Threads App Kya Hai | Threads App पर ऐसे बनाएं अकाउंट, इसकी विशेषतायें तथा उपयोग करने का तरीका

Threads App Kya Hai

Threads App Kya Hai | मैं इंस्टाग्राम थ्रेड्स कैसे डाउनलोड करूं? | थ्रेड ऐप कैसे काम करता है?

नमस्कार दोस्तों आज इस लेख में हम आपको थ्रेड ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं टि्वटर जिस कदर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने कदम बढ़ा रहा है।

इसको देखते हुए Meta ने भी Thread app लॉन्च कर दीया है इसकी सबसे ज्यादा खासियत यह रही है कि आप इसमें मैसेज लिंक टेक्स्ट मैसेज को भी री पोस्ट कर सकते हैं।

फेसबुक और व्हाट्सएप के मालिक मार्क जुगर बर्ग के Meta ने एक नया ऐप लांच कर दिया है जो कि ट्विटर का Competitor बताया जा रहा है।

आपको एक बात और बता दें कि एलन मस्क के ट्विटर से परेशान होने वाले यूजर्स को एक नया प्लेटफार्म दिया जा रहा है जिसमें ट्विटर की तरह ही सभी फीचर और बेहतर सुविधाएं शामिल होंगी तो आइए जानते हैं कि Thread एप क्या है इसमें अकाउंट कैसे बनायाजाता है।

वर्तमान समय में यह बहुत ज्यादा चर्चा में चल रहा है दुनिया की सबसे पॉपुलर प्लेटफार्म Meta ने ट्विटर के competitor के तौर पर नया माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 6 जुलाई के दिन 100 से अधिक देशों में लॉन्च कर दिया है, जिसे कि आप Threads App के नाम से जानते हैं।

Threads App Kya Hai in Hindi इससे संबंधित यूजर्स के मन में कई सवाल उठ रहे हैं ? जिनके सभी जवाब आपको आज इस लेख में मिल जाएंगे तो इस ऐप के बारे में और अधिक जानने के लिए इसे अंत तक अवश्य पढ़ें।

Threads App Kya Hai

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक नया ऐप लांच हो गया है जिसे Threads App के नाम से जाना जा रहा है और  इसे दुनिया के सबसे बड़े सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म जिसे मेटा कहा जाता है, उसके द्वारा लांच किया गया है ।

इस ऐप को ट्विटर के जैसा ही बनाया गया है इसीलिए ट्विटर को बहुत ज्यादा टक्कर देने वाला है, इसमें सारे  फीचर ट्विटर की तरह ही दिखाई देते हैं।

इन्हे भी पढ़े : डिजिलॉकर क्या है | डिजिलॉकर का उपयोग कैसे करे

इसमें ट्विटर की तरह ही टेक्स्ट और लुक भी उसी तरह से मिलता जुलता है पिछले कुछ दिनों से इंस्टाग्राम कुछ लोगों के साथ Treads App की टेस्टिंग कर रहा था।

इसके निरीक्षण के बाद इंस्टाग्राम ने इसे 6 जुलाई 2023 को लॉन्च कर दिया है, और लॉन्च होते ही कुछ ही घंटों के अंदर इस पर 20 लाख से अधिक यूज़र ने साइन अप कर लिया था।

इस ऐप में आप करीब 5 मिनट का वीडियो देख सकते हैं इसके साथ फोटो भी ऐड कर सकते हैं। इसमें आप 500 से अधिक कैरेक्टर वाले लंबे मैसेज को टाइप कर सकते हैं और शेयर कर सकते हैं यदि आप इसमें लॉगइन करना चाहते हैं तो इंस्टाग्राम अकाउंट की मदद से अपने आप ही हो जाएगा।

Threads App को कैसे डाउनलोड करें

वर्तमान समय में एंड्रॉयड मोबाइल का इस्तेमाल सभी लोग करते हैं आपको इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा तथा IOS यूज़र ऐप स्टोर के माध्यम से इसे डाउनलोड कर सकते हैं ।

आपको बस अपने प्ले स्टोर में जाकर Threads App सर्च करना होगा और यह आपके सामने खुल जाएगा इसके बाद आपको इसे डाउनलोड करना होगा और उसे इंस्टॉल कर लें ।

इन्हे भी पढ़े : Google Trends kya hai | और गूगल ट्रेंड्स कैसे काम करता है

Threads App में अकाउंट कैसे बनाएं ?

हम आपको इसलिए कि मैं इस तरह से जानकारी देंगे कि आप इस ऐप में आसानी से अपना अकाउंट बना सकते हैं। यदि आप बहुत ही आसान तरीके से इस पर अकाउंट बनाना चाहते हैं तो इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए आपको साइन अप करना होगा।

यदि आप पहले ही इंस्टाग्राम अकाउंट का उपयोग कर रहे हैं तो आप नीचे दी जाने वाली प्रक्रिया को अपनाकर Threads App मैं अपना अकाउंट सरलता से बना सकते हैं।

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Threads App को इंस्टॉल करना होगा।
  2. इसके बाद आपको लॉगइन विद इंस्टाग्राम का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉगइन करके Threads App  में अकाउंट बना सकते हैं।
  4. अब आपको आपका नाम बायो और लिंक जोड़ने का ऑप्शन Threads App के द्वारा दिया जाएगा।
  5. आप चाहे तो इन सभी जानकारियों को भर सकते हैं नहीं तो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सभी जानकारियां इंपोर्ट कर ले।
  6. इसके बाद आपको  प्राइवेसी के लिए ऑप्शन दिखेगा उसमें आप अपनी प्रोफाइल को पब्लिक या प्राइवेट जिस तरीके से रखना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
  7. Threads App अब आपको  उन लोगों को फॉलो करने का ऑप्शन देगा जिन्हें आप पहले से ही इंस्टाग्राम पर जानते हैं आप चाहे तो और लोगों को भी फॉलो कर सकते हैं यह आपकी इच्छा पर निर्भर करता है।
  8. जैसे ही आप Threads App पर अपना अकाउंट बनाएंगे वह खुद  ही ऑटोमेटिक आपके फॉलोअर लिस्ट से जुड़ जाएगा।
  9. सबसे आखरी में आपको ज्वाइन Threads  पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपकी मोबाइल की स्क्रीन पर Threads App का ऑप्शन दिखने लगेगा और आप इसका आसानी से उपयोग करना शुरू कर सकते हैं।

इन्हे भी पढ़े : Chat GPT क्या है ? क्या सच में गूगल को टक्कर दे पायेगा यह Chat GPT?

Threads App का उपयोग कैसे करें

Threads App मैं अपना अकाउंट बनाने के बाद आपको इसके नीचे पांच अलग तरह के ऑप्शन मिलेंगे इन ऑप्शन को हम एक के बाद एक बताते हैं और इस तरह आप पूरे ऑप्शन को आसानी से समझ सकेंगे।

  • Search Icon इस ऑप्शन की मदद से आप Threads App किसी भी  यूजर को बहुत आसानी से सच कर सकते हैं।
  • एडिट आईकॉन इसके माध्यम से आप Threads App पर आपने फोटो या वीडियो को एडिट करके आसानी से शेयर कर सकते हैं।
  • होम इसका उपयोग दूसरे यूजर के द्वारा किए जाने वाले लोगों के पोस्ट देखने को मिलेंगे।
  • लाइक आइकन इसके द्वारा आप Threads App  पर मिलने वाली सभी नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं और समझ सकते हैं।
  • प्रोफाइल आइकन सबसे आखरी में आपको यह आइकन मिलेगा जहां पर आप अपनी प्रोफाइल को एडिट करके शेयर भी कर सकते हैं।
  • वर्तमान समय में Threads App पर आप केवल 500 शब्दों का ही कैरेक्टर लिख सकते हैं क्योंकि इसमें इतनी लिमिट सेट कर दी गई है इससे अधिक शब्द आप टाइप नहीं कर पाएंगे।
  • इस ऐप में आपको पहले ही है ऑप्शन मिल जाता है कि कौन लोग आपकी Threads App  पर रिप्लाई कर सकते हैं।
  • Threads App इसमें एक बार जब आप पोस्ट शेयर कर देते हैं तो उसमें एडिट करने का कोई ऑप्शन नहीं मिलता है।

लगातार पूछे जाने वाले प्रश्न : Threads App Kya Hai


Q. 1 इंस्टाग्राम में थ्रेड क्या है?

Ans. Threads मेटा के द्वारा बनाया गया एक App है जिसमे ट्विटर के जैसे फीचर दिए गए है।

Q. 2 मैं इंस्टाग्राम थ्रेड्स कैसे डाउनलोड करूं?

Ans. थ्रेड्स एप्प को आप गूगल प्ले स्टोर और Apple App स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है ।

Q. 3 थ्रेड ऐप कहां से मिलेगा?

Ans. अगर आप इंस्टाग्राम चलाते है तो प्रोफाइल पर जाकर राइट साइड में 3 डॉट्स पर क्लिक करे, फिर ऑप्शंस आएगा वहा दूसरा Threads का होगा

Conclusion : Threads App Kya Hai

दोस्तों आज के इस लेख में हमने Threads App Kya Hai इसके बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताई है। आशा करते हैं ऐसी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी।

पूरा पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद !

3 thoughts on “Threads App Kya Hai | Threads App पर ऐसे बनाएं अकाउंट, इसकी विशेषतायें तथा उपयोग करने का तरीका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लीक हो गयी सैमसंग की आनेवाली लेटेस्ट फोल्डिंग फ़ोन की जानकारी ! जाने कब लांच होंगे ये फ़ोन YouTube ने दिया users को कड़ी चेतावनी ! अगर इस तरह से देखते है यूट्यूब वीडियो तो हो जाइये सावधान VIVO ने लांच किया फाडू स्मार्टफोन ! 200 MP कैमरा के साथ झमाझम रील बनाएंगी पापा की परिया पहले सेल में इतना सस्ता मिल रहा है Realme P1 5G का धमाकेदार फ़ोन ! लम्बे इंतजार के बाद भारत में लांच हो गया Realme का ये फ़ोन 6000 mAh के दमदार बैटरी पावर की साथ सैमसंग ने लांच किया ये स्मार्टफोन ! इसके सामने कही नहीं टिकते One Plus जैसे फ़ोन