फ्रीलांसिंग क्या है ? फ्रीलांसिंग से घर बैठे पैसे कैसे कमाए ?

अगर आप किसी का कोई काम करते है , उसके बदले वो आपको पैसे देता है तो इसे ही फ्रीलांसिंग कहते है 

जैसे आपको वेबसाइट बनानी आती है तो आप किसी की वेबसाइट बनाकर उससे पैसे कमा सकते है 

फ्रीलांसिंग का मतलब की आप अपने स्किल के दम पर खुद काम लेकर उसे करते है और पैसे बनाते है

फ्रीलांसिंग काम करने के लिए आपको किसी भी फील्ड में अच्छा नॉलेज होना चाहिए 

अगर आपको किसी स्किल की अच्छी नॉलेज है तो आप फ्रीलांसिंग में जॉब से ज्यादा पैसे कमा सकते है 

वैसे हर तरह के काम में फ्रीलांसिंग काम नहीं मिल सकता है , लेकिन ज्यादातर skill में मिल जाता है 

जैसे Blogging, Web Development, Content Writing, App Development Digital Marketing आदि

इसके आलावा भी कई सारी स्किल्स है, जिसमे आपको फ्रीलांसिंग काम मिल सकता है full detail यहाँ देखे

ऐसे ही बेहतरीन ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके जानने के लिए नीचे क्लिक करके देखे