Nokia 3210 Makes Comeback with New Look | Nokia 3210 Latest Design
अगर आप उस ज़माने के है जब पहली बार मोबाइल फ़ोन इंडिया में नया नया आया था तो आप मोबाइल कंपनी नोकिआ के बारे में जरूर जानते होंगे। हां वही नोकिआ जिसके 3210 मॉडल ने खूब चर्चा बटोरी थी। अब आप सोच रहे होंगे की क्या वजह है की इतने समय बाद आज Nokia 3210 की चर्चा क्यों कर रहे है।
आपको बता दे की इसकी वजह बहुत खास है। दरअसल Nokia 3210 मॉडल की ये 25th एनिवर्सरी है इसलिए Nokia ने इस मोबाइल को नए अवतार में फिर से लांच किया है।
Nokia 3210 Makes Comeback with New Look
अब जब सबके पास बेहतरीन फीचर्स से लैश स्मार्टफोन सबसे हाथ में है , ऐसे में उन लोगो के लिए Nokia ने अपने इस बेहतरीन मॉडल को एक नए अवतार में लेकर आया है जो लोग सोशल मीडिया, इंटरनेट ब्राउज़िंग और एप्प से ब्रेक लेना चाहते है।
Nokia 3210 नए मॉडल में क्या क्या नया है
नोकिआ ने अपने 3210 मॉडल को लोगो के बीच एक नए अंदाज में फिर से लांच किया है। Nokia 3210 में बहुत सारी चीजे पहले जैसी है लेकिन इसमें कई सारे बदलाव भी हुए है। बात करे चेंज की तो इसबार ये मोबाइल 3 कलर (Scuba Blue, Grunge Black, and Y2K Gold) में उपलब्ध है।
इन्हे भी पढ़े : जून महीने में 15 हजार के अंदर मिल रहे है ये 7 धमाकेदार फ़ोन ! देखे सभी की लिस्ट और फीचर
1450 mAh की दमदार बैटरी
बात करे इसके बैटरी की तो इसमें 1450 mAh की दमदार बैटरी मिलेगी जिसकी वजह से आपको लगभग 10 घंटे का टॉक टाइम मिलता है। नोकिआ के इस नए अवतार वाले मोबाइल में पिछली बार की तरह snake game उपलब्ध है।
साथ ही साथ इस mobile में 2MP का कैमरा और flash torch लाइट दिया हुआ है। इसके अलावा इसमें आपको Preloaded UPI Application दिया गया है, जो की National Payments Corporation of India एप्रूव्ड है।
इन्हे भी पढ़े : 50 MP के जबरजस्त कैमरा क्वालिटी के साथ भारत में तहलका मचाने के लिए तैयार है VIVO का ये स्मार्टफोन !
YouTube App और YouTube Music का एक्सेस
जैसा की अब हर जगह इंटरनेट की पहुंच हो गयी है इसलिए Nokia ने इस मोबाइल में YouTube App और YouTube Music भी उपलब्ध करा दिया है। इस मोबाइल में YouTube के होने से आप अपना पसंदीदा गाना भी सुन सकेंगे।
FAQ’s | अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
क्या नोकिया 3210 में कैमरा है ?
जी हा दोस्तों नोकिआ 3210 के नए मॉडल में 2MP का कैमरा दिया गया है
नोकिया 3210 की बैटरी लाइफ कितनी है ?
नोकिया 3210 की बैटरी लाइफ एकबार फुल चार्ज करने के बाद 10 घंटे तक चल सकती है
नोकिया 3210 की कीमत क्या है?
नोकिया 3210 की कीमत अभी लगभग 7999 रुपये है।
मै इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। इस ब्लॉग को बनाने का मेरा उद्देश्य है की, बहुत से पाठक जो हिंदी में पढ़ना पसंद करते है उनके लिए लेटेस्ट और सटीक जानकारी हिंदी में उन तक पहुँचाना जिससे की हमारे हिंदी पाठक सभी नयी जानकारी से अपडेट रहे। हमेशा कुछ नया सीखिए, हमसे जुड़े रहने के लिए Facebook and Instagram पर फॉलो करे।
धन्यवाद !!
Pingback: Samsung Galaxy Z Fold 6 vs Galaxy Z Flip 6 | AI से लैश इस फ़ोन की इतनी है कीमत
Pingback: Redmi K70 5G Features in Hindi | Redmi ने लांच कर दिया 5500 mAh बैटरी वाला फ़ोन