कहते है अगर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो सफलता जरूर मिलती है
आईएएस दिव्या तंवर एक उदाहरण है जिन्होंने बिना कोचिंग के लगातार दो बार UPSC की परीक्षा पास की
आज के समय में लड़किया भी लड़को से कही कम नहीं है , और इसे दिव्या तंवर ने कर के दिखाया है
आईएएस दिव्या तंवर एक बेहद ही गरीब परिवार से थी जिसके चलते वो UPSC के लिए कोचिंग नहीं ले पायी
लेकिन अपने ढृढ़ निश्चय और कठिन परिश्रम के दम पर उन्होंने लगातार 2 बार UPSC की परीक्षा पास करके IAS और IPS बनी
दिव्या तंवर के पिता नहीं है , ऐसे में इनकी माँ ने अकेले 3 बच्चो की देखभाल की और इस सफर में पूरा साथ दिया
और दिव्या ने भी निराश नहीं किया ! पहले IPS और फिर आईएएस बनकर अपनी माँ का सपना पूरा किया
दिव्या हमेशा से ही मेधावी छात्रा रही है , शुरुआती पढ़ाई सरकारी स्कूल से करने के बाद इनका चयन नवोदय विद्यालय में हो गया था
इसके बाद इन्होने विज्ञान से स्नातक की डिग्री ली और फिर सिविल सर्विसेज की तैयारी में लग गयी