देश की फेमस आईएएस अफसर टीना डाबी की तरह आईएएस टॉपर डॉ. रेणु राज ने भी दूसरी शादी कर ली है.
डॉ. रेणु ने आईएएस श्रीराम वेंकटरमन से शादी की है, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं
इस आईएएस कपल ने एर्नाकुलम मंदिर में शादी की, इस शादी में परिवार के लोगो के अलावा कुछ मेहमान शामिल थे
आईएएस रेनू की यह दूसरी शादी है , जबकि उनके पति श्रीराम की पहली शादी है
आईएएस डॉ. रेणु राज ने 2014 में UPSC परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल की थी
वहीं, उनके पति श्रीराम वेंकटरमन साल 2012 बैच के आईएएस अफसर हैं
आईएएस टॉपर डॉ. रेणु राज केरल के कोट्टायम की रहने वाली हैं
और उनके पति आईएएस श्रीराम कोच्चि के रहने वाले है
डॉ. रेणु राज और उनके पति श्रीराम वेंकटरमन ने डॉक्टरी की परीक्षा देने के बाद UPSC की तैयारी की
More story
Scribbled Arrow
click here