Nothing Phone (2a) का फाडू मोबाइल एक नए अवतार के साथ हो गया लांच ! पहली सेल में यहाँ से मिल रहा है 4000 रुपये तक डिस्काउंट

Nothing Phone 2a Blue Edition Feature in Hindi | Nothing Phone (2a) Blue Edition Launch Date in India | Nothing Phone (2a) Blue Edition Price

स्मार्ट फ़ोन Lovers के लिए इंडिया में एक और फाडू मोबाइल फ़ोन लांच हो गया है और मई के शुरुआत में ही इसकी पहली सेल भी शुरू हो जाएगी। फ्लिपकार्ट पर होने वाले इसके पहले सेल में आपको अच्छा खासा डिस्काउंट मिलने वाला है। ये कौन सा फ़ोन है और कितना डिस्काउंट इसपे मिलने वाला है ये सब कुछ आपको बताने वाला हूँ। 

दोस्तों मै बात कर रहा हूँ Nothing Phone (2a) के बारे में ! कंपनी ने इसके नए एडिशन (अवतार ) को इंडियन मार्किट में लांच कर दिया है। इस नए फ़ोन का नाम है Nothing Phone (2a)  Blue Edition, इसमें आपको कई शानदार फीचर्स (Nothing Phone 2a Blue Edition Feature in Hindi) मिलने वाला है। 

Nothing Phone 2a Blue Edition Feature in Hindi
Image Credit : Instagram

अब बात करे इस फ़ोन के पहले सेल की तो इसे पहली सेल में 2 मई से फ्लिपकार्ट पर शरू की जा रही है जिसमे आपको 4000 रुपये तक भारी डिस्काउंट मिल जायेगा। तो अगर आप भी नए फ़ोन लेने का सोच रहे है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढियेगा।

आपको इसके फीचर्स (Nothing Phone 2a Blue Edition Feature in Hindi) प्राइस से लेकर कैमरा तक सभी जानकारी मिलेगी।  

Nothing Phone 2a Blue Edition Feature in Hindi

अब आइये बात कर लेते है Nothing Phone के इस नए अवतार वाले फ़ोन के फीचर (Nothing Phone 2a Blue Edition Feature in Hindi) की। जैसा की इसके नाम में ही ब्लू है तो आपको बता दे की इस फ़ोन का कलर ब्लू है। बैक साइड से इस फ़ोन को देखने पर इसका डिज़ाइन बहुत ही शानदार लुक में दिखा रहा है।

Nothing Phone 2a Blue Edition Price 
Image Credit : Instagram

इन्हे भी पढ़े : 50 MP के जबरजस्त कैमरा क्वालिटी के साथ भारत में तहलका मचाने के लिए तैयार है VIVO का ये स्मार्टफोन ! जाने कितनी होगी कीमत

बैक साइड में इस फ़ोन का कैमरा एक सर्किल एरिया के अंदर दिया गया है और उसके चारो तरफ से LED लगी है। कैमरा क्वालिटी और इसके अंदर बैटरी भी दमदार है।

वैसे दोस्तों Nothing के फ़ोन में कैमरा कॉलिटी काफी शानदार रहता है और इस फ़ोन में भी आपको उम्मीद के मुताबित धाकड़ कैमरा मिलेगा। आइये आगे इस फ़ोन के डिटेल स्पेसिफिकेशन की बात कर लेते है , और साथ ही साथ इसके प्राइस के बारे में भी जानेंगे।

Nothing Phone 2a Blue Edition Price 

Nothing Phone 2a Blue Edition को अब फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है। 2 जुलाई से लगने वाले सेल में कुछ खास शर्तो के साथ आपको 4000 रुपये तक डिस्काउंट भी मिल जायेगा। प्राइस की बात करे तो 128 GB स्टोरेज वाले फ़ोन की कीमत इस समय 25999 रुपये है। 

वही अगर आपको इससे थोड़ा बेहतर स्पेसिफिकेशन चाहिए तो 12 GB RAM और 256 GB स्टोरेज मॉडल वाले फ़ोन को आप 29,999 रुपये में आप घर ले जा सकते है। आपको बता दे की इस फ़ोन के सिर्फ कलर की वजह से कीमत थोड़ी ज्यादा है बाकी सब configuration Black और White वाले फ़ोन के जैसा ही है। 

इन्हे भी पढ़े : सैमसंग ने लांच किया HD क्वालिटी कैमरा वाला ये धांसू फ़ोन ! One plus जैसे मोबाइल फ़ोन को दे रहा कड़ी टक्कर

Nothing Phone 2a Blue Edition Camera 

Nothing Phone 2a में आपको बैक साइड में दो कैमरा मिलता है। पहला मैन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है जिसमे अच्छी फोटो क्लीक किया जा सकता है। इसके अलावा एक 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है जिससे की आप ज्यादा लोगो की फोटो ले सकते है। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

Nothing phone 2a camera quality

Nothing Phone 2a Display

नथिंग फ़ोन 2a Blue एडिशन में आपको 6 , 7 इंच का HD+ OLED Flexible AMOLED डिस्प्ले मिलने वाला है। बात करे इसके स्क्रीन प्रोटेक्शन की इसके लिए Corning Gorilla Glass 5 दिया हुआ है। इसके साथ ही Users को  120 Hz का रिफ्रेश रेट भी मिलेगा।

Nothing Phone 2a Battery & Processor

आइये अब जान लेते है की नथिंग के इस फ़ोन के बैटरी पावर और प्रोसेसर के बारे में। इस फ़ोन में आपको 5000 mAh की दमदार बैटरी मिलेगी । फ़ोन के साथ आपको चार्जर नहीं मिलेगा सिर्फ इसमें C टाइप केबल ही दिया जा रहा है।

nothing phone 2a blue edition processor

इन्हे भी पढ़े : Chat GPT क्या है ? क्या सच में गूगल को टक्कर दे पायेगा यह Chat GPT?

बात करे इसके प्रोसेसर की तो इसमें MediaTek Dimensity 7200 Pro 4nm का प्रोसेसर है। नथिंग के इस फ़ोन में Android 14 version के साथ Nothing OS 2,5 सॉफ्टवेयर पर काम करता है।

Nothing Phone 2a : Connectivity and Network

Network Compatibility

  • Dual SIM Capabilities
  • 5G,4G,3G,2G and LTE Support

Other Connectivity Features

  •  Bluetooth and Wi-Fi
  • Wi-Fi Hotspot
  •  NFC and GPS

Nothing Phone 2a Specifications

Display6.7-inch FHD + OLED Flexible AMOLED Display
Camera50MP (OIS) + 50MP | 32MP Front Camera
Battery5000 mAh
ProcessorDimensity 7200 Pro Processor
RAM & Storage 8/128, 12/256
ColorBlue
SIM TypeDual Sim
Operating SystemAndroid 14
Processor TypeDimensity 7200 Pro
Network Type5G, 4G, 3G, 2G

निष्कर्ष : Nothing Phone 2a Blue Edition

दोस्तों इस आर्टिकल में आपको Nothing Phone 2a Blue Edition के बारे में सभी जानकारी मिली जैसे की कैमरा क्वालिटी, बैटरी और प्रोसेसर सहित इसके प्राइस अदि सबके बारे में आपको जानने को मिला। उम्मीद है आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा होगा।

FAQ’s : अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q. क्या नथिंग फ़ोन 2a में OIS कैमरा है ?

Ans. बिलकुल Nothing Phone 2a 50 MP (OIS) कैमरा के साथ है और इसमें एक और 50 MP कैमरा है, साथ में 32 MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

Q. क्या Nothing Phone 2a blue edition भारत में लॉन्च हो गया है ?

Ans. जी हा Nothing Phone 2a blue edition 2 मई 2024 को इंडिया में में लांच हो चुका है।

Q. कौन सा बेहतर है, Nothing Phone 2 या 2a?

Ans. वैसे तो दोनों फ़ोन लगभग एक जैसे फीचर के है इसमें सिर्फ बैटरी पावर का अंतर है। Nothing Phone 2a में 5000 mAh की बैटरी है जबकि Nothing Phone 2 में 4700 mAh की बैटरी है।

Q. क्या नथिंग फ़ोन का कैमरा अच्छा है ?

Ans. नथिंग फ़ोन ब्लू एडिशन में आपको बेहतरीन कैमरा मिलता है। इसका मेन कैमरा कम लाइट में भी अच्छी फोटो क्लिक करने की छमता रखता है।

2 thoughts on “Nothing Phone (2a) का फाडू मोबाइल एक नए अवतार के साथ हो गया लांच ! पहली सेल में यहाँ से मिल रहा है 4000 रुपये तक डिस्काउंट”

  1. Pingback: Best 5G Phone List Under 15000 | Best Mobile Phones in June

  2. Pingback: Samsung Galaxy Z Fold 6 vs Galaxy Z Flip 6 | AI से लैश इस फ़ोन की इतनी है कीमत

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top