Nokia MINIMA 2100 Mini 5G Specification: मोबाइल फ़ोन की दुनिया में एक से बढ़कर एक दमदार मोबाइल फ़ोन मार्किट में लांच हो रहे है। और अब Nokia भी इसमें अपना एक छोटू स्मार्टफोन लेकर आ गया है जिसकी कैमरा क्वालिटी और बैटरी दमदार है। लेकिन यह फ़ोन अभी इंडिया में लांच नहीं हुआ है। नोकिआ कस्टमर को उम्मीद है जल्द ही इसे इंडिया में लॉन्च किया जायेगा।
Nokia MINIMA 2100 Mini 5G Specification
अगर आपभी एक नया स्मार्टफोन लेने के लिए सोच रहे है तो आप के लिए खुसखबरी है। क्योकि नोकिया के नए लांच होने वाले फ़ोन में कैमरा क्वालिटी बढ़िया मिल रहा है। आपको बता दे इस 5G स्मार्ट फ़ोन में 100 MP का कैमरा मिलने वाला है। वही बैटरी भी 4100 mAh की मिलने वाली है।
दोस्तों जिस मोबाइल के बारे में हम बात कर रहे है वो है Nokia MINIMA 2100 Mini 5G, इस फ़ोन में क्या क्या फीचर मिलने वाला है उसके बारे में डिटेल जानकारी यहाँ आपको मिलने वाली है। इस फ़ोन के फीचर के बारे में सबकुछ जानकरी आपके साथ शेयर करने वाले है जैसे इसके स्पेसिफिकेशन (Nokia MINIMA 2100 Mini 5G Specification), बैटरी (Nokia MINIMA 2100 Mini 5G Battery), कैमरा (Nokia MINIMA 2100 Mini 5G Camera) क्वालिटी और डिस्प्लै आदि।
इन्हे भी पढ़े: भारतीय बाजार में Nokia 3210 की धमाकेदार वापसी ! YouTube म्यूजिक से लैश नए अवतार में देखकर यादें हो जाएँगी ताज़ा
नोकिआ पर ट्रस्ट करने वाले कस्टमर को बेसब्री से इस फ़ोन का इंतजार है की कब यह फ़ोन दुकानों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस फ़ोन के प्राइस के बात करे तो वो भी आपके बजट में होने वाला है। इस फ़ोन में आपको कई वेरिएंट मिलने वाले है और इसी लिए उनके प्राइस भी अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से होगा।
Nokia MINIMA 2100 Mini 5G Camera
स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा जरुरी होता है उसका कैमरा, क्योकि मोबाइल में अगर कैमरा क्वालिटी अच्छा न हो तो अक्सर शादी पार्टी या किसी अन्य फंक्शन में मजा किरकिरा हो जाता है। अगर आप भी फ़ोन के कैमरा को लेकर ज्यादा उत्सुक है तो आपके लिए अच्छी खबर है। नोकिआ के इस मोबाइल में आपको 100 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलने वाला है। इसके साथ ही इसका सेल्फी कैमरा भी 16 MP का मिल सकता है।
Nokia MINIMA 2100 Mini 5G Display
नोकिआ के इस मिनी स्मार्टफोन का डिस्प्ले भी काफी अच्छा है, क्योकि इसमें कीबोर्ड भी दिया गया है जिसकी हेल्प से हम नंबर डायल कर सकते है। इस फ़ोन में 4.6 इंच का सुपर एमोल्ड डिस्प्ले मिलने वाला है। नोकिआ के फ़ोन में वैसे क्वालिटी अच्छी होती है इसलिए डिस्प्ले के मामले में भी आपको चिंता करने कि कोई बात नहीं है।
Nokia MINIMA 2100 Mini 5G Battery
अब बात करे Nokia MINIMA 2100 Mini 5G Battery कि तो इसमें भी नोकिआ ने खास ध्यान रखा है और 4100 mAh कि दमदार बैटरी मिलने वाली है। साथ ही फ़ोन को फ़ास्ट चार्जिंग के लिए 30 watt का चार्जर भी मिलने वाला है। इस फ़ोन को एकबार फुल चार्ज करने के बाद लगभग 3 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फ़ोन को चार्ज करने के जयादा समय नहीं लगने वाला है ऐसे में अगर कही आपको जाना है तो जल्दी से फ़ोन चार्ज कर सकते है।
Nokia MINIMA 2100 Mini 5G Processor
नोकिआ के इस छोटू 5G स्मार्टफोन में प्रोसेसर कि बात करे तो ये स्नैपड्रेगन 888 प्लस से लैश है और Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। मोबाइल में ऑपरेटिंग सिस्टम और RAM अच्छा हो तो हमें Gamming वाले App भी आसानी से इस्तेमाल कर पाते है। क्योकि इसमें ऑपरेशन सिस्टम का बहुत बड़ा रोल होता है।
Nokia MINIMA 2100 Mini 5G Price
अब इस MINI 5G स्मार्टफोन (Nokia MINIMA 2100 Mini 5G Specification) के बारे में हमने सभी जानकारी हासिल करने के बाद इसके प्राइस के बारे में भी आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर नोकिआ के खूबसूरत से दिखने वाले इस छोटू 5G स्मार्टफोन कि प्राइस क्या होगी ? तो आपको बता दे कि इस फ़ोन में कई वैरिएंट आने वाले है इसलिए उनका प्राइस भी अलग अलग हो सकता है।
वैसे इस फ़ोन का अनुमानित प्राइस 15000 के आसपास हो सकता है। वैसे अगर आप इस मोबाइल को ऑनलाइन खरीदते है तो आपको कुछ खास डिस्काउंट भी मिल सकता है और इसतरह आप इस MINI स्मार्टफोन को सस्ते में खरीद सकेंगे।
इन्हे भी पढ़े: Jio New 5G Smartphone: JIO लेकर आ रहा है 108 मेगापिक्सल कैमरा वाला शानदार स्मार्टफोन ! कीमत सुनकर भूल जाओगे OPPO और VIVO
मै इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। इस ब्लॉग को बनाने का मेरा उद्देश्य है की, बहुत से पाठक जो हिंदी में पढ़ना पसंद करते है उनके लिए लेटेस्ट और सटीक जानकारी हिंदी में उन तक पहुँचाना जिससे की हमारे हिंदी पाठक सभी नयी जानकारी से अपडेट रहे। हमेशा कुछ नया सीखिए, हमसे जुड़े रहने के लिए Facebook and Instagram पर फॉलो करे।
धन्यवाद !!