EdTech कंपनी Byju’s को FY 2019-20 में 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का घाटा हुआ है
इससे पहले के वित्त वर्ष में यह घाटा सिर्फ नौ करोड़ का था
घाटा इसलिए बढ़ा क्योंकि खर्च का बजट 1,376 करोड़ रुपये के से अधिक होकर 3,021 करोड़ हो गया।
अब आप सोच रहे होंगे की revenue कहा से generate हुआ होगा ?
Byju's को इस साल इन्वेस्टर्स से बड़ी फंडिंग मिली है, इसका बड़ा हिस्सा विज्ञापन में खर्च हुआ
इस समय Byju's के 6 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर है,
2 करोड़ से ज्यादा लोग सिर्फ Covid के समय Online Class के लिए जुड़े
व्हाइटहैट जूनियर, आकाश, ग्रेट लर्निंग और टॉपर जैसी कंपनियों की खरीद का सौदा पूरा करने में जुटी है Byju's
BYJU'S के बारे में और जानकारी के लिए नीचे बटन पर क्लिक कर के देखे
यहाँ देखे