आईएएस टीना डाबी | टीना डाबी पहुंची राजस्थान डेजर्ट फेस्टिवल फोटो हुयी वायरल | IAS Tina Dabi Viral Photos
आईएएस टीना डाबी अपने काम को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती है। सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोविंग है, और उनके फैंस अक्सर तस्वीरें शेयर करते रहते है। हाल ही में आईएएस टीना डाबी ने राजस्थान के डेजर्ट फेस्टिवल में पहुंची जहा उनका शादगी भरा अंदाज लोगो को खूब पसंद आ रहा है।
आईएएस टॉपर टीना डाबी राजस्थान कैडर की अधिकारी है। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग राजस्थान के जैसलमेर जिले में कलेक्टर के पद पर है। टीना डाबी अपने जिले में काफी सक्रीय रहती है अक्सर उनके फोटो किसी न किसी कार्यक्रम में देखने को मिल जाती है।
टीना डाबी पहुंची राजस्थान डेजर्ट फेस्टिवल
हाल ही में टीना डाबी ने राजस्थान डेजर्ट फेस्टिवल में पहुंचकर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए थे , और हो भी क्यों न जिले की कलेक्टर साहिबा जो आयी थी। इस दौरान टीना डाबी का सादगी भरा अंदाज लोगो ने खूब पसंद किया।
अक्सर आपने देखा होगा की बड़े अधिकारी अलग ही अंदाज में होते है। लेकिन आईएएस टीना डाबी ने इतने शादगी भरे अंदाज में पहुंचकर लोगो का दिल जीत लिया।
टीना डाबी भले ही एक जिले की आईएएस अधिकारी हो लेकिन उनकी फैन फॉलोविंग किसी सेलेब्रटी से काम नहीं है। सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोविंग है। अकेले इंस्टाग्राम पर ही इनके 16 लाख से ज्यादा follower है।
ये भी पढ़े : कबाड़ी वाले का कमाल ! शार्क टैंक में आईडिया बेचकर दिल्ली के लड़के ने उठा ली बड़ी फंडिंग
बच्चो को बांटे चॉकलेट
टीना डाबी ने कार्यक्रम के दौरान बच्चो को चॉकलेट भी बाटे और इस दौरान बच्चो के साथ खूब एन्जॉय किया।इसके साथ साथ उन्होंने बच्चो का मनोबल भी बढ़ाया।
आईएएस टीना डाबी ने कबड्डी प्रतियोगिता में भी सिरकत किया और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। कबड्डी प्रतियोगिता खेलने वाले खिलाडी टीना डाबी को वहा देखकर बेहद खुश हुए। आपको बता दे की डेजर्ट फेस्टिवल राजस्थान में आयोजित होता है और यह बहुत ही खास होता है।
क्योकि यहाँ तरह तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है। डेजर्ट फेस्टिवल में देश दुनिया से लोग आते है और राजस्थान की संस्कृति को करीब से जानते है। यहाँ तरह तरह की परम्परागत कलाओ का प्रदर्शन होता है।
आईएएस टीना डाबी ने इस दौरान कलाकारों का भी उत्साह बढ़ाया। इस दौरान इन्होने वहा ऊंट प्रतियोगिता में भी सिरकत की। एक कलाकार ने आईएएस टीना डाबी की खूबसूरत पेंटिंग बनायीं थी जिसको देखकर टीना बेहद खुश हुयी।
हर साल फ़रवरी महीने में आयोजित होता है डेजर्ट फेस्टिवल
राजस्थान का डेजर्ट फेस्टिवल हर साल फ़रवरी महीने में जैसलमेर के थार रेगिस्तान में आयोजित किया जाता है। इसबार 2023 में इसका आयोजन 3 फ़रवरी से लेकर 5 फ़रवरी तक आयोजित किया गया था। यह उत्सव जैसलमेर शहर से लगभग 42 किलोमीटर दूर सैम ड्यून्स में होता है।
ये भी पढ़े : जानिए कौन है वो DM जिन्होंने ऑन द स्पॉट प्रिंसिपल को कर दिया था ससपेंड। IAS Mayur Dixit Success Story in Hindi
ये भी पढ़े : गूगल का फुल फॉर्म क्या है ? इसके अलावा जानिए इन सभी फेमस शब्दों का पूरा नाम
ये भी पढ़े : IAS Tina Dabi Biography in Hindi | जानिए कैसे पहली बार में ही टॉप किया आईएएस की परीक्षा
मै इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। इस ब्लॉग को बनाने का मेरा उद्देश्य है की, बहुत से पाठक जो हिंदी में पढ़ना पसंद करते है उनके लिए लेटेस्ट और सटीक जानकारी हिंदी में उन तक पहुँचाना जिससे की हमारे हिंदी पाठक सभी नयी जानकारी से अपडेट रहे। हमेशा कुछ नया सीखिए, हमसे जुड़े रहने के लिए Facebook and Instagram पर फॉलो करे।
धन्यवाद !!
Pingback: IAS Mayur Dixit Success Story in Hindi
Pingback: IAS Success Story in Hindi | सामान ढोने वाला कुली बना आईएएस
Aap ka ka blog padh ke bhaut acha lga
Thank you so much Aapke feedback ke liye . Latest update pane ke liye newsletter ko bhi subscribe kijiye