Alakh Pandey Biography in Hindi | एक यूट्यूब चैनल से खड़ी की बिलियन डालर कंपनी

Alakh Pandey Biography in Hindi . जी हा दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे फेमस फिजिक्स टीचर अलख पांडेय का जीवन परिचय। Physics Wallah की आजकल हर जगह चर्चा हो रही है। जहा देखो वहा आजकल Physics Wallah की ही चर्चा है। अब आप भी जानना चाह रहे होंगे की ऐसा क्या खास बात है Physics Wallah में ? तो जुड़े रहिये आज Alakh Pandey Biography in Hindi के माध्यम से बताऊंगा की, कैसे Physics Wallah ने एक यूट्यूब चैनल से बिलियन डॉलर कंपनी खड़ी की।     

Table of Contents hide

कौन है Physics Wallah Alakh Pandey 

अलख पांडेय वो नाम है, जिन्होंने एजुकेशन के क्षेत्र में क्रांति लेकर आने का काम किया है। और अब तक जो IIT और Medical की तयारी के लिए बच्चो को लाखो खर्च करने पड़ते थे। आज उसे बहुत ही कम फीस में उपलब्ध करा रहे है।

पहले इन्होने यूट्यूब से पढ़ना शुरू किया और अब देश के कई हिस्सों में इनके ऑफलाइन सेंटर भी शुरू हो चुके है। इतना ही नहीं Medical और Engineering की तैयारी के लिए बच्चो की पहली पसंद कोटा में भी ऑफलाइन सेंटर शुरू हो चुका है।  

Alakh Pandey(Physics Wallah) Biography in Hindi

अलख पांडेय को फिजिक्स वाला के नाम से जाना जाता है। क्योकि शुरुआत इनकी कोचिंग पढ़ाने से लेकर हुयी थी और जब इन्होने ऑनलाइन पढ़ाना शुरू किया तो चैनल का नाम रखा फिजिक्स वाला। इसी लिए बच्चो में फिजिक्स वाला सर के नाम से फेमस है। आज इनके यूट्यूब पर कई सारे चैनल है जहा पर फ्री में मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कराते है। और अब तो एक कंपनी बन चुकी है जिसका नाम है फिजिक्स वाला, आज इसकी नेट वर्थ है 8500 करोड़।

इन्हे भी पढ़े: IAS Srushti Deshmukh Biography Hindi | जानिए पहले प्रयास में कैसे IAS बनीं सृष्टि देशमुख ?

ऐसे हुयी शुरुआत

तो आइये अब जानते है की 8500 करोड़ की कंपनी खड़ी करने का संघर्ष कैसा रहा है। और कैसे इसकी शुरुआत हुयी। 

इन्होने अपनी पढ़ाई के समय से ही बच्चो को टूशन पढ़ाना शुरू कर दिया था।  इनके पढ़ने के तरीका बहुत अलग था, जिस भी सब्जेक्ट में इनका मन लगता था उसको ये काफी Deep जाकर सभी पॉइंट्स को अच्छे से समझते थे। शुरुआत में ये अपने से निचले क्लास के बच्चो को टूशन पढ़ा देते थे। 

12th कम्पलीट करने के बाद ये ऑफलाइन कोचिंग पढ़ाने लगे क्योकि इनके घर की फाइनेंसियल कंडीशन इतनी ठीक नहीं थी। इनकी पढ़ाने की अलग स्टाइल की वजह से बच्चो की इतनी भीड़ होती थी की, बैठने की जगह नहीं मिलती थी। 

लेकिन कुछ दिन पढ़ाने के बाद इनको लगा की ऑफलाइन कोचिंग में हम ज्यादा बचो से नहीं जुड़ सकते। और इस बात को और बल तब मिला, जब ऑफलाइन कोचिंग के दौरान एक सीनियर टीचर ने उनकी तारीफ करते हुए कहा। अलख तुम बहुत अच्छा कर रहे हो, अगले 10 साल में तुम 7 हजार बच्चो को पढ़ा लोगे।

इन्हे भी पढ़े: Byju Raveendran Biography Hindi | जानिए एक टीचर से अरबपति बनाने तक का सफर कैसे तय किया ?

बस यही बात इनको असर कर गयी, और इन्होने मन में सोचा की ये तो कुछ बात नहीं बन रही है। बस यही करने आये थे क्या। और इन्होने तभी से सोच लिया की ऑनलाइन पढ़ाएंगे और यूट्यूब पर चैनल बनाया और पढ़ना शुरू किया।

physics wallah kaun hai

पहले कई सालो तक इन्होने यूट्यूब पर बच्चो को फ्री में पढ़ाया। और इसका नतीजा यह रहा की देखते ही देखते इनके चैनल पर मिलियन में सब्सक्राइबर हो गए। आज इनके चैनल पर 9 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है।

अब इन्होने बच्चो के लिए फिजिक्स वाला के नाम से एप्प बनाया है जहा पर मेडिकल और इंजिनीरिंग के स्टूडेंट्स को बहुत कम फीस में पढ़ा रहे है। हालाँकि इतना सब होने के बावजूद अभी भी यूट्यूब पर इनकी फ्री क्लास उपलब्ध है। अभी भी जो स्टूडेंट इतनी कम फीस को भी नहीं दे पा रहे वो आज भी यूट्यूब पर पढ़ कर डॉक्टर और इंजीनियर बन रहे है।

पढाई के लिए पिता को बेचना पड़ा था घर

इनके घर की फाइनेंसियल कंडीशन इतनी अच्छी नहीं थी, और बड़ी मुश्किल से इनके पिता बच्चो की पढ़ाई का खर्च उठा पा रहे थे। एक समय ऐसा आया की इनके पिता को अपना घर तक बेचना पड़ गया था। और स्लम एरिया में किराये के घर में इनके परिवार को रहना पड़ा था। लेकिन कहते है ना, जो व्यक्ति ईमानदारी से मेहनत करता है ना उसको एक ना एक दिन सफलता जरूर मिलती है। और आज अलख पांडेय किसी परिचय के मोहताज नहीं है।

फिजिक्स वाला नाम कैसे पड़ा ?

दोस्तों अब Physics Wallah Alakh Pandey Biography in Hindi में इतना जानने के बाद आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की फिजिक्स वाला नाम कैसे पड़ा ? 

जब अलख पांडेय ने कॉलेज छोड़ने का फैसला किया , तब उनकी बड़ी बहन उनसे मिलने आयी और एक चाय की दुकान पर चाय पीने बैठे। 

उनकी बड़ी बहन ने उन्हें समझाते हुए कहा की कॉलेज क्यों छोड़ रहे हो ? क्या करोगे चाय वाला बनोगे क्या?  तो इन्होंने बोला की मै फिजिक्स वाला बनूँगा। चूँकि फिजिक्स इनका फेवरेट सब्जेक्ट था, इसलिए फिजिक्स से ज्यादा लगाव था। वही से इनके दिमाग में आया और फिजिक्स वाला के नाम से चैनल बनाया और आज इसी नाम से फेमस हैं।  

इन्हे भी पढ़े: Blog Kya Hota Hai | और Blogging कैसे करते है

Alakh Pandey की शिक्षा 

इनकी शिक्षा की बात करे तो, अलख पांडेय सिर्फ 12th पास हैं।  हालाँकि इन्होने 12th के बाद मैकेनिकल इंजीनियरिंग में एडमिशन लिया था, लेकिन 3rd ईयर तक जाते जाते छोड़ दिया था। इसकी सबसे बड़ी वजह यह थी की उस समय जो सिलेबस कॉलेज में पढ़ाया जा रहा था उसका रियल लाइफ में या आगे चलकर जॉब में कही कोई लेना देना नहीं था, इसलिए उन्होंने कॉलेज ड्राप कर दिया और बच्चो को पढ़ने लगे। 

इनकी शुरुआती शिक्षा (1-12th) Bishop Johnson School से हुयी हैं। और इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए इन्होने HBIT(Harcourt Butler Technical Institute ) Kanpur में एडमिशन लिया था, लेकिन डिग्री कम्पलीट नहीं किया । 

Alakh Pandey अवार्ड (Awards)

Education Excellence Award by Mr. Arvind Kejariwal (CM Delhi)

Times Under 40 Award 2022

Rising Edtech Startup of India का अवार्ड 2021

Emerging Edu-Tech Startup of The Year Award 2022

D2C Revolution Award 2022

कभी ठुकरा  दिया था 75 करोड़ का ऑफर 

जब फिजिक्स वाला यूट्यूब पर फेमस होने लगा और चैनल पर कई मिलियन सब्सक्राइबर हो चुके थे। तो एक समय ऐसा था की किसी बड़े EdTech जाइंट्स ने इनको 75 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था।  लेकिन अलख पांडेय ने पैसो के लिए उस बड़े EdTech से समझौता नहीं किया और इस ऑफर को सीधे सीधे मना कर दिया था। 

अलख पांडेय के अनुसार उस समय तक फिजिक्स वाला लाखो बच्चो के लिए इंस्पिरेशन बन चुका था।  ऐसे में अगर वो 75 करोड़ का ऑफर एक्सेप्ट करते तो लाखो बच्चे जो इनको अपना आइडल मानते हैं, उनका भरोसा टूट जाता।

दोस्तों अलख पांडेय के इस अच्छी सोच के बारे में जानकर कौन नहीं पढ़ना चाहेगा Physics Wallah Alakh Pandey Biography in Hindi .

आल इंडिया में 60 से ज्यादा ऑफलाइन सेंटर

फिजिक्स वाला इतना ज्यादा पॉपुलर हो चुका है की इस समय पुरे इंडिया में उसके 60 से ज्यादा ऑफलाइन सेंटर खुल चुके है। इनके ऑफलाइन सेंटर PW विद्यापीठ और PW पाठशाला में कई लाख बच्चे रोज पढ़ते है। अगर भारत की राजधानी दिल्ली की बात करे तो यहाँ फिजिक्स वाला के कुल 6 सेंटर खुल चुके है।

Physics Walla Alakh Pandey

अलख पांडेय का जीवन परिचय

NameAlakh Pandey
Age30 Year (in 2022)
GenderMale
Nick NamePhysics Wallah
ProfessionTeacher, Educater
Birth PlacePrayagraj (Allahabad) Uttar Pradesh India
Home TownPrayagraj (Allahabad) Uttar Pradesh India
FatherSatish Pandey
MotherRajat Pandey
SisterAditi
WifeShivani Dubey
ReligionHindu
NationalityIndian
SchoolBishop Johnson School
CollegeHBTI(Harcourt Butler Technical Institute) Kanpur

Alakh Pandey 𝐓𝐞𝐚𝐜𝐡𝐢𝐧𝐠 𝐄𝐱𝐜𝐞𝐥𝐥𝐞𝐧𝐜𝐞 𝐀𝐰𝐚𝐫𝐝

अलख पांडेय एक के बाद एक कई अवार्ड्स से सम्मानित किये जा चुके है। 2021 से शुरू हुए इस सिलसिले को 2022 में जारी रखते हुए अब 2023 में एक और अवार्ड से सम्मानित किया गया है। Education Innovation Summit & Awards 2023 में अलख पांडेय को 𝐓𝐞𝐚𝐜𝐡𝐢𝐧𝐠 𝐄𝐱𝐜𝐞𝐥𝐥𝐞𝐧𝐜𝐞 𝐀𝐰𝐚𝐫𝐝 से सम्मानित किया जा चुका है।

Alakh Pandey Social Media Account

FacebookClicke Here
InstagramClicke Here
YouTubeClick Here

FAQ : Alakh Pandey Biography in Hindi

Q. अलख पांडेय कौन है ?

Ans. अलख पांडेय फिजिक्स वाला के फाउंडर और मालिक है।

Q. फिजिक्स वाला की नेट वर्थ कितनी है ?

Ans. फिजिक्स वाला की नेट वर्थ 8500 करोड़ है ?

Q. फिजिक्स वाला के फाउंडर और सीईओ कौन है ?

Ans. फिजिक्स वाला के फाउंडर और सीईओ अलख पांडेय है ?

Q. Alakh Pandey Date of birth ?

Ans. अलख पांडेय का जन्म 2 अक्टूबर 1991 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में हुआ था

Q. फिजिक्स वाला का हेड ऑफिस कहा है ?

Ans. फिजिक्स वाला का हेड ऑफिस उत्तर प्रदेश के नॉएडा में है।

Conclusion

तो इस आर्टिकल Physics Wallah Alakh Pandey Biography in Hindi में के बारे में आपको जानकारी मिली। अलख पांडेय की एजुकेशन के बारे में। कैसे एक यूट्यूब चैनल से बिलियन डॉलर की कंपनी खड़ी की इस सफर के बारे में आपने जाना। उम्मीद करता हू आपको अलख पांडेय का जीवन परिचय पसंद आया होगा। 

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों में जरूर शेयर करे।

अंत में पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद!!

इन्हे भी पढ़े: PM Kisan Yojana kyc update 2022 | PM किसान योजना की 11वीं किस्त जारी

इन्हे भी पढ़े: Vinesh Phogat Biography Hindi | कौन है कामनवेल्थ में गोल्ड जितने वाली विनेश फोगाट ?

इन्हे भी पढ़े: Bajrang Punia Biography Hindi | कौन है गोल्ड मैडल जीतने वाले पहलवान बजरंग पुनिया ?

इन्हे भी पढ़े: Draupadi Murmu Biography Hindi | देश की दूसरी महिला राष्ट्रपति चुनी गयी

18 thoughts on “Alakh Pandey Biography in Hindi | एक यूट्यूब चैनल से खड़ी की बिलियन डालर कंपनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लीक हो गयी सैमसंग की आनेवाली लेटेस्ट फोल्डिंग फ़ोन की जानकारी ! जाने कब लांच होंगे ये फ़ोन YouTube ने दिया users को कड़ी चेतावनी ! अगर इस तरह से देखते है यूट्यूब वीडियो तो हो जाइये सावधान VIVO ने लांच किया फाडू स्मार्टफोन ! 200 MP कैमरा के साथ झमाझम रील बनाएंगी पापा की परिया पहले सेल में इतना सस्ता मिल रहा है Realme P1 5G का धमाकेदार फ़ोन ! लम्बे इंतजार के बाद भारत में लांच हो गया Realme का ये फ़ोन 6000 mAh के दमदार बैटरी पावर की साथ सैमसंग ने लांच किया ये स्मार्टफोन ! इसके सामने कही नहीं टिकते One Plus जैसे फ़ोन