7 Important WordPress Plugins for Bloggers 2023 | आपके Blog में नहीं है ये Plugins तो आज ही इनस्टॉल करे

7 Important WordPress Plugins for Bloggers 2023

7 Important WordPress Plugins for Bloggers 2023 | Best WordPress Plugins for Bloggers | Blogging Tips for Beginners | Plugins Kya hota hai | What is plugin in Hindi

दोस्तों Blogging में दुनिया भर से लाखो लोग करियर बनाकर अच्छा खासा पैसा कमा रहे है। और आजकल तो इसका क्रेज भी बढ़ता जा रहा है। वैसे अगर आप नहीं जानते की ब्लॉग क्या होता है तो आप यही पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके जान सकते है की, ब्लॉग क्या होता है, ब्लॉग्गिंग कैसे करते है।  

अब आइये जानते है की इस आर्टिकल में क्या खास चीज़ है जो आज मै आपको बताने वाला हूँ ? 

तो आज के इस आर्टिकल हम आपको बताने वाले है 7 Important WordPress Plugins for Bloggers 2022, अगर आपका ब्लॉग भी वर्डप्रेस पर है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है।

क्योकि वर्डप्रेस में आप ब्लॉगिंग करते है तो Plugin का इस्तेमाल तो करते ही होंगे। इसमें आपके लिए यह जानना बहुत जरुरी हो जाता है की आखिर वो कौन कौन से WordPress Plugins है, जिनको आपको अपने ब्लॉग में जरूर इनस्टॉल कर लेना चाहिए ? 

7 Important WordPress Plugins for Bloggers 20223

ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए तो बहुत सारे लोग शुरू करते है, लेकिन Success बहुत कम लोग हो पाते है। क्या आप जानते है इसकी वजह क्या है ? इसकी सबसे बड़ी वजह सही तरह से ब्लॉग पर काम न कर पाना होता है। और दूसरी बात की लोग काम को लगातार(Continue) नहीं करते है। 

कुछ दिन करते है फिर ढीले पड़ जाते है और छोड़ देते है। इसके अलावा सही तरह से plugin इस्तेमाल न कर पाना भी इसका कारण होता है। 

यहाँ एक गाइड है : फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये 2023 | How to Create Free Blog in 2023

आज के इस आर्टिकल में मै आपको बताने वाला हूँ 7 Important WordPress Plugins for Bloggers 2023। यदि आपने इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा और follow किया तो आपके ब्लॉग्गिंग में जबरजस्त बदलाव आने वाला है।  

 आइये अब एक एक करके जानते है वो कौन से 7 Plugins है जिन्हे हमें अपने ब्लॉग पर जरूर इनस्टॉल करना चाहिए।  

1- SEO Plugin (Rank Math or Yoast SEO) 

अगर आपका ब्लॉग वर्डप्रेस पर है, तो सबसे पहले आपको SEO Plugin जरूर इनस्टॉल करना चाहिए। वर्डप्रेस ब्लॉग पर SEO करने के लिए वैसे तो कई सारे Plugin है, जैसे Rank Math, Yoast SEO, All IN ONE SEO आदि।

लेकिन मै आपको अपने Suggestion की बात करू तो आप Rank Math या Yoast में से कोई एक इस्तेमाल कर सकते है।  

7 Important WordPress Plugins for Bloggers 2023

अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की आखिर इन दोनों Plugin में से मेरे लिए कौन सा सही रहेगा ? तो उसके लिए मै दोनों के बारे में बता देता हूँ। आप खुद से Decide कर पाएंगे की आपके लिए कौन सा Plugin सही रहेगा। 

यहाँ एक गाइड है : Keyword Kya Hota Hai | Keyword Research Kaise Kare

(A) Rank Math 

Rank Math में वो सभी फीचर है जो Yoast में है।  इसका सबसे पड़ा प्लस पॉइंट ये है की इसके Free Version में ही बहुत सारे feature दिए हुए है। तो अगर आप ब्लॉग्गिंग में नए हो और Premium SEO plugin के लिए पैसा नहीं खर्च कर सकते है, तो आपके लिए Rank Math बेस्ट रहेगा। इसमें आप Free Version में उसके बहुत सारे feature को इस्तेमाल कर सकते है।   

(B) Yoast SEO 

Yoast SEO के अंदर भी वो सारे फीचर है, जो की एक SEO plugin के अंदर होना चाहिए। ये Rank Math के मुकाबले पुराना है, और लोग पहले से इस्तेमाल कर रहे है। लेकिन इसके बहुत सारे feature premium plan में है। 

अगर आप ब्लॉग्गिंग में भले ही नए है लेकिन Premium Plugin के लिए पैसा खर्च कर सकते है तो आप Yoast SEO plugin ले सकते है।  

अब यहाँ मैंने दोनों ही प्लगइन के बारे में बता दिया है, आप अपने हिसाब से इन  दोनों में से कोई भी plugin इस्तेमाल कर सकते है।  

यहाँ एक गाइड है : Free Website Kaise Banaye 2023 | आपके Business के लिए क्यों जरुरी है वेबसाइट

आइये अब जानते है Next Plugin Light Speed Cache के बारे में । 

2- Light Speed Cache 

अगर आपका ब्लॉग वर्डप्रेस में है तो आपके ब्लॉग के लिए यह प्लगइन बिलकुल जरुरी है। इसका काम Cache का होता है, इसके साथ साथ इसमें Image Optimization का feature भी होता है, जिससे आपके ब्लॉग की स्पीड बढ़ जाती है।  

अगर आपको नहीं पता है की Cache क्या है ? तो यहाँ आपको बता देता हूँ ।  

Cache क्या है ?

यह एक तरह का Online Temporary Storage होता है। यह  किसी वेबसाइट या ब्लॉग का डाटा स्टोर करके रखता है।  ऐसे में User जब ब्लॉग को खोलता है तो Server को फिर से प्रोसेस नहीं करना पड़ता है और Cache में जो डाटा स्टोर होता है वही User को दिखता है। और इस तरह से Website/Blog की speed फ़ास्ट हो जाती है।  

3- Easy Table of Content 

यह plugin ब्लॉगर के लिए बहुत काम की होती है। इसका काम Table of Content बनाना होता है। दरअसल इस प्लगइन की वजह से जब भी हम अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखते है, तो उसका Table of Content आटोमेटिक बन जाता है। 

यहाँ एक गाइड है : Online Paise Kaise Kamaye जाने 10 point में सब कुछ

4- Akismet Anti-Spam 

इस प्लगइन से हम अपने ब्लॉग पर आने वाले spam को रोक सकते है। Spam एक तरह का प्रोग्राम होता है जो Automatic काम करते है, उसमे Human का कोई काम नहीं होता है। नए ब्लॉगर ज्यादातर इस तरह की समस्या से जूझते रहते है।  

उदहारण के लिए आपके Contact Form में Spam लिंक आने लगेंगे, या आपके पोस्ट पर spam कमेंट आ रहे होंगे जिसमे फालतू के लिंक होता है। Akismet Plugin का Use करके उनसे बच सकते है।  

5- Insert Header and Footer 

इस प्लगइन का इस्तेमाल करके हम अपने ब्लॉग के Header या Footer पार्ट में कोई Code Insert कर सकते है। जैसे Google Search Console में Website को सबमिट करते समय code को Header में Insert करना रहता है।

इसके अलावा आपको Google AdSense code को भी Header में Insert करने के जरुरत होती है। ऐसे में यह plugin आपके लिए बहुत जरुरी हो जाता है।  

6- WPForm 

WPForm plugin का इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग पर किसी भी तरह का Form जैसे Registration form या Contact Form आदि बना सकते है, और उनका response स्टोर कर सकते है।  

यहाँ एक गाइड है : Blogger Vs WordPress in 2023 | ब्लॉगर और वर्डप्रेस में कौन अच्छा है?

7- One Signal 

One Signal का इस्तेमाल Push notification के लिए होता है।  जैसे आपके ब्लॉग पर कोई नया User आता है तो Subscribe करने का push notification मिलता है, जिसमे user Yes या No Option पर क्लिक कर सकता है। इसके अलावा भी कई सारे plugin है, जिनको आप Push नोटिफिकेशन के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

Conclusion (निष्कर्ष) : 

इस article 7 Important WordPress Plugins for Bloggers 2023 के माध्यम से मैंने आपको 7 Important plugin के बारे में बताया साथ ही साथ उनका क्या Use है ? यह भी बताया है। उम्मीद करता हूँ आपको जानकारी पसंद आयी होगी।  

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों में भी जरूर शेयर करे। और आपको इस आर्टिकल में कुछ कमी लगे या कोई और जानकारी चाहिए तो भी कमेंट करके जरूर बताइये।  मै आपके लिए  जरूर लेकर आऊंगा।  

अंत में पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद  

FAQ : 7 Important WordPress Plugins for Bloggers 2023

Q. वेबसाइट में प्लगइन्स क्या होते है ?

Ans. प्लगइन एक तरह से बना बनाया फंक्शन होता है, जो की बिना किसी कोड का Help लिए वेबसाइट में Add किया जा सकता है। उदहारण के लिए Contact Form, Chat Box आदि काम के लिए प्लगइन होता है।

Q. वर्डप्रेस ब्लॉग में प्लगइन को कैसे इनस्टॉल करते है

Ans. वर्डप्रेस ब्लॉग में किसी भी प्लगइन को इनस्टॉल करने के लिए डैशबोर्ड में लॉगिन करने के बाद प्लगइन ऑप्शन पर क्लिक करना होता है। उसके बाद Add New पर क्लिक करना है। अब सर्च बॉक्स में प्लगइन का नाम एंटर करे और इनस्टॉल करे।

Q. क्या ब्लॉग्गिंग डेड हो चुकी है ?

Ans. नहीं बिलकुल नहीं ? जो लोग ऐसा सोचते है शायद उनको ब्लॉग्गिंग के बारे में ठीक से नहीं पता। जब तक गूगल रहेगा तब तक ब्लॉग्गिंग डेड नहीं होगा।

2 thoughts on “7 Important WordPress Plugins for Bloggers 2023 | आपके Blog में नहीं है ये Plugins तो आज ही इनस्टॉल करे

  1. यह पोस्ट 2023 में ब्लॉगर्स के लिए महत्वपूर्ण WordPress प्लगइन्स के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करती है। पोस्ट में उल्लेखित सुझाए गए प्लगइन्स ब्लॉग की कार्यक्षमता और प्रदर्शन को बेहतर बना सकते हैं। इन प्लगइन्स का उपयोग करके ब्लॉगर्स अपनी वेबसाइट का एसईओ अपशंसा, सुरक्षा माप्रोटोल, उपयोगकर्ता अनुभव को सुधार सकते हैं और अपने ब्लॉग के विभिन्न पहलुओं को सफलतापूर्वक प्रबंधित कर सकते हैं। यह पोस्ट 2023 में ब्लॉगर्स के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन है जो उनकी WordPress-संचालित वेबसाइट को नवीनतम और उपयोगी प्लगइन्स के साथ बेहतर बनाने के लिए मदद करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लीक हो गयी सैमसंग की आनेवाली लेटेस्ट फोल्डिंग फ़ोन की जानकारी ! जाने कब लांच होंगे ये फ़ोन YouTube ने दिया users को कड़ी चेतावनी ! अगर इस तरह से देखते है यूट्यूब वीडियो तो हो जाइये सावधान VIVO ने लांच किया फाडू स्मार्टफोन ! 200 MP कैमरा के साथ झमाझम रील बनाएंगी पापा की परिया पहले सेल में इतना सस्ता मिल रहा है Realme P1 5G का धमाकेदार फ़ोन ! लम्बे इंतजार के बाद भारत में लांच हो गया Realme का ये फ़ोन 6000 mAh के दमदार बैटरी पावर की साथ सैमसंग ने लांच किया ये स्मार्टफोन ! इसके सामने कही नहीं टिकते One Plus जैसे फ़ोन