IAS Arti Dogra Success Story Hindi | साढ़े तीन फुट की हाइट ! पहले ही प्रयास में UPSC पास कर बनी आईएएस

IAS Arti Dogra Success Story Hindi

IAS Arti Dogra Success Story Hindi | Arti Dogra Husband | Arti Dogra Education, Family, Net Worth

वो कहते है न की अगर ठान लिया जाये तो बड़ी से बड़ी मंजिल भी हासिल हो जाती है। ऐसे कई उदाहरण आपको मिल जायेंगे जिन्होंने विषम परिस्थितियों में भी सफलता हासिल करने अपने टैलेंट का लोहा मनवाया है। आज के इस आर्टिकल में ऐसे ही एक आईएएस ऑफिस की सक्सेस स्टोरी बताने वाला हू जिनकी हाइट सिर्फ साढ़े तीन फ़ीट की है , लेकिन उनके एक ईशारे पर पूरा डिपार्टमेंट चलता है। आइये जानते है IAS Aarti Dogra Success Story Hindi।

IAS Arti Dogra Success Story Hindi

आईएएस की परीक्षा पास करना कोई बच्चो का खेल नहीं है। अगर आपको आईएएस बनना है तो जी तोड़ मेहनत करना पड़ता है , तब जाकर कही सफलता हासिल होती है। ऐसे में कई सारे लोग एक दो प्रयास के बाद सफलता की उम्मीद छोड़ देते है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है जो विषम परिस्थितियों में पीछे नहीं हटते है और सफलता के झंडे गाड़ के आते है।

ये भी पढ़े : Alakh Pandey Biography in Hindi | एक यूट्यूब चैनल से खड़ी की बिलियन डालर कंपनी

आइये जानते है ऐसे ही एक आईएएस की स्टोरी जिन्हे लोग छोटी हाइट के लिए चिढ़ाते थे।  लेकिन उन्होंने सबको नजरअंदाज करते हुए अपने लक्ष्य पर फोकस किया और पहले ही प्रयास में आईएएस बन गयी।

पहले लोग उड़ाते थे मजाक 

आईएएस आरती डोगरा का कद सिर्फ साढ़े तीन फ़ीट का है जिसकी वजह से पहले लोग उनका मजाक उड़ाते थे। लेकिन आरती ने लोगो के ताने को चैलेंज के तौर पर लिया और आईएएस बनकर अपना कद लोगो से बड़ा कर लिया। उनके आईएएस बनने से उन लोगो के मुँह पर ताला लग गया जो उनकी छोटी हाइट को लेकर मजाक बनाते थे। 

जन्म और शिक्षा 

आईएएस आरती डोगरा का जन्म उत्तराखंड के देहरादून में सन 1979 में हुआ था। इनके पिता का नाम कर्नल राजेंद्र डोगरा है और माता का नाम कुमकुम डोगरा है। इनकी माँ प्राइवेट स्कूल में प्रिंसिपल रह चुकी है। आरती के और कोई भाई और बहन नहीं है, वो अपने माता पिता की इकलौती संतान है। 

इनकी शुरुआती शिक्षा Brightland स्कूल से हुयी है , इसके बाद ग्रेजुएशन के लिए इन्होने दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन लिया। फिर मास्टर्स करने के लिए ये देहरादून आ गयी और यह डिग्री हासिल करने के बाद UPSC की तयारी शुरू कर दी। 

इस महिला आईएएस से मिली प्रेरणा 

आरती डोगरा के आईएएस बनने में पूर्व आईएएस अफसर मनीषा पवार का बहुत बड़ा हाथ है। पढाई के दौरान आरती की मुलाकात उस समय आईएएस रही मनीषा पवार से हुयी और उन्होंने इनका मार्गदर्शन किया।  तभी से आरती ने आईएएस बनने ठान ली और पहले ही प्रयास में सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास कर आईएएस बनी और अपने माता पिता का सपना पूरा किया। 

इन्हे भी पढ़े : IAS Srushti Deshmukh Biography Hindi | जानिए पहले प्रयास में कैसे IAS बनीं सृष्टि देशमुख

आरती डोगरा UPSC रैंक 

अब आईएएस आरती डोगरा के बारे में इतना जानने के बाद आपके मन में आ रहा होगा की आरती डोगरा की UPSC रैंक क्या थी ? आपको बता दे आरती डोगरा ने 2005 की UPSC परीक्षा में आल इंडिया 56वी रैंक लाकर आईएएस बनी थी। 

आईएएस बनने के बाद आरती डोगरा की पहली पोस्टिंग राजस्थान कैडर में हुयी , इसके बाद आईएएस की ट्रेनिंग के बाद में उदयपुर की DM बनी। फिर अलवर और अजमेर SDM के पद पर भी रही। सन 2010 से इन्होने DM के पद पर काम करना शुरू कर दिया। इसके बाद 1 January 2019 से ये राजस्थान सरकार में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सचिव के रूप में कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लीक हो गयी सैमसंग की आनेवाली लेटेस्ट फोल्डिंग फ़ोन की जानकारी ! जाने कब लांच होंगे ये फ़ोन YouTube ने दिया users को कड़ी चेतावनी ! अगर इस तरह से देखते है यूट्यूब वीडियो तो हो जाइये सावधान VIVO ने लांच किया फाडू स्मार्टफोन ! 200 MP कैमरा के साथ झमाझम रील बनाएंगी पापा की परिया पहले सेल में इतना सस्ता मिल रहा है Realme P1 5G का धमाकेदार फ़ोन ! लम्बे इंतजार के बाद भारत में लांच हो गया Realme का ये फ़ोन 6000 mAh के दमदार बैटरी पावर की साथ सैमसंग ने लांच किया ये स्मार्टफोन ! इसके सामने कही नहीं टिकते One Plus जैसे फ़ोन