Suhani Shah Interview : पापा कहते थे की पढ़ाई करो! मैं कहती थी जादू करूंगी
मेंटलिस्ट सुहानी शाह प्रवासी गुजराती पर्व में स्टेज शो के दौरान लोगो से रूबरू हुयी
इस दौरान उन्होंने अपने जीवन के सफर के बारे में बात करते हुए बताया की
मै कोई मैजिशियन फॅमिली से नहीं आती हू, मेरे पापा मुझे पढ़ाई करने के लिए बोलते थे
लेकिन मैंने कहा की मै मैजिक सीखूंगी, क्योकि बचपन से ही मैजिक में मेरी रूचि थी
उन्होंने कहा की मैंने पहली बार मैजिक TV पर देखा था , इसके बाद मैंने मम्मी पापा से इसके लिए बोली
पापा की सोच बिल्कुन साफ थी, पापा कहते थे की मैजिक करना है तो बड़ा स्टेज शो करना है
सुहानी ने कहा की मेरी जर्नी की शुरुआत आज से 25 साल पहले अहमदाबाद से ही हुयी थी
न्यूज नेटवर्क TV9 और एसोसिएशन ऑफ इंडियन अमेरिकन्स इन नॉर्थ अमेरिका इस कार्यक्रम की मेजबानी कर रहे हैं.
सुहानी शाह के बारे में और डिटेल जानने के लिए यहाँ क्लिक करके देखे
Arrow
यहाँ देखे