अब विदेश घूमने के लिए करेंसी चेंज करने की नहीं पड़ेगी जरुरत, इस तरह से कर सकेंगे पेमेंट ! देखे डिटेल्स

Google Pay & NPCI Collaboration in Hindi

Google Pay & NPCI Collaboration in Hindi | Google Pay News Hindi | Digital Payment in Foreign Hindi

अगर आप भी Google Pay इस्तेमाल करते है तो NPCI (नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया) आप लोगो के लिए एक खुशखबरी लेकर आया है, जिससे आप दुनियाभर में कही पर रहो या फिर घूमो आप को वहा की Currency की कोई जरुरत नहीं है। 

अब आप Digital Payment  के माध्यम से भारतीय रूपये से पूरी दुनिया घूम सकते है। जाने इससे आपको क्या-क्या फायदा देखने को मिल सकता है। 

Google Pay & NPCI Collaboration in Hindi

 भारत में Digital payment तो काफी लम्बे समय से चल रहा है, लेकिन हम इसका इस्तेमाल सिर्फ अपने देश भारत में ही कर पाते थे। अगर आपको दूसरे किसी देश में जाना होता था तो सबसे पहले आपको अपने भारतीय रुपयों को उनकी currency में बदलना पड़ता था।

Digital Payment

इससे लोगो को cash सँभालने और उसको और उनकी currency बदलने में काफी मुश्किलाहट का सामना करना पड़ता था।

ये भी पढ़े : Threads App Kya Hai | Threads App पर ऐसे बनाएं अकाउंट, इसकी विशेषतायें तथा उपयोग करने का तरीका

जाने पूरा मामला

भारतीय लोगो के परेशानी को देखते हुए NPCI (नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया) के साथ Google Pay India ने एक collaboration कर लिया हैं। 

इन दोनों के मिलाप से सभी भारतीयों को अब किसी भी देश के करेंसी को लेकर अब चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है। क्योकि अब आप दुनियाभर के किसी भी कोने से कही भी Google Pay कर सकते है। 

Pay Online Anywhere

NPCI ने इस बात की खुशी जताते हुए Google Pay India के साथ हाथ मिलकर twitter पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमे उसने लिखा है की यह साझेदारी Digital भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि लेकर आएगा। 

भारतीयों को किस प्रकार मिलेगा लाभ 

  1. जो भारतीय Google Pay इस्तेमाल करते है उनको NPCI और Google Pay के इस मिलाप से Digital Payment में काफी फायदा मिलेगा। 
  2. भारतीय पर्यटकों को अब विदेशो में घूमने के लिए Cash की कोई जरुरत नहीं पड़ने वाली है। अब वो कोई भी सामान सिर्फ Google Pay पर एक क्लिक करके खरीद सकते है। 
  3. अगर आप विदेश में अपने परिवार से दूर रहते है तो अब आप तुरंत अपने परिवार को Google Pay कर सकते है। 
  4. पूरी दुनिया स्वीकार करेगी भारत का Google Pay
  5. विदेशो में अब अपने Cash की चोरी से डरने की नहीं पड़ेगी जरुरत। 

ये भी पढ़े : डिजिलॉकर क्या है | डिजिलॉकर का उपयोग कैसे करे | Digilocker Kya Hai Hindi

 Google Pay का बढ़ेगा व्यापार

Google Pay को अब NPCI के साथ मिलने के बाद व्यापार में काफी फायदा देखने को मिलेगा। अब भारत समेत पूरी दुनियाभर में Google Pay Users की संख्या भी काफी बढ़ेगी। 

Google Pay

भारतीयो के साथ -साथ अब विदेशो के व्यापारियों को भी अब भारत में व्यापार करने में आसानी होगी। अब देखना ये है की यह बदलाव कितना असरदार साबित होता है। 

कैसे करे इस्तेमाल 

Google Pay का विदेशो में इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की झंझट का सामना नहीं करना है। आपको सिर्फ Google Pay या UPI App को Install करना होगा ।

और जिस प्रकार आप भारत में QR Code Scan करते है या फिर मोबाइल नंबर डालते है उसी प्रकार अब विदेशो में भी QR Code या मोबाइल नंबर के जरिये Payment करना होगा।

अब आपको इस आसान Digital Payment से विदेशो में भी Cash की चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लीक हो गयी सैमसंग की आनेवाली लेटेस्ट फोल्डिंग फ़ोन की जानकारी ! जाने कब लांच होंगे ये फ़ोन YouTube ने दिया users को कड़ी चेतावनी ! अगर इस तरह से देखते है यूट्यूब वीडियो तो हो जाइये सावधान VIVO ने लांच किया फाडू स्मार्टफोन ! 200 MP कैमरा के साथ झमाझम रील बनाएंगी पापा की परिया पहले सेल में इतना सस्ता मिल रहा है Realme P1 5G का धमाकेदार फ़ोन ! लम्बे इंतजार के बाद भारत में लांच हो गया Realme का ये फ़ोन 6000 mAh के दमदार बैटरी पावर की साथ सैमसंग ने लांच किया ये स्मार्टफोन ! इसके सामने कही नहीं टिकते One Plus जैसे फ़ोन