OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल 29 वर्षीय गीतांशा सूद के साथ शादी के बंधन में बंधन गए हैं

रितेश अग्ग्र्वाल के शादी में कई बड़े बिज़नेसमैन शामिल हुए 

सॉफ्टबैंक के फाउंडर और सीईओ मासायोशी सोन भी शामिल हुए 

सॉफ्टबैंक एक जापानी ग्रुप है जो OYO Room का सबसे बड़ा इन्वेस्टर है 

दूल्हा दुल्हन ने बिजनेसमैन मासायोशी सोन का पैर छूकर आशीर्वाद लिया 

रितेश अग्रवाल ने 2013 में OYO की शुरुआत की थी तब वो 19 साल के थे 

OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल देश के सबसे काम उम्र के अरबपतियों में से एक है

रितेश की शादी में कारपोरेट लीडर के अलावा कई बड़े नेता भी शामिल हुए थे 

इन्होने अपनी शादी का न्योता PM मोदी को भी दिया था , लेकिन वो शामिल नहीं हो सके 

ऐसे ही और बेहतरीन स्टोरी के लिए यहाँ देखे

Scribbled Arrow