पहली क्लास के बाद नहीं गयी स्कूल ? जानिए कौन है मैजिशियन सुहानी साह ?

सुहानी साह एक 29 साल की फीमेल मैजिशियन है, जो अपने माइंड रीडिंग स्किल से लोगो को प्रभावित कर रही है

आपको जानकर आश्चर्य होगा की जादूगर सुहानी साह ने पहली क्लास के आगे पढ़ाई नहीं की है। 

सुहानी साह ने बचपन में टीवी पर मैजिक शो देखा था, तब से उन्हें जादू सीखने का मन हुआ 

जब उन्होंने पापा से इसके बारे में बात की तो वो हसने लगे और इसे हलके में लिया 

लेकिन दिन पर दिन मैजिक के प्रति इनका रुझान देखकर इनके पापा ने इसके लिए हा कर दिया

इनका पढ़ाई में मन नहीं लगता था, इन्होने मैजिक को अपना सब कुछ मान लिया था 

इन्होने अपना पहला स्टेज शो मात्र 7 साल की उम्र में किया था 

सुहानी कहती  है की जैसे डांस या पेंटिंग एक आर्ट है उसी तरह मैजिक भी एक आर्ट है 

सुहानी शाह के बारे में और डिटेल जानने के लिए यहाँ क्लिक करके देखे

Arrow