Dr Upasana Vohara Success Story in Hindi : 3 करोड़ का कर्ज झेला, आज बिना एमबीबीएस किए चलाती है करोड़ों का हॉस्पिटल

Dr Upasana Vohara Success Story in Hindi

Dr Upasana Vohara Success Story in Hindi | Dr Success Story in Hindi | Upasana Vohara

अगर इंसान को कुछ पाने के लिए जिद्दी होना पड़े तो दुश्मन भी उसका रास्ता नहीं रोक सकता। कुछ ऐसा ही हाल है आयुर्वैदिक डॉक्टर उपासना वोहरा का। जहां एक समय उनके ऊपर 3 करोड़ का कर्ज था वहीं आज अपने हॉस्पिटल से करोड़ों का टर्नओवर करती है।

 बचपन में काफी बना मजाक

हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से गांव में जन्मी उपासना का ऐडमिशन हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से स्कूल में कर दिया गया था।अपने पेरेंट्स को स्ट्रगल करता देखा उनको भी काफी मेहनत से किसी काम को करने का प्रेरणा मिलता था।

Dr-Upasana-Vohra

 किसी भी अध्यापक या रिश्तेदारों के करियर के बारे में पूछने पर उपासना झट से जवाब देती थी कि मुझे सभी चीज करना है जो मेरा दिल कहता है। और उन्हें सब बातों पर इनका बचपन में काफी मजाक उड़ाया जाता था।

 रह चुकी हैं स्टेट टॉपर

बचपन में काफी मेहनत करने के कारण उपासना पढ़ाई में काफी अच्छी थी। उनकी मेहनत का परिणाम इन्हें जल्द ही हाई स्कूल की परीक्षा में मिला जिसमें उन्होंने मैथ सब्जेक्ट में स्टेट टॉप किया था। 

इन्हे भी पढ़े : सरकारी अफसर बना! जेल जाना पड़ा! फिर बना करोड़पति। Adhyayan Mantra Founder Success Story

10th में उनके इस अच्छे प्रदर्शन से पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी और सबको उनपर बहुत गर्व हुआ। हाई स्कूल के बाद 11th में इन्होंने बायोलॉजी लिया और अपने डॉक्टर बनने के सफर को शुरू कर दिया। 

Dr Upasana Vohara Success Story in Hindi

 एमबीबीएस की जगह आयुर्वेदा चुना

 सभी लोगों को लगता था की उपासना पीसीबी लेने के बाद एमबीबीएस लेगी लेकिन उपासना का बचपन से ही आयुर्वेद की तरफ रुझान था एमबीबीएस की जगह आयुर्वेदा चुनने के कारण उनको सभी रिश्तेदारों द्वारा काफी आलोचना का सामना करना पड़ा।

 कॉलेज में थी डिप्रेशन का शिकार

12th के बाद आयुर्वेदा चुनने के बाद उपासना ने अपने कॉलेज की शुरुआत की लेकिन, पहले ही दिन से सीनियर के द्वारा किए गए बुरे व्यवहार से ये काफी परेशान रहती थी। 

इन्हे भी पढ़े : Anurag Dwivedi Net Worth | फैंटसी क्रिकेट गेम से ये लड़का कमाता है इतना पैसा की सुनकर हो जायेंगे हैरान

एक बार की बात है की उनकी एक सीनियर ने रूम से बाहर भगा दिया जिसके कारण दुख में उन्होंने रात भर रोई। कॉलेज के पूरे 4 सालों में ना ही उनसे किसी ने बात किया और नहीं कोई उनका दोस्त बना, जिसकी वजह से वह काफी लंबे समय तक डिप्रेशन में थी।

लेकिन कॉलेज खत्म होने के बाद उन्होंने एक अस्पताल में काम किया जहां मरीजों से बातचीत करके वह खुश रहने की कोशिश करती थी।

 रह चुकी है यूपीएससी एस्पायरेंट

उपासना को बचपन से ही कुछ बड़ा करने का जीद था इसलिए उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने का फैसला किया, लेकिन इससे पहले उनको यूपीएससी का फुल फॉर्म तक नहीं पता था।

ज्यादा जानकारी न होने पर उपासना रात दिन यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की और प्रीलिम्स को क्लियर भी किया लेकिन मेंस परीक्षा में असफलता हाथ लगी।

 यूपीएससी में फेल होने के बाद भी उपासना ने हार नहीं मानी, और फिर अपने बचाए हुए पैसों से एक छोटा सा आयुर्वेदिक मेडिकल चालू किया।

बना दिया करोड़ो का हॉस्पिटल 

 बार-बार असफलता के बाद भी उपासना को कोई रोक न सका। उन्होंने फिर एक छोटे से क्लिनिक से अपनी लड़ाई की शुरुआत की। धीरे-धीरे अपने क्लिनिक के कमाई से उपासना ने अपने 3 करोड़ के बड़े कर्ज को चुका दिया। और जल्द ही देखते-देखते उनके इस छोटे से क्लिनिक पर लोगो की भीड़ बढ़ने लगी। 

उपासना ने अपने क्लिनिक से कमाए हुए रुपयों से एक बड़ा आयुर्वेदिक हॉस्पिटल खोला है – जिसका नाम वोहरा आयुर्वेदिक हॉस्पिटल एंड पंच कर्मा सेंटर है। ये हॉस्पिटल दिल्ली के नजफगढ़ में स्थित है और इसने बार -बार असफ्ता पाने वाली उपासना को विशेष पहचान दिया। 

सोशल मीडिया पर है अच्छी फैन फॉलोविंग

उपासना के सोशल मीडिया फैन फॉलोविंग भी काफी तगड़ी है। इनके YouTube पर 4 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स है, जहा वो Vlog और आयुर्वेदिक उपचार की Videos बनातीं है। 

अगर बात करे इनके इंटाग्राम की तो इनके इंस्टाग्राम पर भी 170K फॉलोवर्स है। आज उपसना अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म से भी अब लाखो रूपये कमाती है। आज उपासना ने अपनी मेहनत से एक अलग पहचान बना ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लीक हो गयी सैमसंग की आनेवाली लेटेस्ट फोल्डिंग फ़ोन की जानकारी ! जाने कब लांच होंगे ये फ़ोन YouTube ने दिया users को कड़ी चेतावनी ! अगर इस तरह से देखते है यूट्यूब वीडियो तो हो जाइये सावधान VIVO ने लांच किया फाडू स्मार्टफोन ! 200 MP कैमरा के साथ झमाझम रील बनाएंगी पापा की परिया पहले सेल में इतना सस्ता मिल रहा है Realme P1 5G का धमाकेदार फ़ोन ! लम्बे इंतजार के बाद भारत में लांच हो गया Realme का ये फ़ोन 6000 mAh के दमदार बैटरी पावर की साथ सैमसंग ने लांच किया ये स्मार्टफोन ! इसके सामने कही नहीं टिकते One Plus जैसे फ़ोन