दोस्तों गूगल की बहुत सारी सर्विसेज से आप पहले से ही परिचित होंगे, और उनका इस्तेमाल भी कर रहे होंगे। ऐसे ही गूगल ने एक और शानदार सर्विस शुरू किया है, जिसका नाम है Google Play Pass. जी हा दोस्तों यहाँ इस पोस्ट में आपको Details में बताने वाला हूँ की, Google Play Pass क्या है ?
आपको बता दे की गूगल की सर्विसेज लोगो में इतना Popular है की, लगभग हर किसी के मोबाइल में यह Apps मिल जाती है। कुछ पॉपुलर Apps के नाम अगर आपको बताये तो जीमेल ,यूट्यूब, गूगल फोटोज, गूगल ड्राइव, गूगल प्लेस्टोर आदि। ये सभी सर्विसेज का इस्तेमाल लोग पहले से कर रहे है। तो इन सभी Apps के अलावा ये Google Play Pass क्या है ? इसके बारे में हम जानेगे।
इसके बारे में समझने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर के बारे में मालूम होना चाहिए, इससे आपको समझने में आसानी होगी।
अब आप सोच रहे होंगे की क्या गूगल प्ले स्टोर के बारे में लोगो को मालूम नहीं होगा। तो इसका जवाब है, ज्यादातर लोगो को गूगल प्ले स्टोर के बारे में मालूम होगा, लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे होंगे जिनके गूगल प्ले स्टोर के बारे में मालूम नहीं होगा। इसी लिए हमने यहाँ सोचा पहले थोड़ा इसके बारे में भी बता देते है।
गूगल प्ले स्टोर क्या है ?
Google Play Store एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहा पर लगभग सभी तरह की एंड्राइड Apps उपलब्ध है। किसी को भी अगर अपने मोबाइल में एंड्रॉइड Apps इनस्टॉल करना होता है, तो वह Play Store पर जाकर डाउनलोड कर सकता है, और इनस्टॉल कर सकता है।
आपको बता दे की गूगल प्ले स्टोर से Apps को फ्री में Use करने पर यूजर को Ads भी दिखाया जाता है, लेकिन प्रीमियम Apps इस्तेमाल करने पर आपको Ads Free सर्विस मिलती है. आइये अब जानते है की Google Play Pass क्या है ?
ये भी पढ़े: Google Drive क्या है, इसका इस्तेमाल कैसे करे
Google Play Pass क्या है ?
Google Play Pass एक सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस है, जिसको गूगल ने launch किया है. इसका use करके आप किसी भी मोबाइल Apps को बिना किसी Ads के इस्तेमाल कर सकते है।
आइये इसको आसान भाषा में समझते है, आप Play Store से कई सारी Apps को डाउनलोड करके इस्तेमाल करते है। इसमें कई सारी प्रीमियम Apps भी होते है, जिसके लिए लोग पैसे भी देते है। इस तरह से आपको अगर कई सारी प्रीमियम Apps का use करना हो, तो उसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे।
इसी का solution लेकर आ गया है Google Play Pass, जिसका आप monthly या yearly सब्सक्रिप्शन प्लान लेकर उन सभी Apps का इस्तेमाल कर सकते है, जो प्ले पास में लिस्ट होती है।
ये भी पढ़े: गूगल असिस्टेंट क्या है, और यह कैसे काम करता है
आपको बता दे की Google Play Pass की सर्विस 90 देशो में पहले से ही चल रही है। अब आप सोच रहे होंगे की Google Play Pass की सर्विसेज के लिए हमें कितना खर्च करना होगा ? तो आइये आपको इसके प्लान के बारे में बताते है।
Google Play Pass Subscription
इसका Monthly सब्सक्रिप्शन सिर्फ 99 रुपये का है। अगर आप सालाना प्लान लेते है, तो आपको 889 रुपये खर्च करने होंगे। लेकिन शुरू के एक महीने गूगल की तरफ से फ्री ट्रायल दिया जा रहा है। इसका मतलब शुरुआत के 1 महीने आपको इसका इस्तेमाल करने के लिए कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा।
Google Play Pass के सब्क्रिप्शन की एक अच्छी बात यह है, की अगर आपने प्लान लिया है तो आप अपने फॅमिली में 5 लोगो को शेयर भी कर सकते है।
Google Play Pass के फायदे
Google Play Pass सर्विस से एंड्राइड Apps डेवलपर को काफी फायदा होने वाला है, क्योकि लोकल डेवलपर को ग्लोबल डेवलपर के साथ काम करने का मौका मिलेगा जिससे की Google Play Pass में हमेशा कुछ न कुछ नए Apps जुड़ते रहेंगे.
इससे App Developer को कमाई इस तरह से होगी की, जो भी डेवलपर अपनी Apps को प्ले पास पर अपलोड करेगा। उसको जितने ज्यादा लोग यूज़ करेंगे डेवेलपर को उसके हिसाब से पैसे गूगल के द्व्रारा दिए जायेंगे।
इसका फायदा यूजर को भी मिलेगा क्योकि Ads फ्री Apps के इस्तेमाल के लिए उसको बार-2 पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा। User को सिर्फ एक बार सब्सक्रिप्शन का प्लान लेना होगा और वह सभी Apps Ads फ्री यूज़ कर सकेगा।
Google Play Pass भारत में हुआ लांच
दोस्तों आपको बता दे की अभी तक यह सर्विस भारत में लांच नहीं हुआ थी। लेकिन अब इसे भारत में भी लांच कर दिया गया है। 28 February 2022 से इसकी शुरुआत भारत में भी हो चुकी है. और इसका इस्तेमाल अब इंडियन यूजर भी कर सकते है।
ये भी पढ़े : डिजिलॉकर क्या है | डिजिलॉकर का उपयोग कैसे करे | Digilocker Kya Hai Hindi
इस लेख से हमने क्या सीखा
इस लेख में हमने सीखा की Google Play Pass क्या है और इसके क्या फायदे है ,साथ ही साथ एंड्राइड App Developer किस तरह से फायदा उठा सकते है आदि।
FAQ : Google Play Pass क्या है
Q. Google Play Pass का सब्सक्रिप्शन प्लान कितने का है ?
Ans. Google Play Pass का मंथली प्लान 99 रुपये का है. और Yearly प्लान सिर्फ 889 रुपये का है। मजे की बात में है की इसको आप अपनी फॅमिली में 5 लोगो को शेयर भी कर सकते है .
Q. कौन -2 से Apps और Games इससे शामिल होगी ?
Ans. Google Play Pass में 100 से ज्यादा Games और Apps उपलब्ध है। और हर महीने अपडेट होते रहते है . डिटेल्स के लिए आप एंड्राइड प्ले स्टोर के Catalog को एक्स्प्लोर कर सकते है।
Q. क्या इसके लिए हमें एंड्राइड डिवाइस की जरूरत होगी ?
Ans. जी हां Google Play Pass मोबाइल और टेबलेट्स दोनों के साथ compatible है। इसके लिए प्ले स्टोर का कम से कम 16.6.25 version होना चाहिए। इसके लिए एक Valid गूगल अकाउंट भी आपके पास होना चाहिए।
Q. गूगल प्ले पास के बारे में अधिक जानकारी कहा से मिल सकती है ?
Ans. अधिक जानकरी के लिए आप हेल्प सेण्टर से मदद ले सकते है , की गूगल प्ले पास कैसे काम करता है , या इसे फॅमिली के साथ कैसे शेयर करे ?
Q. Google Play Pass में App Developer किस तरह से जुड़ सकते है ?
Ans. इससे जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे और फॉर्म fill करके जुड़ने के लिए अप्लाई कर सकते है।
मै इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। इस ब्लॉग को बनाने का मेरा उद्देश्य है की, बहुत से पाठक जो हिंदी में पढ़ना पसंद करते है उनके लिए लेटेस्ट और सटीक जानकारी हिंदी में उन तक पहुँचाना जिससे की हमारे हिंदी पाठक सभी नयी जानकारी से अपडेट रहे। हमेशा कुछ नया सीखिए, हमसे जुड़े रहने के लिए Facebook and Instagram पर फॉलो करे।
धन्यवाद !!
Pingback: Keyboard Shortcut Keys हिंदी में | Learn keyboard shortcut
Pingback: Microsoft ne Band Kiya Internet Explorer | IE Browser stop
Pingback: WhatsApp New Update 2022 in Hindi
Pingback: Artificial Intelligence in Hindi | आर्टिफिशल इंटेलिजेंस क्या है
Very Helpful blog
Pingback: 5G Kya Hai? जानिए 5G के फायदे, नुकसान, स्पीड और प्लान
Pingback: Chat GPT क्या है | क्या सच में गूगल को टक्कर दे पायेगा Chat GPT
Pingback: Samsung Galaxy M15 5G Price & Feature in Hindi
Pingback: VIVO v30e 5g Price in India | भारत में तहलका मचाने के लिए तैयार है VIVO का ये स्मार्टफोन