Tina Dabi के बाद अब आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख इन वजहों से हमेशा रहती है सुर्खियों में
आईएएस Srushti Jayant देशमुख की सोशल मीडिया पर जबरजस्त Fan Following है
सृष्टि देशमुख अपने साथी आईएएस अधिकारी डॉ नागार्जुन बी गौड़ा के साथ शादी को लेकर चर्चा में रहती हैं
आईएएस टीना डाबी के बाद, सृष्टि देशमुख हाल ही में अपनी class 10th, 12th की मार्कशीट को लेकर चर्चा में थी
मिली जानकारी के अनुसार, सृष्टि अपने 10वीं बोर्ड में 8CGP, जबकि क्लास 12th में 93.4 फीसदी नंबर हासिल किए थे.
आईएएस सृष्टि देशमुख ने पहले ही प्रयास में सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास करते हुए आल इंडिया 5th रैंक हासिल की
इन्होने सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी अपने इंजीनियरिंग के तीसरे साल में शुरू कर दी थी
सृष्टि देशमुख ने इंजीनियरिंग और UPSC की तैयारी साथ साथ की और फीमेल केटेगरी में टॉप किया
आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख के बारे में और जानने के लिए नीचे क्लिक करके देखे
यहाँ देखे