KKR ने गुजरात टाइटंस को एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में हरा दिया 

और कोलकाता के इस जीत के हीरो बनकर आगे आये रिंकू सिंह

इस मैच से एक समय लगभग बाहर दिख रही गुजरात अचानक से मैच में वापस आयी

जब गुजरात के कप्तान राशिद ने लगातार 3 विकेट लेकर सीजन की पहली हैट्रिक ली

लेकिन अंत में रिंकू सिंह ने लगातार 5 छक्के लगाकर मैच को गुजरात से छीन लिया

इस मैच में रिंकू सिंह के लगातार 5 छक्के लगाने के चर्चे हर जगह हो रहे है

रिंकू ने जैसे ही अंतिम छक्का लगाया नितीश राणा दौड़ कर आये और गले लगा लिया 

ट्विटर पर रिंकू सिंह के इस आक्रामक पारी की खूब चर्चा हो रही है 

More Story

Off-White Arrow