सुंदर पिचाई को ट्रोल करना पाकिस्तानी फैन को महंगा पड़ गया, Google CEO ने दिया मजेदार जबाब
सुंदर पिचाई ने दिवाली की बधाई देते हुए भारत और पाकिस्तान के T20 मैच का जिक्र किया.
गूगल सीईओ ने ट्विटर पे लिखा शुभ दीपावली! आशा करते है, आपके दोस्तों और परिवार के साथ अच्छा समय होगा
साथ ही उन्होंने लिखा की मैंने फिर आज मैच का आखिरी 3 ओवर देखकर जश्न मनाया
रविवार के मैच में हार्दिक पंड्या और विराट कोहली की शानदार पारी के दम पर पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया
वही एक पाकिस्तानी फैन ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश , लेकिन सुन्दर पिचाई ने करारा जवाब दिया
पिचाई ने ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा की क्या शानदार स्पेल था भुवी और अर्शदीप का
दरअसल पाकिस्तानी फैन मैच के पहले 3 ओवर देखने की बात कर रह था, जिसका रिप्लाई पिचाई ने किया
ट्विटर पर इनके रिप्लाई को लोगो के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है, लोग ट्वीट का स्क्रीनशॉट खूब शेयर कर रहे है
अगली स्टोरी देखे यहाँ क्लिक करे
Scribbled Arrow
यहाँ देखे