आईएएस सृष्टि देशमुख ने पहले ही प्रयास में ऐसे पायी सफलता ! ये था फार्मूला
सृष्टि देशमुख ने अपने पहले ही प्रयास में सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास की थी
उन्होंने इंजिनीरिंग के फाइनल ईयर एग्जाम के साथ साथ सिविल सर्विसेज की तैयारी की
सृष्टि देशमुख ने बताया किसी भी अभ्यर्थी की शुरुआत पिछले 6 ,7 साल के पेपरों से करनी चाहिए
हर रात उन सवालो को देखना चाहिए जिससे आइडिया मिल जायेगा की ये प्रश्न परीक्षा में आ सकते है
उन्होंने बताया की इंट्रीगेटेड प्रिपरेशन ज्यादा जरुरी है , वही प्रीलिम्स की तैयारी में ऑब्जेक्टिव पढ़े
इंटरव्यू के लिए करंट अफेयर्स जबकि मेंस के लिए जरुरी टॉपिक तैयार करके जाना चाहिए
अपने वैकल्पिक विषय उसे ही चुनना चाहिए जो आपको पसंद हो, न की जरुरत के हिसाब से
सृष्टि देशमुख को केमिकल इंजीनियरिंग पसंद थी लेकिन विकल्प न होने से उन्होंने समाजशास्त्र लिया
सबसे आखिर में होता है इंटरव्यू जिसमे आपका डिटेल एप्लीकेशन फॉर्म देखा जाता है, आपको यहाँ ध्यान देना चाहिए
आईएएस सृष्टि देशमुख के बारे में और जानने के लिए नीचे बटन पर क्लिक करके देखे
यहाँ देखे