Free Website Kaise Banaye 2022 | आपके Business के लिए क्यों जरुरी है वेबसाइट

website kya hota hai

अगर आप भी एक रेगुलर इंटरनेट यूजर है, तो आपको वेबसाइट के बारे में जानकारी तो होगी ही। आज के डिजिटल ज़माने में वेबसाइट का बहुत ही महत्वपूर्ण रोल है। तो इसी के मद्देनजर रखते हुए आज मै इस लेख में आपको बताने वाला हूँ की Free Website Kaise Banaye 2022 और आपके Business के लिए क्यों जरुरी है वेबसाइट ?  

आज के ज़माने में सबके पास एंड्राइड मोबाइल और सस्ता इंटरनेट है, लोग लगभग हर रोज कई वेबसाइट पर अलग अलग Purpose से जाते है। कोई स्टूडेंट है, वो अपनी जानकारी के लिए एजुकेशनल वेबसाइट पर जाता है ।

कोई बिजनेसमैन है तो वो अपने बिजनेस के लिए वेबसाइट का इस्तेमाल करता है। तो आइये जानते है की आपके Business के लिए क्यों जरुरी है वेबसाइट

आपके Business के लिए क्यों जरुरी है वेबसाइट ? 

दोस्तों आजकल डिजिटल का जमाना है। और एजुकेशन से लेकर हेल्थ, फाइनेंस सब कुछ ऑनलाइन हो गया है।  अब वो जमाना नहीं रहा जब बिजनेस को सिर्फ अपने आस पास के लोगो से पहचान बनाकर चलाया जाता था।  

अब सब कुछ ऑनलाइन हो चुका है, ऐसे में अगर आप कोई भी बिज़नेस करते है तो, आपके बिजनेस के लिए वेबसाइट बहुत जरुरी है। अगर आपने बिजनेस के लिए अभी तक कोई वेबसाइट नहीं बनवायी है तो बने रहिये हमारे साथ इस लेख में मै आपको पूरी जानकारी देने वाला हूँ। 

ये भी पढ़े: Website Kya Hoti Hai | जानिए वेबसाईट की पूरी जानकारी हिंदी में

आइये आपको बताते है, की आपके Business के लिए क्यों जरूरी है वेबसाइट ? आज के समय में सबके पास एंड्राइड मोबाइल है, और पहले के मुकाबले Internet भी सस्ता हो गया है। ऐसे में हर कोई अपने मोबाइल में आसानी से इंटरनेट इस्तेमाल कर पाते है। जब भी किसी को कुछ भी सर्विस या प्रोडक्ट चाहिए होता है तो वो किसी मार्किट में जाना पसंद नहीं करता है। 

लोगो में ऑनलाइन के प्रति रुझान क्यों है ?

लोग ऑनलाइन ही आर्डर करना पसंद करते है, इसका एक कारण और भी है, आजकल लोगो के पास समय नहीं है, ऐसे में लोग ऑनलाइन अपने जरुरत की चीजों को खरीदकर समय को बचा लेते है। क्योकि आपको भी पता है की आप अगर किसी मार्किट में जाते है तो पूरा दिन आपका चला जाता है, जबकि वही अगर ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो महज 1 घंटे में आप पूरी शॉपिंग कर सकते है।  

लोगो का ऑनलाइन शॉपिंग की तरफ लोगो का झुकाव इसलिए भी बढ़ा है, क्योकि वहा पर लोगो को बहुत सारी वैराइटी मिल जाती है। आप घर बैठे 10 वेबसाइट पर जाकर प्रोडक्ट की Quality और प्राइस चेक कर सकते है। 

ये भी पढ़े: Blog Kya Hota Hai | और Blogging कैसे करते है

ठीक इसी तरह अगर मै सर्विस की बात करू तो अगर किसी को कोई सर्विस चाहिए होती तो वह ऑनलाइन सर्च कर लेता है, की उस सर्विस के लिए कौन सी कंपनी नजदीक और अच्छी सर्विस दे सकती है। आजकल कोई किसी से पूछने नहीं जाता है, सीधा गूगल पर जाकर सर्च कर लेता है।  

गूगल पर फ्री वेबसाइट कैसे बनाये 2022

गूगल पर फ्री वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक जीमेल ID होनी चाहिए। तो अगर आपके पास जीमेल ID पहले से है तो अच्छी बात है, अगर नहीं है तो सबसे पहले Gmail पर एक अकाउंट बना लीजिये।

Step 1

अब सबसे पहले आपको गूगल में जाना है और टाइप करना है Google Site

Step 2

इसके बाद सबसे पहले ऑप्शन पर क्लिक करे और अब अपने जीमेल अकाउंट में लॉगिन कीजिये

Step 3

लॉगिन करने के बाद आपके सामने start a new site का ऑप्शन आएगा वहां Blank पर क्लिक करना है

Step 4

अब अपने वेबसाइट का टाइटल Enter करना है और right sidebar में दिए गए ऑप्शन की सहायता एक एक पेज बना सकते है।

ये भी पढ़े: फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये 2022 | How to Create Free Blog in 2022

इसको एकदम डिटेल में समझने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे । इसका पूरा प्रोसेस समझाने के लिए मैंने इस वीडियो को 3 पार्ट में बनाया है। पूरी जानकारी के लिए तीनो पार्ट जरूर देखे तभी आपको अच्छे से समझ में आएगा।

उम्मीद करता हू यह वीडियो देखने के बाद आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा की गूगल पर फ्री वेबसाइट कैसे बनाये ?

अब आप सोच रहे होंगे की आखिर अगर हमें अपने बिज़नेस के लिए वेबसाइट चाहिए ही चाहिए तो हमें इसकी जानकारी कैसे मिलेगी। तो चिंता की कोई बात नहीं है, आगे हम आपको इसके बारे में डिटेल बताने वाले है।  

ऑनलाइन बिज़नेस वेबसाइट कैसे बनाये ? 

अगर आप खुद के बिज़नेस के लिए वेबसाइट बनाना चाहते है तो यह काम आप किसी वेबसाइट डिजाइनिंग कंपनी से करवा सकते है। या अगर आप थोड़ी से मेहनत करे तो आप खुद भी वेबसाइट बना सकते है। 

 तो अगर आप ऑनलाइन बिज़नेस वेबसाइट कैसे बनाये इसकी जानकारी चाहते है, तो पहले आपको यह मालूम होना जरुरी है की, वेबसाइट बनाने के लिए क्या क्या जरुरी होता है? आइये जानते है।  

वेबसाइट बनाने के लिए क्या क्या जरुरी होता है ?

तो दोस्तों आपको वेबसाइट बनाने से पहले कुछ चीजों की जरुरत होती है, जैसे डोमेन, होस्टिंग, कंटेंट यह आपके पास पहले से तैयार होना चाहिए। अगर आप वेबसाइट बनाने जा रहे है तो आइये एक एक करके इसके बारे में बता देता हूँ ।  

1- डोमेन रजिस्टर करे

आपको अपनी वेबसाइट बनाने से पहले डोमेन Name रजिस्टर करना होगा। अब आपको बता दे की डोमेन Name आपकी वेबसाइट को एक्सेस करने के लिए एक यूनिक नाम होता है। आप डोमेन रजिस्टर करने के लिए Godaddy या BigRock, जैसे वेबसाइट पर जा सकते है।

वहा पर अपना अकाउंट बनाना होगा। उसके बाद आप डोमेन select करके रजिस्टर कर सकते है। लेकिन ध्यान रहे इसके लिए आपको पेमेंट करना होगा। डोमेन Name के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए पोस्ट को पढ़े। डोमेन कैसे रजिस्टर करे वहा डिटेल में आपको मिल जायेगा।    

ये भी पढ़े: Domain Kya Hota Hai? जानिए डोमेन के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में

2- अच्छी वेब होस्टिंग ख़रीदे

अब डोमेन रजिस्टर करने के बाद आपको अपनी वेबसाइट के लिए अच्छी होस्टिंग खरीदनी होगी। अगर आप होस्टिंग खरीदना चाहते है तो GoDaddy(www.godaddy.com), होस्टिंगर(www.hostinger.in), GlobeHost(www.globehost.com) जैसी कंपनी से खरीद सकते है। होस्टिंग कैसे ख़रीदे और होस्टिंग क्या होती है, इसके बारे में जानने के लिए आप नीचे दिए गए पोस्ट को पढ़ सकते है। आपको अच्छे से समझ में आ जायेगा।  

ये भी पढ़े: Hosting Kya Hoti Hai? जानिए Hosting की पूरी जानकारी हिंदी में

3- अपना कंटेंट तैयार करे

अब आपने डोमेन भी रजिस्टर कर लिए, होस्टिंग भी खरीद ली अब बारी है कंटेंट बनाने की। आपको जो भी कंटेंट वेबसाइट पर दिखाना है, उसे आपको पहले से तैयार रखना होगा, तभी आप अपनी वेबसाइट सही से तैयार कर पाएंगे। 

अब आपके पास वो सारी चीजे तैयार है जो वेबसाइट के लिए जरुरी है, अब आप अपनी वेबसाइट बनाना शुरू कर सकते है। आइये आपको बताते है की फ्री वेबसाइट कैसे बनाये ? 

फ्री वेबसाइट कैसे बनाये (Free Website Kaise Banaye 2022)   

free website kaise banaye

जैसा की आपने Heading पढ़ा है की फ्री वेबसाइट कैसे बनाये, तो फ्री से मेरा मतलब यह है की, वेबसाइट बनाने का आपको कोई पैसा नहीं देना होगा, क्योकि यहाँ मै जो आपको तरीका बता रहा हूँ उसमे अगर आपको थोड़ा सा भी टेक्निकल नॉलेज है तो आप खुद की वेबसाइट फ्री में बना सकते है।  

मै बात कर रहा हूँ WordPress टेक्नोलॉजी की, दोस्तों WordPress एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसका इस्तेमाल करके आप फ्री में अपनी वेबसाइट बना सकते है।  

ये भी पढ़े: इंटरनेट ब्राउज़र क्या है | What is Internet Browser in Hindi

इसके लिए आपको WordPress.org की वेबसाइट पर जाना है, वहा से आपको WordPress डाउनलोड करना है। इसके बाद उसे इनस्टॉल करके अपनी वेबसाइट बना सकते है। यह सब प्रोसेस होगा कैसे, इसके लिए आपको यूट्यूब पर बहुत सारी वीडियो मिल जाएँगी जहा आपको स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस मिल जायेगा।

आपको करना क्या है, यूट्यूब पर जाना है और सर्च करना है “How to Create Website Using WordPress in Hindi” आपके सामने बहुत सारी वीडियो आ जाएँगी उनमे से कोई भी वीडियो देख सकते है, और अपनी वेबसाइट बना सकते है।  

अपनी वेबसाइट कहा से बनवाये? 

अगर आपके पास बिलकुल भी टेक्निकल नॉलेज नहीं है, या आपको मालूम है लेकिन आप अपने बिज़नेस के लिए एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनवाना चाहते है तो आप हमसे सपर्क कर सकते है।  हमारी टीम आपको एक प्रोफेशनल वेबसाइट बना कर देगी, जो आपके बिजनेस को इस डिजिटल ज़माने में नेक्स्ट लेवल तक पहुचाने में मदद करेगी।  

अगर आप हमसे वेबसाइट बनवाना चाहते है तो आपको anshdigital212@gmail.com पर अपने नाम और मोबाइल नंबर के साथ ईमेल करना होगा। हमारी टीम आपसे संपर्क कर लेगी। 

क्या हम वेबसाइट से पैसे भी कमा सकते है ?

जी हा दोस्तों बिलकुल आप वेबसाइट से पैसे कमा सकते है। एक तो हम अपने बिज़नेस के लिए वेबसाइट बनवाते है , जहा पर हमारे बिज़नेस की सारी जानकारी होती है, जैसे नाम, मोबाइल, एड्रेस, और सर्विस के बारे में। लेकिन अगर इसके अलावा आपकी वेबसाइट किसी टॉपिक के बारे में Tutorial या इनफार्मेशन उपलब्ध कराती है और उस पर अच्छा खासा ट्रैफिक है, तो आप उस पर गूगल AdSense से पैसा कमा सकते है। 

इस लेख से हमने क्या सीखा 

इस लेख से हमने सीखा की आपके Business के लिए क्यों जरुरी है वेबसाइट ? फ्री वेबसाइट कैसे बनाये ? ऑनलाइन बिज़नेस वेबसाइट कैसे बनाये ? इसके साथ साथ अगर आप अपने बिज़नेस के लिए वेबसाइट बनाना चाहते है तो आपको किस किस चीज जरुरत होगी आदि।  

यह लेख आपके Business के लिए क्यों जरुरी है वेबसाइट ? आपको कैसा लगा कमेंट कर के जरूर बताये। आशा करते है आपको यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और रिस्तेदारो में जरूर शेयर करे।       

9 thoughts on “Free Website Kaise Banaye 2022 | आपके Business के लिए क्यों जरुरी है वेबसाइट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लीक हो गयी सैमसंग की आनेवाली लेटेस्ट फोल्डिंग फ़ोन की जानकारी ! जाने कब लांच होंगे ये फ़ोन YouTube ने दिया users को कड़ी चेतावनी ! अगर इस तरह से देखते है यूट्यूब वीडियो तो हो जाइये सावधान VIVO ने लांच किया फाडू स्मार्टफोन ! 200 MP कैमरा के साथ झमाझम रील बनाएंगी पापा की परिया पहले सेल में इतना सस्ता मिल रहा है Realme P1 5G का धमाकेदार फ़ोन ! लम्बे इंतजार के बाद भारत में लांच हो गया Realme का ये फ़ोन 6000 mAh के दमदार बैटरी पावर की साथ सैमसंग ने लांच किया ये स्मार्टफोन ! इसके सामने कही नहीं टिकते One Plus जैसे फ़ोन