क्या आपकी Gmail Storage हो गयी है Full ? ऐसे करे खाली

आज कल ज्यादातर लोग अपनी जीमेल स्टोरेज को लेकर परेशान होते है 

Gmail के 15 GB स्टोरेज को कई सर्विसेज इस्तेमाल करती है 

जैसे Google Drive और Google Photos इसमें ज्यादा जगह Google Photos घेरता है

आइये अब आपको स्टेप By स्टेप बताते है जीमेल स्टोरेज फ्री कैसे करे ?

सबसे पहले आपको जीमेल Open करना है, और प्रोफाइल आइकॉन पर TAP करना है 

कितना परसेंट स्टोरेज use हुआ है आपको वह दिख जायेगा

अब आपको क्लॉउड आइकॉन पर TAP करना है, सभी के स्टोरेज अलग अलग दिख जायेगा

इसके बाद "Clean Up Space " बटन पर TAP करना है। स्टोरेज मैनेजर टूल open हो जायेगा

अब "Larger Item Section" में सबसे बड़ी फाइल्स दिखेगी जिसको रिव्यु करके आप डिलीट कर सकते है  

जीमेल के बारे में और डिटेल्स जानने के लिए नीचे बटन पर क्लिक करके देखे