कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव का वो सपना जो रह गया अधूरा, 58 की उम्र में ली अंतिम साँस
राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे. लंबी बीमारी के बाद राजू ने इस दनिया को अलविदा कह दिया है
कॉमेडियन अपनी जिंदगी में बहुत कुछ करना चाहते थे
हॉस्पिटल में भर्ती होने से पहले उनका एक सपना था , लेकिन वो दुनिया को अलविदा कह गए
करीबी सूत्रों के अनुसार राजू श्रीवास्तव का प्लान स्टैंडप कॉमेडी पर बेस्ड शो Produce करना था
और इस शो को वो किसी बड़े OTT प्लेटफार्म पर पेश करना चाहते थे।
वो इस तरह के स्टैंडप कॉमेडी शो को प्रोडूस करना चाह रहे थे जहा उभरते हुए आर्टिस्ट को प्लटफॉर्म मिले
राजू श्रीवास्तव कॉमेडी की दुनिया के शहंशाह कहे जाते थे
वो अपने जोक्स और बोलने के अंदाज से लोगो के दिलो पर राज करते थे
ऐसे ही लेटेस्ट न्यूज़ और स्टोरी के लिए नीचे बटन पर क्लिक कर के देखे
यहाँ देखे