उन्हें लेखन में 5 वर्षों का अनुभव है और वे इस ब्लॉग पर ट्रेंडिंग न्यूज़, लर्निंग आर्टिकल्स और मोटिवेशनल कंटेंट शेयर करते हैं। इनका लक्ष्य है हर पाठक को कुछ नया सिखाना और प्रेरित करना।



