महिला पहलवानो ने इस साल पूर्व में कुस्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण के खिलाफ मोर्चा खोला था

जंतर मंतर पर पहलवानो ने बारिश जैसी कठिन परिस्थितियों में भी खुले मैदान में धरना दिया था

आज जब कुस्ती संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव बृजभूषण के करीबी ने जीता है तो साक्षी ने कुस्ती को अलविदा कह दिया है 

आपको बता दे महिला पहलवानो ने बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया था 

साक्षी मालिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा की हम 40 दिनों तक सडको पे सोये और देश के कई हिस्सों से लोग हमारे समर्थन में आये

अगर बृजभूषण का करीबी ही अध्यक्ष चुना जाता है तो मै कुस्ती छोड़ती हूँ 

इस बात से पहलवान बजरंग पुनिया बहुत आहत है और उन्होंने कहा की मेरे जान को भी खतरा है 

यह लड़ाई राजनितिक नहीं थी, और मै दावा करता हू की आने वाले समय में किसी भी राजनितिक पार्टी के साथ नहीं होंगे 

पहलवान बजरंग पुनिआ ने इसके बाद पदमश्री अवार्ड को भारत सरकार को वापस लौटा दिया है

More Story

Off-White Arrow