अक्सर सुर्खियों में रहने वाली आईएएस टीना डाबी एकबार फिर चर्चा में है 

दरअसल हाल ही में टीना डाबी सज धज कर अपनी बैचमेट की शादी में पहुंची थी

उनकी यह शादी वाली फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है

इनके फैंस इन तस्वीरो को खूब पसंद कर रहे है और जमकर शेयर कर रहे है

टीना डाबी अपनी बैचमेट आईएएस अर्तिका शुक्ला की शादी में पहुंची थी 

आईएएस अर्तिका शुक्ला अपने बैच की चौथी टॉपर है जबकि उनके पति तीसरे टॉपर है

अर्तिका ने डॉक्टरी की पढ़ाई बीच में ही छोड़ कर सिविल सर्विसेज की तयारी में लग गयी थी 

क्योकि वो अपने भाई गौरव शुक्ला से बहुत प्रभावित थी जो 2012 में आईएएस बने थे   

अर्तिका कहती है कि सिविल सेवा परीक्षा में उनकी सफलता के लिए उनके भाई का बहुत बड़ा समर्थन था

टीना डाबी के बारे और जाने

Scribbled Arrow