कहते है अगर ईमानदारी से मेहनत किया जाये तो सफलता जरूर मिलती है

ऐसे ही एक आईएएस की स्टोरी यहाँ आपको बता रहे है ,जो बेहद मुश्किल समय में पढाई करके सफलता पाई

ये सक्सेस स्टोरी है राजस्थान के भरतपुर के बंध क्षेत्र के रहने वाली आईएएस दीपेश कुमारी का 

ये एक गरीब परिवार से आती है और इनके पिता गोविन्द  चाय , पकोड़े का ठेला लगाते है 

गोविन्द के पांच बच्चे है और वो अकेले कमाने वाले है लेकिन फिर भी उन्होंने मेहनत कर बच्चो को पढ़ाया 

दीपेश कुमारी बचपन से पढाई में अच्छी थी उन्होंने 10वी में 98%और 12वी में  89% अंक प्राप्त किये थे

इसके बाद इन्होने सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन के बाद IIT मुंबई से एम् टेक की पढाई पूरी की 

दीपेश का एकेडमिक रिकॉर्ड बहुत अच्छा था वो चाहती तो लाखो के पैकेज पर नौकरी मिल जाती 

लेकिन उनका सपना सिविल सर्विसेज में जाने का था और उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में सफलता पा लिया

उन्होंने 2021 के UPSC की परीक्षा में 93वी रैंक हासिल किया और आईएएस बनी

अगली स्टोरी के लिए

Scribbled Arrow