IPL Cricket Blogging Tips in Hindi

2024 में क्रिकेट ब्लॉग ऐसे बनाये भर भर के आएगा ट्रैफिक ! IPL Cricket Blogging Tips in Hindi

IPL Cricket Blogging Tips in Hindi | IPL 2024 Blogging Tips | Cricket Blogging Tips in Hindi

दोस्तों ब्लॉगिंग के बारे में कुछ साल पहले तक बहुत कम लोग जानते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है। कई लोगों ने ब्लॉगिंग करके अच्छा खासा पैसा कमाया है। और उससे अपना घर खरीदा गाड़ी खरीदी और अपने सपने पुरे किये। आज के इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूं कि क्रिकेट ब्लॉग कैसे बनाये और कैसे पैसे कमाये?

IPL Cricket Blogging Tips in Hindi

अगर आप भी ब्लॉगिंग करने की सोच रहे हैं या ब्लॉगिंग कर रहे हैं, लेकिन सफलता नहीं हासिल हो रही है। तो यह पके लिए गोल्डन चांस है कि आप क्रिकेट ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकते हैं। 

यह सब होगा कैसे यह जानने के लिए पूरा आर्टिकल जरूर पढ़ें। आइये सबसे पहले जानते है की 2024 में क्रिकेट ब्लॉग कैसे बनाये ?

2024 में क्रिकेट ब्लॉग कैसे बनाये ?

दोस्तों अगर आप 2024 में एक क्रिकेट ब्लॉग बनाना चाहते है तो उसके लिए सबसे पहले एक डोमेन रजिस्टर करना होगा और साथ ही साथ एक  होस्टिंग आपके पास होनी चाहिए। अगर आपने होस्टिंग नहीं खरीदी है तो किसी भी होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी से खरीद सकते है। 

होस्टिंग और डोमेन Ready करने के बाद आपको वर्डप्रेस का इस्तेमाल करके अपना ब्लॉग बनाने की शुरुआत कर लेनी है। वैसे ब्लॉग बनाने के लिए स्टेप by स्टेप प्रोसेस हमने एक आर्टिकल में बता रखा है वहा से आप देख सकते है।

यहाँ एक गाइड है : 2024 में फ्री ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कमाए

आईपीएल का मिलेगा फायदा 

दोस्तों इस समय क्रिकेट ब्लॉग बनाने का सबसे समय इस लिए है की अभी आईपीएल 2024 की शुरुआत हुयी ही है और एक सप्ताह ही हुआ है। भारत में आईपीएल का क्रेज लोगो में कितना जयादा है ये किसी से छुपा नहीं है।

IPL 2024 First Match CSK vs RCB
Ruturaj Gaikwad & Faf du Plessis

लोगो में आईपीएल को लेकर बहुत ज्यादा क्रेज है और लोग पुरे 2 महीने इसकी हर एक खबर पर नज़र बना कर रखते है। ऐसे में इस समय ब्लॉग पर भर भर के ट्रैफिक आएगा और जब आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक आएगा।

और जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक अच्छा खासा आने लगेगा तो आपके ब्लॉग पर एडसेंस का अप्रूवल भी मिल जायेगा और कमाई भी होगी।

अगर आप ब्लॉग्गिंग के बारे में पहली बार सुन रहे है या इसके बारे में आपको जानकारी नहीं है ? तो सबसे पहले आपको ये जानना बेहद जरुरी हो जाता है की ब्लॉग क्या होता है ? इसके लिए हमने एक डिटेल आर्टिकल पब्लिश किया है जिसका लिंक अगली लाइन में दिया है। इसे जरूर पढ़े आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।

यहाँ एक गाइड है : ब्लॉग क्या होता है ? और Blogging कैसे करते है ?

दोस्तों क्रिकेट ब्लॉग बनाने की बात तो हम कर रहे है लेकिन इसको कैसे सफल बनाया जाये और पैसा कमाया जाये इसके बारे में भी हमें पहले जान लेना चाहिए। तो आइये सबसे पहले हम जानते है की किस तरह से इसकी शुरुआत करे।  

KL rahul during IPL vs CSK
Image : espncricinfo.com

ब्लॉग शुरू करने से पहले अच्छे से रिसर्च करे 

दोस्तों जब भी हम किसी टॉपिक पर ब्लॉग बनाने के बारे में सोचे तो सबसे पहले उसके बारे में अच्छे से रिसर्च जरूर करे। जैसे की उस टॉपिक पर कितने लोग सर्च करते है या फिर उस टॉपिक पर पहले से कितने ब्लॉग है? इस विषय से जुड़े कौन कौन सी जानकारिया है जो किसी ब्लॉग पर नहीं है। 

अगर हम क्रिकेट की बात कर रहे है  तो ये बात किसी से छुपी नहीं है की इंडिया में क्रिकेट की दीवानगी लोगो में किस कदर है। एक बात तो क्लियर है की क्रिकेट के बारे में बहुत ज्यादा लोग सर्च करते है। बस हमें ये देखना है की कौन से कंटेंट अभी फ्रेश है जो हम लोगो के लिए अपने ब्लॉग पर पब्लिश कर सकते है। 

अगर आपके ब्लॉग पर फ्रेश आर्टिकल होगा तब ही गूगल के नजर में आपका ब्लॉग आएगा। और फिर धीरे धीरे आपका ब्लॉग सर्च रिजल्ट में आने लगेगा और इस तरह से एकदिन आपका ब्लॉग पॉपुलर हो जायेगा। 

कॉपी पेस्ट करने से बचे  

दोस्तों आप चाहे किसी भी टॉपिक पर ब्लॉग कर रहे है आपको किसी का आर्टिकल कपीय करने से बचना चाहिए। क्योकि अगर आपका खुद का आर्टिकल नहीं होगा तो आप ब्लॉग्गिंग में जयादा दिन टिक नहीं पाएंगे। 

हमने बहुत लोगो को देखा है की ये सोचते है की किसी का ब्लॉग कॉपी करके हम पैसे कमाने लग जायेंगे। लेकिन ये सोच बिलकुल गलत है , जितने लोग ब्लॉग्गिंग में सफल है सबने अपने खुद की म्हणत से काम किया है और सफलता हासिल की है।  

LSG vs CSK IPL 2024
Image : ESPN Cricinfo

हर मैच को फॉलो करे 

दोस्तों अगर अपने क्रिकेट ब्लॉग बना लिया है तो ये टाइम आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योकि इस समय आईपीएल चल रहा है। ऐसे में हर मैच को आपको फॉलो करना चाहिए इसमें से ढेर सारा कंटेंट आपको मिल जायेगा जो आप अपने ब्लॉग पर पब्लिश कर सकते है।

जब भी मैच होता है तो कई तरह विवाद भी उसमे जरूर होते है खासकर आईपीएल में तो बहुत ऐसा देखने को मिलता है की मैच में विवाद होता रहता है। 

कभी वाइट बॉल को लेकर कभी खिलाड़ियों के बीच बात विवाद हो जाता है। ऐसे में इस तरह के सोनेटेन्ट पर आर्टिकल बनाने से बहुत जल्दी आपका ब्लॉग रैंक हो सकता है क्योकि इस तरह के कथा बिलकुल फ्रेश होते है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top