अगर आप ब्लॉग्गिंग शुरू करने वाले है या कर रहे है तो आपको blogger और WordPress के बारे में जरूर मालूम होना चाहिए

वैसे ब्लॉगर और वर्डप्रेस दोनों ही प्लेटफॉर्म अपनी अपनी जगह पर ठीक है, उसके  कुछ फायदे कुछ नुकसान है  

वैसे दोनों में आपके लिए कौन सा प्लेटफॉर्म अच्छा रहेगा इसको जानने के लिए कुछ पॉइंट्स पर ध्यान देना होगा 

अगर आप ब्लॉग्गिंग की शुरुआत कर रहे है, और आपके पास पैसे की प्रॉब्लम है तो आपको blogger चुनना चाहिए

क्योकि ब्लॉगर पर आपको domain और होस्टिंग के लिए पैसे नहीं लगते है , फ्री में ब्लॉग बन जाता है 

इसके अलावा ब्लॉगर पर ब्लॉग के सिक्योरिटी का कोई टेंशन नहीं होता क्योकि सर्वर गूगल का होता है

लेकिन अगर आप ब्लॉग्गिंग को फुल टाइम कैरियर के तौर पर करना चाहते है तो, वर्डप्रेस पर शुरुआत करे 

क्योकि वर्डप्रेस पर हर हर काम के लिए प्लगइन होता है, उससे सब कुछ आसानी से मैनेज कर सकते है 

वर्डप्रेस में SEO के लिए प्लगइन उपलब्ध होते है , जो आपके ब्लॉग को रैंक करने में बहुत हेल्प करते है 

वर्डप्रेस में आपको बहुत सारे थीम ऑप्शन मिलते है जिसे हम ब्लॉग को अच्छे से डिज़ाइन कर सकते है

वर्डप्रेस और ब्लॉगर में कौन बेहतर है इसके बारे में बिस्तार से जानने के लिए बटन पर क्लिक करके देखे