Samsung Galaxy M15 5G Price & Feature in Hindi

सैमसंग ने लांच किया HD क्वालिटी कैमरा वाला ये धांसू फ़ोन ! One plus जैसे मोबाइल फ़ोन को दे रहा कड़ी टक्कर

Samsung Galaxy M15 5G Price & Feature in Hindi | Samsung Galaxy M15 5G Camera Quality

दोस्तों आज के समय लोगों का रुझान स्मार्टफोन की तरफ बहुत ज्यादा बढ़ा है। इसी को देखते हुए स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां भी एक से एक शानदार फीचर वाले मोबाइल फोन लॉन्च कर रही हैं। अगर आप भी स्मार्टफोन में रुचि रखते हैं, तो यहां में आपको एक शानदार स्मार्टफोन के बारे में बताने वाला हूं जो कि अभी-अभी लॉन्च हुआ है।

Samsung Galaxy M15 5G Price & Feature in Hindi

भारत की सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च कर दिया है। Company ने सैमसंग गैलेक्सी M15 5G मॉडल को बाजार में उतारा है। यह मोबाइल फोन लोगों को अपने तरफ खूब आकर्षित कर रहा है।

Samsung Galaxy M15 5G Price & Feature in Hindi
Image : Instagram

यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है इसका पहला वेरिएंट 4 जीबी RAM और 128 जीबी स्टोरेज के साथ है। जबकि इसके दूसरे वेरिएंट में 6GB रैम और 128 GB का स्टोरेज इसमें मिल रहा है।

इन्हे भी पढ़े : डिजिलॉकर क्या है | डिजिलॉकर का उपयोग कैसे करे

सैमसंग के इस स्मार्ट फ़ोन (Samsung Galaxy M15 5G) के बारे में अगर आप डिटेल में जानकारी चाहते है तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े आपको इसके कैमरा क्वालिटी, डिस्प्लै, बैटरी और प्राइस आदि के बारे में सभी जानकारी मिलेगी। 

Samsung Galaxy M15 5G Camera 

आज के समय में मोबाइल फ़ोन में कैमरा क्वालिटी की इम्पोर्टेंस बहुत बढ़ गयी है। क्योकि चाहे आप बहार कही घूमने जाये , कोई शादी पार्टी या फंक्शन हो हर जगह सबसे पहले मोबाइल का कैमरा ही काम आता है। ऐसे में अगर फ़ोन का कैमरा अच्छा न हो तो शर्मिंदा होना पड़ता है। 

Samsung Galaxy M15 5G Camera 
Image : Samsung.com

Samsung Galaxy M15 5G में  दमदार कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन का जो मैं कैमरा है वो 50 मेगापिक्सल का दिया हुआ है इसके अलावा 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2 मेगापिक्सल का मैक्रोलेन्स दिया गया है। 

बात करे इसके फ्रंट कैमरा की तो सेल्फी लेने और वीडियो कॉल करने के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।  

Samsung Galaxy M15 5G Display 

सैमसंग के इस नए फ़ोन (Samsung Galaxy M15 5G) में शानदार डिज़ाइन और अच्छे कैमरा क्वालिटी के साथ साथ बेहतरीन डिस्प्लै भी दिया गया है। इसके डिस्प्लै में आपको 90hz का रिफ्रेश रेट मिल जाता है। साइज की बात करे तो ये फुल HD सुपर अमोल डिस्प्ले 6.5 इंच  में दिया गया है।  

Samsung Galaxy M15 5G Display 
Image : Instagram

इन्हे भी पढ़े : Google Play Pass क्या है | What is Google Play Pass in Hindi

Samsung Galaxy M15 5G Battery & Processor 

सैमसंग गैलेक्सी M15 5g में दमदार बैटरी आपको देखने को मिलेगी। इसमें आपको 6000 mAh की दमदार Battery मिलेगी साथ ही फ़ास्ट चार्जिंग के लिए 25 वाट का चार्जर भी मिलेगा। 

इसके अलावा अगर आप गेमिंग करना चाहते है तो इसमें मीडिया टेक dimensity 6100 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें आप पाबजी और फ्री फायर जैसे गेम आराम से खेल सकते है। 

Samsung Galaxy M15 5G Price   

अब आपने इस मोबाइल के सभी फीचर्स जान लिए और अब जानना चाहेंगे की Samsung Galaxy M15 5G की प्राइस क्या है? तो आपको बता दे इस समय अमेज़न पर इसके (Samsung Galaxy M15 5G Price & Feature in Hindi) 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मोबाइल की कीमत 13,299 / – रुपये है। वही 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला फोन 14,799 / – रुपये में मिल जायेगा। 

Samsung Galaxy M15 5G Color Option 

सैमसंग के इस नए मोबाइल में अभी तक तीन कलर उपलब्ध है। ब्लू कलर , Stone Gray और Celestial Blue इन तीन कलर में जो भी आपका पसंदीदा कलर है उसे खरीद सकते है।

Samsung Galaxy M15 5G Color Option 
Image : Samsung.com

Samsung Galaxy M15 5G Specifications

Camera50 MP Main Camera, 5 MP Ultra Wide Camera, 2 MP Macro Camera, 13 MP Selfi Camera
Battery6000 mAh
ProcessorOcta-core Processor
Display6.5-inch FHD+ Super AMOLED display
ColorsLight Blue, Dark Blue, Gray
SensorsFingerprint (side-mounted), accelerometer, gyro, compass
Virtual proximity sensing
WLANWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-Fi Direct
Operating SystemAndroid 14, One UI 6
NetworkGSM / HSPA / LTE / 5G
Bluetooth5.3, A2DP, LE

3 thoughts on “सैमसंग ने लांच किया HD क्वालिटी कैमरा वाला ये धांसू फ़ोन ! One plus जैसे मोबाइल फ़ोन को दे रहा कड़ी टक्कर”

  1. Pingback: VIVO v30e 5g Price in India | भारत में तहलका मचाने के लिए तैयार है VIVO का ये स्मार्टफोन

  2. Pingback: Nothing Phone 2a Blue Edition Feature in Hindi | Nothing Phone 2a Discount Offers

  3. Pingback: Best 5G Phone List Under 15000 | Best Mobile Phones in June

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *