सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास कर हर साल कई स्टूडेंट आईएएस अफसर बनते है

उनमे से कई ऐसे आईएएस अफसर होते है जो अपनी कार्यशैली को लेकर फेमस होते है

उन्ही में से एक आईएएस कपल के बारे आज आपको बताने वाले है जो काफी पॉपुलर है 

आईएएस सृष्टि जयंत दशमुख और उनके पति आईएएस नागार्जुन की जोड़ी काफी फेमस है 

ये दोनों आईएएस कपल सोशल मीडिया पर अक्सर फोटो शेयर करते रहते है 

इनकी मुलाकात मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी   

सृष्टि देशमुख और नागार्जुन काफी अच्छे दोस्त रहे है और यही से इनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुयी 

2 साल डेट करने के बाद 23 अप्रैल 2022 को दोनों ने आपने परिवार की रजामंदी से शादी कर ली।

सृष्टि जयंत देशमुख और नागार्जुन की जोड़ी सबसे खूबसूरत आईएएस जोड़ी में से एक है

सृष्टि जयंत देशमुख के बारे में और जानने के लिए यहाँ क्लिक करके देखे

Arrow