Samsung Galaxy Z Fold 6 vs Galaxy Z Flip 6 | Samsung Galaxy Z Fold 6 Price, Feature & Specifications in Hindi
दोस्तों अगर आप भी प्रीमियम क्वालिटी का स्मर्टफ़ोने रखना पसंद करते हो तो आपके लिए सैमसंग के दो दमदार फ़ोन इंडिया में लांच हो चुके है। इस फ़ोन में आपको बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के साथ साथ कई ऐसे फीचर मिलने वाला है। सैमसंग ने अभी इसी महीने 10 जुलाई को Samsung Galaxy Z Fold और Galaxy Z Flip 6 लांच किया है।
सैमसंग के इन दोनों ही फ़ोन में आपको AI फीचर का एक्सेस मिलने वाला है। अब आपके मन में ये सवाल भी आ रहा होगा की इन दोनों फ़ोन (Samsung Galaxy Z Fold 6 vs Galaxy Z Flip 6) में कौन सा फ़ोन हमें लेना चाहिए ? इसके प्राइज फीचर और सभी Specifications के बारे में आपको यहाँ बताने वाला हूँ।
Samsung Galaxy Z Fold 6 vs Galaxy Z Flip 6
आइये अब जानते है की सैमसंग के इन दोनों फ़ोन (Samsung Galaxy Z Fold 6 vs Galaxy Z Flip 6) में कौन सा स्मार्टफोन आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है ? तो मैं आपको बता दू की क्वालिटी और इनके फीचर की बात करे तो दोनों ही फ़ोन अपने आप में जबरजस्त फीचर से लैश है।
दोनों ही फ़ोन में आपको AI फीचर मिलेगा। देखा जाये तो फ़ोन खरीदने के मामले में हर किसी की अपनी खुद की पसंद होती है। किसी को फ़ोन में कैमरा क्वालिटी ज्यादा मैटर करता है वही किसी को उसके लुक और कलर ज्यादा पसंद आते है।
इन्हे भी पढ़े : 50 MP के जबरजस्त कैमरा क्वालिटी के साथ भारत में तहलका मचाने के लिए तैयार है VIVO का ये स्मार्टफोन ! जाने कितनी होगी कीमत
यहाँ आपको दोनों ही फ़ोन के सभी फीचर और specifications यहाँ बताने वाला हूँ। ये आपको ऊपर छोड़ता हूँ की कौन सा फ़ोन आपके लिए बेस्ट है ?
Samsung Galaxy Z Fold 6 Feature in Hindi
अब दोनों ही मोबाइल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को एक एक करके बताने वाला हूँ। सबसे पहले हम बात करेंगे Samsung Galaxy Z Fold 6 के बारे में जैसे इसके Specifications कैमरा प्राइज और डिस्प्ले इत्यादि।
Samsung Galaxy Z Fold 6 Camera Quality
सैमसंग गैलेक्सी Z fold 6 के बैक साइड में 3 कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमे 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी Camera साथ ही 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 10 MP का 3X ऑप्टिकल ज़ूम कैमरा और LED फ़्लैश लाइट दिया हुआ है।
इन्हे भी पढ़े : Nothing Phone (2a) का फाडू मोबाइल एक नए अवतार के साथ हो गया लांच !
Samsung Galaxy Z Fold 6 Display
डिस्प्ले की बात करे तो Samsung Galaxy Z Fold 6 में 7.6 इंच का Dynamic AMOLED डिस्प्ले मिलता है। साथ ही इसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। और इसके कवर स्क्रीन पर 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।
Samsung Galaxy Z Fold 6 Battery & processor
Galaxy Z Fold में 4400 mAh की दमदार बैटरी दिया गया है जो की 25 वाट का वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसमें आपको फ़ास्ट वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन भी दिया गया है। बात करे प्रोसेसर की तो ये Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है। ये फ़ोन Android 14 version पर बेस्ड है।
Samsung Galaxy Z Fold 6 Color Options
Galaxy Z फोल्ड 6 को आप तीन अलग कलर में खरीद सकते है। इस फ़ोन को अभी Silver Shadow , Navy Blue और Pink 3 कलर में किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से खरीद सकते है। वही क्राफ्टेड ब्लैक, वॉइट और पीच कलर का ऑप्शन सिर्फ सैमसंग की ऑफिसियल वेबसाइट पर ही उपलब्ध है।
इन्हे भी पढ़े : जून महीने में 15 हजार के अंदर मिल रहे है ये 7 धमाकेदार फ़ोन ! देखे सभी की लिस्ट और फीचर
Samsung Galaxy Z Fold 6 Price in India
सैमसंग गैलेक्सी के दोनों फ़ोन अलग अलग वेरिएशन में ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर मिल जायेंगे। हालाँकि इसकी डिलीवरी 24 जुलाई के बाद ही मिल पायेगी क्योकि स्टॉक अभी उपलब्ध नहीं है। Galaxy Z Fold 6 के 12GB RAM + 256GB की कीमत 1,64,999 रुपये है और 512 GB स्टोरेज वाले फ़ोन की कीमत 1,76,999 रुपये है।
Samsung Galaxy Z Fold 6 Launch Date in India
सैमसंग के दोनों ही मोबाइल Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 को इंडिया में 10 जुलाई को लांच कर दिया गया है। हालाँकि बिक्री के लिए ये फ़ोन 24 जुलाई से उपलब्ध हो पाएंगे। लेकिन प्री बुकिंग के लिए ये फ़ोन अभी से उपलब्ध है।
Samsung Galaxy Z Fold 6 Specifications
Feature | Specification |
Display | 7.6 Inch Dynamic AMOLED Display |
Battery | 4400 mAh |
Processor | Snapdragon 8 Gen 3 Processor |
RAM | 12 GB |
Storage | 256GB, 512GB |
Front Camera | 50MP+12MP Wide Angle Camera +10 MP 3X Optical Zoom |
Rear Camera | 10MP |
Operating System | Android 14 |
Color | Silver Shadow, Navy Blue, Pink |
Connectivity | 5G, 4G LTE, 3G, 2G, GPRS |
Samsung Galaxy Z Flip 6 Feature in Hindi
Galaxy Z Fold के सभी फीचर के बारे में आपने जान लिया! आइये अब जानते है Samsung Galaxy Z Flip 6 के बारे में सभी जानकारी जैसे Galaxy Z Flip 6 Price, Feature, कैमरा, बैटरी पावर आदि।
Samsung Galaxy Z Flip 6 Camera
सैमसंग के इस फ़ोन (Samsung Galaxy Z Flip 6) में आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है साथ ही 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल का एक और कैमरा मिलता है। सेल्फी कैमरा इस फ़ोन में 10 मेगापिक्सल का दिया हुआ है।
Samsung Galaxy Z Flip 6 Display
डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.7 इंच का Dynamic AMOLED 2x डिस्प्ले मिलता है। इस फ़ोन (Samsung Galaxy Z Flip 6) में Flex window का सपोर्ट है और डिस्प्ले एरिया पहले वाले फ़ोन से थोड़ा बड़ा है। कलर की बात करे तो इसमें Blue, Yellow, Silver और Yellow 4 कलर में उपलब्ध है। इसमें डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass Victus 2 भी दिया गया है।
इन्हे भी पढ़े : भारतीय बाजार में Nokia 3210 की धमाकेदार वापसी ! YouTube म्यूजिक से लैश नए अवतार में देखकर यादें हो जाएँगी ताज़ा
Samsung Galaxy Z Flip 6 Battery & Processor
Samsung Galaxy Z Flip 6 में 4000 mAh की दमदार बैटरी है। और इसमें Octa Core Snapdragon 8 Gen 3 Processor उपलब्ध है। ये फ़ोन Android 14 version पर आधारित है।
Samsung Galaxy Z Flip 6 Price
सैमसंग गैलेक्सी Z Flip 6 की कीमत की बात करे तो फ्लिपकार्ट पर प्रीबुकिंग में ये फ़ोन 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ 1,09,999 रुपये में मिल रहा है। वही अगर आप 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वाले फ़ोन की कीमत 1,21,999 रुपये है।
मै इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। इस ब्लॉग को बनाने का मेरा उद्देश्य है की, बहुत से पाठक जो हिंदी में पढ़ना पसंद करते है उनके लिए लेटेस्ट और सटीक जानकारी हिंदी में उन तक पहुँचाना जिससे की हमारे हिंदी पाठक सभी नयी जानकारी से अपडेट रहे। हमेशा कुछ नया सीखिए, हमसे जुड़े रहने के लिए Facebook and Instagram पर फॉलो करे।
धन्यवाद !!
Pingback: Redmi K70 5G Features in Hindi | Redmi ने लांच कर दिया 5500 mAh बैटरी वाला फ़ोन
Pingback: Samsung Galaxy M05 Feature in Hindi | 6500 रुपये में मिल रहा है सैमसंग का ये धांसू मोबाइल
Pingback: Redmi A4 5G Specifications, Features & Price, Redmi A4 5G Launch Date in India