ट्विटर एकबार फिर से अपने ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन नए अंदाज में लांच कर रहा है 

ट्वीटर द्वारा नयी सर्विस लांच होने के बाद कोई भी यूजर पैसे देकर ब्लू टिक हासिल कर सकता है 

लेकिन अगर यूजर्स अपनी प्रोफाइल पर फोटो या नाम बदलते हैं तो उनका ब्लू टिक हटा दिया जाएगा

ट्विटर द्वारा दुबारा फिर से वैरिफिकेशन के बाद ही वापस ब्लू टिक दिया जाएगा

अब ट्वीट कंटेंट को एडिट करने के साथ ही आप 1080p वीडियो भी अपलोड कर पाएंगे 

कंपनी ने कहा है की अब यूजर अपने ट्वीट को एडिट भी कर सकेंगे 

लेकिन यूजर को ट्वीट करने के 30 मिनट के अन्दर ही एडिट करना होगा, बाद में नहीं कर पाएंगे 

ट्विटर पे ब्लू टिक लेने के लिए वेब पर $8 प्रति माह खर्च करने होंगे जबकि Apple IOS पर 11$ लगेंगे 

पिछले महीने ट्विटर का टेक ओवर करने के बाद एलोन मस्क लगातार इसको लेकर एक्सपेरिमेंट्स कर रहे हैं

ऐसे ही लेटेस्ट और ट्रेंडिंग स्टोरी के लिए यहाँ देखे

Off-White Arrow