एलोन मस्क को पीछे छोड़ते हुए  फ़्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नोल्ट दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए है

बर्नार्ड लंबे समय से लिस्ट में दूसरे पायदान पर बने हुए थे और दौलत की रेस में उनकी मस्क के साथ सीधी टक्कर चल रही थी 

आखिरकार साल के अंत तक आते आते बर्नार्ड अर्नोल्ट मस्क से नंबर एक की किर्सी छीन ली

अब देखना ये होगा की बर्नार्ड ये नंबर एक की पोजीशन कब तक अपने पास रख पाते है

साल 2022 एलोन मस्क के लिए अच्छा साबित होता नहीं दिख रहा है 

इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि सालभर में ही उनकी संपत्ति में 100 अरब डॉलर की कमी आई है

Forbe's की रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक फ़्रांस के अरबपति बर्नार्ड की नेटवर्थ 188.6 अरब डॉलर है

पिछले 24 घंटों में ही बर्नार्ड अर्नोल्ट की संपत्ति में 2.7 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है 

एलन मस्क की कुल संपत्ति घटकर अब 176.8 अरब डॉलर रह गई है और वे दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं

ऐसे ही लेटेस्ट स्टोरी और आर्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करे 

Off-White Arrow