Redmi K70 5G Features in Hindi : दोस्तों स्मार्टफोन की दुनिया में एक से बढ़कर एक कई मोबाइल फ़ोन लांच हो रहे है। और जैसे एक से बढ़कर एक फ़ोन लांच हो रहे है वैसे ही मार्किट में खूब इसकी डिमांड भी है। अगर आपभी एक बढ़िया फ़ोन कम बजट में देख रहे है तो redmi आपके लिए एक धांसू फ़ोन लांच कर दिया है।
इस फ़ोन में आपको 5500 mAh की दमदार बैटरी है साथ ही साथ 24 GB RAM और 1TB तक स्टोरेज मिलने वाली है। बात करे इसके प्राइस की तो वो भी आपके बजट में आ जायेगा। अगर आप इस फ़ोन के बारे में और डिटेल कंकरी चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
Redmi K70 5G Features in Hindi
इस मोबाइल में आपको शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ साथ दमदार बैटरी भी मिलने वाली है। इस आर्टिकल में आपको Redmi Pro सीरीज के कई वेरिएंट के बारे में जानने को मिलेगा। इसलिए आप इस आर्टिकल को शुरू से अंता तक जरूर पढियेगा।
ज्यादातर इंडिया में लोग फ़ोन के कैमरा को ज्यादा तवज्जो देते है और जब भी फ़ोन खरीदने की सोच रहे होते है तो देखते है की इसमें कैमरा क्वालिटी कैसा है। तो आइये सबसे पहले जान लेते है की इसकी (Redmi K70 Pro) कैमरा क्वालिटी कैसी है।
Redmi K70 Pro 5G Camera
रेडमी के इस धाकड़ फ़ोन में आपको 50MP का मेन कैमरा देखने को मिल जाता है, इसके अलावा इस फ़ोन में दो और कैमरे दिए गए है जो की 50MP और 12MP के है। बात करे इसके सेल्फी कैमरा की तो Video कालिंग और सेल्फी के लिए 16 MP का कैमरा दिया गया है।
अगर इसके Redmi K70 5g फ़ोन की बात करे तो उसमे 50MP + 8MP + 2MP के तीन रियर कैमरे मिल जायेंगे। सेल्फी के लिए 16 MP का फ्रंट कैमरा इसमें भी देखने को मिल जाएगा।
इन्हे भी पढ़े : भारतीय बाजार में Nokia 3210 की धमाकेदार वापसी ! YouTube म्यूजिक से लैश नए अवतार में देखकर यादें हो जाएँगी ताज़ा
Redmi K70 Pro 5G Battery & Processor
जैसा की हमने पहले ही बताया की इस मोबाइल (Redmi K70 Pro 5G) में Battery जबरजस्त है तो बता दे की इस फ़ोन में आपको 5500 mAh की बेहतरीन बैटरी भी दिया गया है जो की 90 वाट फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। अगर Redmi K70 की बात करे तो उसमे 5000 mAh पावर की बैटरी है और वो 120 वाट फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Redmi के इस मोबाइल में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर दिया हुआ है। बात करे इसके डिस्प्ले की तो इसमें 6 , 67 इंच का डिस्प्लै मिलता है जो की 120 HZ का रेफरेंस रेट देता है।
इसके अलावा बात करे स्टोरेज और RAM इस मोबाइल में कितना है ? तो Redmi K70 Pro 5G में 24GB RAM दिया गया है जबकि इसकी स्टोरेज 1TB तक मिलता है। इसके अन्य version में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलता है जो की थोड़े कम प्राइस में आपको मिल जायेगा।
Redmi K70 Pro 5G Price in India
इस मोबाइल के बारे में सभी स्पेसिफिकेशन जानने के बाद अब आप जानना चाह रहे होंगे की इंडिया में इसका प्राइस क्या है। आपको बता दे इस मोबाइल का इंडिया में प्राइस लगभग 40 हजार रुपये तक हो सकती है।
Redmi K70 Pro 5G Specifications
Camera | 50MP |
Battery | 55000 mAh |
Color | Multicolor |
Storage | 1TB |
RAM | 24GB |
Processor | MediaTek Dimensity 9300+ |
मै इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। इस ब्लॉग को बनाने का मेरा उद्देश्य है की, बहुत से पाठक जो हिंदी में पढ़ना पसंद करते है उनके लिए लेटेस्ट और सटीक जानकारी हिंदी में उन तक पहुँचाना जिससे की हमारे हिंदी पाठक सभी नयी जानकारी से अपडेट रहे। हमेशा कुछ नया सीखिए, हमसे जुड़े रहने के लिए Facebook and Instagram पर फॉलो करे।
धन्यवाद !!
Pingback: Samsung Galaxy M05 Feature in Hindi | 6500 रुपये में मिल रहा है सैमसंग का ये धांसू मोबाइल
Pingback: Redmi A4 5G Specifications, Features & Price, Redmi A4 5G Launch Date in India