कौन हैं ब्रिटेन के नए PM ऋषि सुनक, जिन्होंने UK में रचा इतिहास
जानिए कैसे तय किया वेटर से लेकर PM की कुर्सी तक का सफर
ऋषि सुनक सोमवार को ब्रिटेन के कंजर्वेटिव पार्टी के निर्विरोध नेता चुने गए
इसी के साथ तय हो गया की भारतीय मूल के ऋषि सुनक ही ब्रिटेन के अगले PM होंगे
उनकी जीत को लेकर भारत में भी खुशिया मनाई जा रही है।
ब्रिटेन के उच्च पद पर बैठने वाले सुनक पहले PM है जिनकी जेड भारत से जुडी है
उनके दादा दादी पंजाब से थे और 1960 के दशक में पलायन करके ब्रिटेन आये थे
इनके पिता एक डॉक्टर थे और इनकी माँ एक फार्मेसी चलती थी
ऑक्सफोर्ड जैसी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने से पहले सुनक एक इंडियन रेस्टोरेंट में वेटर थे
ऋषि सुनक एक हिन्दू है और अपनी धार्मिक पहचान को लेकर काफी एक्टिव रहते है
ऐसे ही और स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करके देखे
Scribbled Arrow
यहाँ देखे