ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में कैसे सबमिट करे 

अगर आप भी एक नए ब्लॉगर है और अपना ब्लॉग सर्च कंसोल सबमिट नहीं किया

तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे है, क्योकि यह सर्च रिजल्ट में रैंक करने के लिए जरूरी होता है

सबसे पहले Google पर जाए और Type करे Google Search Console और Enter press करे

सबसे पहले number पर Google Search Console का लिंक आएगा उसपर क्लीक करे।

अब अगले स्टेप में Start Now बटन पर क्लिक करे। 

अब आपके सामने अपने ब्लॉग का domain name एंटर करने का Option आएगा। 

Domain Enter करने के बाद Continue पर क्लिक करे। अब आपको अपना Account वेरीफाई करवाना है।

दिए गए html फाइल को download करे और अपने सर्वर पर root folder में upload करे। इसके बाद वेरीफाई पर क्लिक करे। 

वेरीफाई पर क्लिक करते ही Ownership Verification Successful का मैसेज आ जायेगा। और अकाउंट वेरीफाई हो जायेगा

इस प्रोसेस को और डिटेल में जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक कर के देखे