MBA चाय वाला के बारे में तो आपने सुना ही होगा , अभी तक कुल 150 से ज्यादा आउटलेट है उनके
प्रफुल बिल्लोरे MBA चायवाला के CEO और Founder है , हालाँकि उनका यहाँ तक सफर आसान नहीं था
उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर खुद की पहचान बनायीं और आज करोड़ो का बिज़नेस है
MBA चायवाला के बाद आजकल B Tech चाय वाला काफी चर्चा में है
B Tech चायवाला की शुरुआत मालदा के दो इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स आलमगीर खान और राहुल अली ने की थी
इनका भी सपना है की एकदिन इस चाय के बिज़नेस को पुरे देश में बढ़ाना है और एक ब्रांड बनाना है
दोनों ही गनी खान चौधरी इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग के छात्र रहे है
इनकी दुकान पर मालदा शहर के काफी लोग चाय की चुस्की लेने आते है
राहुल और आलमगीर दोनों खुद ही लोगो को चाय बनाकर परोसते है
More Story
Scribbled Arrow
Click Here