केंद्रीय कर्मचारीयो के लिए सरकार ने बदले जरुरी नियम ! ख़त्म होगी पेंशन और Gratuity
केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली पर बोनस और DA की बढ़ोतरी देने के बाद सरकार ने बड़ा झटका दिया है
सरकार द्वारा जारी ताजा निर्देश के अनुसार कर्मचारियों के एक गलती से उनकी Gratuity और पेंशन रुक सकती है
केंद्र सरकार ने Central Civil Services (Pension) rule 2021 के अनुसार एक नोटिफकेशन जारी किया है
इस नियम के अनुसार सरकार ने कर्मचारियों के लिए एक सख्त चेतावनी भी जारी किया है।
अगर कर्मचारियों ने इसे नजरअंदाज किया तो उन्हें इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है
अगर कोई केंद्रीय कर्मचारी अपने सेवाकाल के दौरान किसी गंभीर अपराध या लापरवाही में दोषी पाया जायेगा
तो रेटियरमेंट के बाद उसकी Gratuity और Pension रोक दी जाएगी।
और अगर कोई कर्मचारी काम में लापरवाही करता है तो भी Gratuity और पेंशन रोकने का निर्देश दिया जायेगा
ऐसे ही और बेहतरीन स्टोरी और आर्टिकल यहाँ से देखे
Scribbled Arrow
Click Here