बहुत सारे नए bloggers को Google में अपने आर्टिकल को इंडेक्स कराने में सबसे ज्यादा परेशानी होती है
लेकिन कई बार यही Google Indexed आर्टिकल हमें Google Search से हटाना पड़ता है
ऐसा क्यों करना पड़ता है आपको आगे पता चल जायेगा की आखिर ये ब्लॉग पे क्या नुकसान करता है
अगर आपने अपने ब्लॉग के किसी पोस्ट को डिलीट कर दिया है वर वो ब्लॉग अभी भी गूगल में इंडेक्स कर रहा है
अगर कोई यूजर गूगल सर्च में उस लिंक पे क्लिक करता है तो उसे 404 error आएगा, और यूजर का एक्सपीरियंस ख़राब होगा
इसलिए आपको उन आर्टिकल को गूगल इंडेक्स से हटाना जरुरी होता है जो आपके ब्लॉग पर वर्तमान में नहीं है
ऐसे indexed पोस्ट को हटाने के लिए आपको "All 404 Redirect to Home" इस plugin को इनस्टॉल करके सेटअप कर लेना है
ऐसे में ये प्लगइन आपके सभी 404 URL को आटोमेटिक ब्लॉग के होम पेज पर redirect कर देगा
इसके बाद आपको अपने url को Google Index से हटाने के लिए आपको अपने Google Search Console लॉगिन करना है
वहा पर आपको लेफ्ट साइड में removals का ऑप्शन मिलेगा वहा क्लिक करते ही एक विंडो आएगी
उसमे सभी URL डालना है और नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना, कुछ समय के बाद आपका URL इंडेक्स से हट जायेगा