राजस्थान कैडर की आईएएस टीना डाबी इस साल खूब चर्चा में रही
1- टीना डाबी
आईएएस टीना डाबी इस साल काम के साथ साथ अपनी दूसरी शादी को लेकर भी चर्चा में रही
प्रदीप गावंडे 2013 बैच के आईएएस अफसर है, और पोस्टिंग राजस्थान कैडर में है
2-प्रदीप गावंडे
प्रदीप उस समय काफी चर्चा में आये जब उन्होंने आईएएस टीना डाबी से शादी की
टीना डाबी की बहन रिया डाबी 2021 बैच की राजस्थान कैडर की आईएएस अफसर है
3-रिया डाबी
रिया सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती है
कुलदीप रांका साल 1994 बैच के अधिकारी है और वर्तमान में मुख्यमंत्री गहलोत के प्रमुख सचिव है।
4-कुलदीप रांका
आईएएस कुलदीप को गहलोत के सबसे भरोसेमंद अधिकारियो में से एक माना जाता है
जीतेन्द्र राजस्थान कैडर के अधिकारी है, आईएएस जीतेन्द्र सोनी उस समय चर्चा में आये थे
5-जीतेन्द्र सोनी
जब उन्हें राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू ने अवार्ड दिया , फ़िलहाल ये अभी अलवर के कलेक्टर है
इनको यह अवार्ड दिव्यांग बच्चो के लिए बेहतरीन काम करने के लिए दिया गया था
ऐसे ही और स्टोरी और न्यूज़ के लिए देखे
Off-White Arrow
यहाँ क्लिक करे