Hosting Kya Hoti Hai ? जानिए Hosting की पूरी जानकारी हिंदी में

Hosting Kya Hoti Hai आइये जानते है । होस्टिंग (Hosting) इंटरनेट पर वह जगह(Space) होती है, जहा हम अपनी वेबसाइट की सारी की सारी फाइल्स को उपलोड करते है और स्टोर करके रखते है। ताकि इंटरनेट पर कोई भी हमारी वेबसाइट को खोले तो हमारी डिटेल्स उसे मिल पाए।

 इसको और आसान भाषा में समझते है, जिस तरह से अगर आपको किसी Market में अपनी कोई दुकान खोलनी हो, तो उसके लिए कोई जगह या कोई कमरा किराये पर लेते है।

ठीक उसी तरह से अगर हम इंटरनेट पर अपनी दुकान लगाना चाहते है, यानि की वेबसाइट बनानां चाहते है तो ऑनलाइन सर्वर हमें किराये पर लेना पड़ता है उसी को हम होस्टिंग(Hosting) बोलते है। होस्टिंग लेने के बाद ही हम अपनी वेबसाइट के फाइल्स को इंटरनेट पर ऑनलाइन  स्टोर कर पाते  है।

Hosting Kya Hoti Hai (होस्टिंग या सर्वर क्या होता है)

ऑनलाइन इंटरनेट पर होस्टिंग(Hosting) लेने के लिए हमें हर साल उसका किराया(पैसा) भी देना पड़ता है,  और यह किराया(पैसा) एक साल का कितना होता है? यह आपके होस्टिंग प्लान के हिसाब से होता है। 

अगर बेसिक प्लान है तो कम और एडवांस प्लान है तो ज्यादा पैसे देने पड़ते है। 

जैसे अगर बात करे की कोई बेसिक वेबसाइट है, जिसमे नार्मल 5 से 6 पेज है तो उसके लिए बेसिक होस्टिंग प्लान ले सकते है। वही अगर आपकी वेबसाइट बड़ी है जैसे ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल, तो उसके लिए एडवांस प्लान वाली होस्टिंग खरीदनी पड़ेगी।

क्योकि हर टाइप की होस्टिंग की अलग-अलग क्षमता होती  है और उसके हिसाब से ही वेबसाइट की स्पीड भी होती है।  

होस्टिंग खरीदते समय क्या क्या ध्यान देना जरुरी है

आज के समय में वेबसाइट की स्पीड बहुत मायने रखती है Users के लिए, क्योकि अगर आपकी वेबसाइट पर कोई आता है और आपकी वेबसाइट बहुत स्लो(Slow) है, और खुलने में बहुत समय लग रहा है, तो वह वेबसाइट बंद कर देगा, इंतजार करना किसी को भी पसंद नहीं होता।

क्योकि आज के समय में किसी भी तरह के जानकारी के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे Option उपलब्ध है तो ऐसे में कोई आपकी वेबसाइट का इंतजार क्यों करेगा ?

इसलिए वेबसाइट के लिए हमेशा ऐसी होस्टिंग खरीदनी चाहिए जिसकी स्पीड अच्छी हो, और साथ ही साथ सिक्योर(Secure) भी होना चाहिए जिससे की आपकी वेबसाइट पर कोई हैकर अटैक न कर सके। और अनवांटेड मैलवेयर वेबसाइट में न आये।  

7 Best Web Hosting for Blogging in 2022 Hindi

1- Hostinger

Website : www.hostinger.in

2- Blue Host

Website : www.bluehost.in

3 – Globe Host

Website : www.globehost.com

4 – GoDaddy

Website : www.godaddy.com

5 – Host Gator

Website : www.hostgator.in

6 – Miles Web

Website : www.milesweb.in

7 – Dream Host

Website : www.dreamhost.com

होस्टिंग कैसे और कहा से खरीदे ?

अब आपने जान लिया Hosting Kya Hoti Hai? आइये जानते है होस्टिंग कहा से और कैसे खरीदे ?

अगर आप अपनी वेबसाइट के लिए होस्टिंग खरीदना चाहते है तो कई कंपनी  है जो होस्टिंग सेल करती है वहा से आप होस्टिंग खरीद सकते है।  कुछ कंपनी जैसे Godaddy, Hostinger, Big Rock, Hosting Raja इत्यादि ये Companies है जो होस्टिंग सेल करती है। 

इसके अलावा भी बहुत सारी कंपनी है जो होस्टिंग सेल करती है, आप अपने हिसाब से कही से खरीद सकते है। कुछ कंपनी के वेबसाइट का नाम यहाँ दे रहा हूँ जहा से आप प्लान देख कर होस्टिंग खरीद सकते है।

Company Name : GoDaddy

Website : https://in.godaddy.com/

hosting kaise khareede

Company Name : Hostinger

Website : https://www.hostinger.in/

hosting kya hoti hai

Company Name : Big Rock

Website : https://www.bigrock.in/

what is hosting in hindi

Company Name : Hosting Raja

Website : https://www.hostingraja.in/

hosting kaha se khareede

 

अगर आप होस्टिंग ख़रीदना चाहते है तो आपको करना क्या है, जिस कंपनी से आपको होस्टिंग खरीदनी है, उस कंपनी की वेबसाइट पर जाइये और अपना Free अकाउंट बनाइये ।उसके बाद अपना होस्टिंग प्लान सेलेक्ट करे और फिर पेमेंट करे।

इस तरह आपकी होस्टिंग खरीदने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद आप सर्वर पर सारी फाइल्स अपलोड कर के अपनी वेबसाइट रन कर सकते है।

“और हां एक जरुरी बात अगर आप को अपनी खुद की या किसी Friend की वेबसाइट बनवाना चाहते है, तो आप नीचे दिए गए Email Id पर संपर्क करे आपको बहुत ही कम Price में फ़ास्ट और Responsive वेबसाइट हम बना कर देंगे वो भी डोमेन और होस्टिंग के साथ। तो जल्दी से हमें ईमेल कीजिये और बताइये आपको कैसी वेबसाइट बनवानी है ?”

ये भी पढ़े: वेबसाइट क्या होती है ?

आशा करते है आपको अच्छे से समझ आ गया होगा, फिर भी किसी तरह की परेशानी हो तो आप कमेंट कर के पूछ सकते है, मै आपकी मदद करूँगा।  आप मुझे ईमेल भी कर सकते है, Email ID  है contactkbs22@gmail.com

अंत में सिर्फ इतना कहूंगा पोस्ट अच्छी लगे तो कमेंट कर के जरूर बताये, और अपने दोस्तों में भी शेयर करे ताकि यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंच पाये। 

अगर आपको पोस्ट पसंद नहीं भी आती है फिर भी कमेंट जरूर करे और बताये की कमी कहा है, मै और बेहतर करने की कोशिश करूँगा, 

धन्यवाद !

12 thoughts on “Hosting Kya Hoti Hai ? जानिए Hosting की पूरी जानकारी हिंदी में

  1. Hello Santosh ji, Aap ne web hosting ke bare me achha likha hai. Or ye new logo ke liye kafi helpful hai. Kya aap bata sakte hai ki wordpess website ke liye kaun sa web hosting fast or reliable hai?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लीक हो गयी सैमसंग की आनेवाली लेटेस्ट फोल्डिंग फ़ोन की जानकारी ! जाने कब लांच होंगे ये फ़ोन YouTube ने दिया users को कड़ी चेतावनी ! अगर इस तरह से देखते है यूट्यूब वीडियो तो हो जाइये सावधान VIVO ने लांच किया फाडू स्मार्टफोन ! 200 MP कैमरा के साथ झमाझम रील बनाएंगी पापा की परिया पहले सेल में इतना सस्ता मिल रहा है Realme P1 5G का धमाकेदार फ़ोन ! लम्बे इंतजार के बाद भारत में लांच हो गया Realme का ये फ़ोन 6000 mAh के दमदार बैटरी पावर की साथ सैमसंग ने लांच किया ये स्मार्टफोन ! इसके सामने कही नहीं टिकते One Plus जैसे फ़ोन