PM किसान सम्मान निधि योजना क्या है

केंद्र की मोदी सरकार ने PM Kisan Samman Nidhi Yojana शुरू किया है। इसके तहत सरकार किसानो को हर साल 6000 रूपये की राशि उनके के खाते में भेजती है। यह राशि सरकार किसानो के खाते में तीन किस्तों में भेजती है जिसमे प्रत्येक क़िस्त में 2000 रूपये भेजा जाता है। 

PM किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त जारी

PM Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 मई 2022 को 11वी क़िस्त जारी कर दिया। जिसके तहत 10 करोड़ लाभार्थी किसानो के खाते में 2000 रुपये की क़िस्त ट्रांसफर किया।

2000 की क़िस्त आपके खाते में आयी की नहीं , कैसे देखे ?

 सबसे पहले आपको pm किसान सम्मान निधि योजना की  official website pmkisan.gov.in पर जाना है |  इसके बाद Beneficiary Status Tab पर क्लिक करे | अपना आधार नंबर डाले और Get Data पर क्लिक करे। क्लिक करते ही आपकी  क़िस्त की डिटेल आपको सामने आ जाएगी।

फिर बढ़ी PM Kisan Yojana के लिए e-KYC की लास्ट डेट

eKYC का Date 31 मई से बढाकर 31 जुलाई 2022 कर दिया है। पीएम किसान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर दिए नोटिफिकेशन के मुताबित अब किसान 31 जुलाई 2022 तक अपना eKYC करा सकते है 

PM Kisan Yojana kyc Update 2022 eKYC कैसे करे

PM Kisan Yojana का लाभ लेने के लिए eKYC आप दो तरह से कर सकते है। एक तो आप अपने नजदीकी CSC पर जाकर ekyc करा सकते है।   या Official वेबसाइट www.pmkisan.gov.in से भी eKYC कर सकते है 

PM किसान योजना के पैसे नहीं आये तो क्या करे

अगर अभी तक आपके खाते में किसान योजना के पैसे नहीं आये तो  सबसे पहले आपको यह देखना है होगा की आपका eKYC हुआ है की नहीं , क्योकि  योजना का लाभ लेने के लिए eKYC अनिवार्य है।   अगर eKYC होने के बाद भी पैसे नहीं आये तो आप हेल्पलाइन नंबर 155261 पर संपर्क कर सकते है ।