Keyword Kya Hota Hai | Keyword Research Kaise Kare

Keyword Kya Hota Hai

Keyword Kya Hota Hai ? यह एक ऐसा प्रश्न है जिसका जबाब हर ब्लॉगर को मालूम होना चाहिए। जी हा अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपको कीवर्ड के बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए। तो आइये इस पोस्ट में Keyword Kya Hota Hai ? इसके बारे में जानते है।

अगर आप भी कीवर्ड के बारे में डिटेल्स में जानना चाहते है तो बने रहिये इस पोस्ट पर आगे सब कुछ बहुत ही आसान शब्दों में में बताने वाला हूँ।  

Keyword Kya Hota Hai (कीवर्ड क्या होता है)

कीवर्ड एक Phrase होता है, एक Sentence होता है, जिसका इस्तेमाल हम Google पर कोई भी जानकारी सर्च करने के लिए करते है। और जो ब्लॉगर होते है वो इन्ही कीवर्ड को अपने ब्लॉग पोस्ट या किसी article में इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग को सर्च इंजन के सर्च रिजल्ट में टॉप पर ले आते है। Keyword Kya Hota Hai किसी भी ब्लॉगर के लिए बहुत महत्वपूर्ण सवाल है।

आइये हम इसको और आसान शब्दों में समझते है। एक उदहारण लेते है, अगर आप ने गूगल में जाकर सर्च किया है की “टॉप Ten हिंदी Blog” तो यह कीवर्ड हो गया। इसमें जो कीवर्ड हमने सर्च किया है वह एक Sentence है, क्योकि इसमें एक से ज्यादा वर्ड है।

वैसे कीवर्ड सिर्फ 1 शब्द का भी हो सकता है, और एक से ज्यादा का भी हो सकता है। आप इंटरनेट पर जो कुछ भी सर्च करते है, आप हमेशा Keyword का use करते है।

उम्मीद करते है आपको समझ में आ गया होगा की, Keyword Kya Hota Hai ? और जैसे जैसे आप इस आर्टिकल को आगे पढ़ते जायेंगे आपको और अच्छे से समझ में आ जायेगा।

Keyword Search Engine Optimization (SEO) में बहुत महत्वपूर्ण रोल निभाता है। अब हमने कीवर्ड के बारे में पढ़ा, आशा करते है अब आपको समझ आ गया होगा की कीवर्ड क्या होता है? आइये अब जानते है कीवर्ड कितने प्रकार का होता है? 

ये भी पढ़े : Google AdSense Kya Hai | गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाते है ?

Keyword कितने प्रकार का होता है?

वैसे तो कीवर्ड को अगर classify किया जाए तो कई प्रकार के होता है, लेकिन रिसर्च के Base पर मुख्य रूप से 3 प्रकार के होते है।  

1. Short Tail Keyword 

2. Mid Tail Keyword

3. Long Tail Keyword

तो आइये अब एक एक करके जानते है, सभी कीवर्ड टाइप के बारे में। सबसे पहले जानते है, Short Tail Keyword क्या होता है?  

Short Tail Keyword क्या होते है ? 

Short Tail Keyword बहुत छोटे होते है, और इनमे बहुत कम लगभग 1 से 3 शब्द का इस्तेमाल किया गया होता है ?

शार्ट टेल कीवर्ड में कम्पटीशन बहुत ज्यादा होता है, और उनका सर्च Volume भी ज्यादा होता है। इसका मतलब शार्ट टेल कीवर्ड ज्यादा लोगो के द्वारा सर्च किये जाते है ।  

 अगर आप एक ब्लॉगर है, और अभी नए है इसका मतलब अभी आप का ब्लॉग रैंक नहीं कर रहा है। तो आपको शुरू में Short Tail Keyword का इस्तेमाल नही करना चाहिए।  क्योकि अगर आप शुरू में ही Long Tail Keyword को रैंक करने की कोशिश करोगे, तो आपके ब्लॉग को रैंक करने में बहुत टाइम लग जायेगा।

Short Tail Keyword को वो ब्लॉगर Use करते है, जिनका ब्लॉग पहले से कई कीवर्ड पर रैंक कर रहा होता है। उदहारण के लिए अगर देखे तो कुछ Short Tail Keyword इस प्रकार के होते है।  जैसे मोबाइल, बेस्ट लैपटॉप, लेटेस्ट मूवी, बेस्ट Dell लैपटॉप आदि।  

Mid Tail Keyword क्या होते है ? 

Mid Tail Keyword, शार्ट टेल कीवर्ड से थोड़े बड़े होते है। उनकी Length लगभग 3 से 5 वर्ड की होती है। इनका सर्च Volume सर्च टेल कीवर्ड की तुलना में थोड़ा कम होता है, और कम्पटीशन भी थोड़ा कम होता है ।  

अगर आप एक ऐसे ब्लॉगर है जो अभी ब्लॉग स्टार्ट किया है या करने वाले है तो आप कुछ एक Mid Tail Keyword का इस्तेमाल अपने ब्लॉग में कर सकते है। क्योकि आपने अभी ब्लॉग शुरू किया है।

इसलिए सबसे पहले आप उस कीवर्ड का कम्पटीशन चेक करो। अगर लगता है की इस कीवर्ड पर कम्पटीशन कम है, तो आप ऐसे कीवर्ड को अपने ब्लॉग पर इस्तेमाल कर सकते है।  

उदहारण के लिए- “बेस्ट इंस्टिट्यूट फॉर कंप्यूटर ट्रेनिंग”, “कंप्यूटर ट्रेनिंग Center”, “सोनी टीवी अंडर 50000”, “नोकिया मोबाइल अंडर 10000” ये सभी Mid Tail Keyword के अंतर्गत आते है।  

ये भी पढ़े: Blog क्या होता है और Blogging कैसे करते है

अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा की हमें यह कैसे पता चलेगा की किस कीवर्ड पर कितना कम्पटीशन है। तो मै आपको बता दू की आप कीवर्ड रिसर्च टूल से पता कर सकते है की किस कीवर्ड पर कितना कम्पटीशन है। 

अगर आप भी जानना चाहते है की कीवर्ड रिसर्च कैसे करे तो जुड़े रहिये इस पोस्ट के अगले सेक्शन में आपको डिटेल में बताया गया है की कीवर्ड रिसर्च कैसे करे।  

Long Tail Keyword क्या होते है ?

लॉन्ग टेल कीवर्ड की लेंथ काफी बड़ी होती है। लॉन्ग टेल कीवर्ड वो होते है जो 5 से अधिक शब्दों के होते है। लॉन्ग टेल कीवर्ड का सर्च volume शार्ट टेल कीवर्ड और मिड टेल कीवर्ड की तुलना में कम होता है।  ऐसे कीवर्ड को अगर आप अपने ब्लॉग पर रैंक करना चाह रहे है तो वह जल्दी रैंक हो जायेगा। क्योकि ऐसे कीवर्ड पर कम्पटीशन कम होता है।  

अगर आपने अपना ब्लॉग अभी स्टार्ट किया है तो आपको सबसे पहले लॉन्ग टेल कीवर्ड को टारगेट करके अपने ब्लॉग को रैंक करना चाहिए। उदहारण के लिए अगर देखे तो कुछ लॉन्ग टेल कीवर्ड इस तरह है: Best Computer Training Center for Tally in india, टॉप 10 स्मार्ट फ़ोन ब्रांड इन इंडिया, बेस्ट लैपटॉप फॉर 12th पास स्टूडेंट।  

तो दोस्तों आपने एक एक करके सभी तीनो कीवर्ड के टाइप के बारे में पढ़ा। उम्मीद करता हूँ अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की शार्ट टेल कीवर्ड क्या होते है, मिड टेल कीवर्ड क्या होते है,लॉन्ग टेल कीवर्ड क्या होते है, आइये अब पढ़ते है कीवर्ड के बारे में कुछ और जानकारी।  

Keyword Density क्या होता है ?

अब आइए जानते है Keyword Density क्या होता है, कीवर्ड डेंसिटी का मतलब होता है की, एक पेज पर मौजूद पुरे Text में जितने वर्ड है उनकी तुलना में कीवर्ड कितनी बार इस्तेमाल हुआ है। या यू कहे की पूरे पेज पर कितने प्रतिशत वह कीवर्ड इस्तेमाल हुआ है।   

इसको एक उदहारण लेकर समझते है, अगर आपके पेज पर 100 वर्ड का कंटेंट (टेक्स्ट) है और उसमे आपका कीवर्ड 2 बार आया तो आपकी कीवर्ड Density 2% है।

वैसे अगर आप किसी ब्लॉग पर काम कर रहे है, और उसको सर्च इंजन के सर्च पेज पर टॉप रैंक पर लाना चाहते है। तो कीवर्ड डेंसिटी 1 से 3% होनी चाहिए। इसका मतलब अगर आपका 100 वर्ड का कंटेंट है तो उसमे आपका कीवर्ड 2 से 3 बार आना चाहिए।

ये भी पढ़े: फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये 2022 | How to Create Free Blog in 2022

एक बात आपको ध्यान रखना है की कीवर्ड डेंसिटी बहुत ज्यादा भी नहीं होनी चाहिए। अगर आपने अपने कंटेंट में कीवर्ड को बहुत ज्यादा बार इस्तेमाल कर दिया तो भी यह आप के ब्लॉग के लिए हानिकारक होगा। इसे कीवर्ड स्टफींग कहते है।

Keyword Stuffing SEO में bad habit  माना जाता है। इसका मतलब कीवर्ड स्टफींग सर्च इंजन के रूल के खिलाफ होता  है। अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को सर्च इंजन में टॉप पर रैंक करना चाहते हो तो आपको अपने पेज पर कीवर्ड Density 1 percent से 3 percent रखनी चाहिए।  

SEO में कीवर्ड का क्या महत्त्व है ?

अगर आप एक blogger है तो Keyword Kya Hota Hai यह जानकारी आपके लिए बहुत जरुरी है। सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन में कीवर्ड का बहुत महत्वपूर्ण रोल होता है। यह SEO का Backbone होता है। जब भी आप किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को प्रोमोट करते है। तो जाहिर सी बात है की आप यही चाहते है, की अगर कोई सर्च करे तो हमारा ब्लॉग सर्च रिजल्ट में टॉप पर आये।

तो यह कैसे संभव होगा? उसके लिए Search Term या Phrase का हम इस्तेमाल करते है, जिसको Keyword बोलते है। Keyword को हम अपने वेब पेज, या ब्लॉग पोस्ट पर लगभग हर जगह रखते है। जिससे की जब भी सर्च इंजन में कोई उस कीवर्ड को सर्च करे तो हमारा ब्लॉग सर्च रिजल्ट में टॉप पर आये।

सर्च इंजन का बोट कैसे काम करता है ? यह भी सवाल आता है। तो आपको बता दे जब भी कोई यूजर सर्च करता है तो सर्च इंजन का बोट (जो की एक तरह का प्रोग्राम होता है) हर ब्लॉग, Website को crawl करता है। और जिस भी ब्लॉग में वह कीवर्ड मिलता है, उस ब्लॉग को सर्च रिजल्ट में दिखता है।  

सही कीवर्ड प्लेसमेंट कैसे करे ?

अगर आप एक Blogger है, तो आपको अपने ब्लॉग को टॉप सर्च रिजल्ट में लाने के लिए Keyword Kya Hota Hai और कीवर्ड की सही प्लेसमेंट के बारे में नॉलेज होना जरुरी है। अगर आपको ये कला आती है, तो आपका ब्लॉग जरूर सर्च रिजल्ट में टॉप पर आएगा। तो आइये जानते है की सही कीवर्ड प्लेसमेंट कैसे करे। और कहा कहा कीवर्ड रखना चाहिए।  

1-आपके टाइटल में कीवर्ड होना चाहिए 

2- Heading और Subheading (H2 और  H3 ) में कीवर्ड होना चाहिए 

3-पोस्ट के पहले पैराग्राफ में कीवर्ड होना चाहिए 

4- इमेज के ALT TAG में कीवर्ड होना चाहिए 

ये भी पढ़े : Google Search Console Kya Hai ? इसमें ब्लॉग वेबसाइट कैसे Submit करे ?

Keyword रिसर्च क्या है ? 

अपने ब्लॉग पर कोई पोस्ट लिखने से पहले ये पता करना की कौन से कीवर्ड का इस्तेमाल करने से हमारा पोस्ट सर्च इंजन में अच्छे से रैंक करेगा, यह पता लगाने की प्रक्रिया को कीवर्ड रिसर्च कहते है।  

अगर आप अपने ब्लॉग पर प्रोटीन के बारे में पोस्ट लिख रहे है, तो आपको पता करना पड़ेगा  “प्रोटीन क्या है “, “प्रोटीन के फायदे”, “प्रोटीन किसमे मिलता है” इनमे से कौन से Keyword को लोग ज्यादा सर्च करते है? या हमारे पोस्ट के लिए कौन सा कीवर्ड बेस्ट रहेगा? यह पता होना बहुत जरुरी होता है। यह प्रक्रिया कीवर्ड रीसर्च कहलाता है।  

कीवर्ड रिसर्च किसी भी ब्लॉगर के लिए बहुत जरुरी होता है। और हर ब्लॉगर को मालूम होना चाहिए, क्योकि अगर आप बिना कीवर्ड रिसर्च के पोस्ट लिख रहे है तो आपके ब्लॉग को रैंक होने का चांस बहुत कम होता है। इसलिए जब भी कोई पोस्ट लिखे तो कीवर्ड रिसर्च जरूर करे। 

कीवर्ड रिसर्च कैसे करे | Keyword Research Kaise kare

आपने यह तो जान लिया की Keyword Kya Hota Hai। अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की आखिर कीवर्ड रीसर्च कैसे करे ? तो आइये अब इसके बारे में आपको बताते है।

कीवर्ड रीसर्च करने के लिए आपको कई सारे Online Keyword Research Tool मिल जायेंगे, जिसमे की कुछ पेड होंगे और कुछ फ्री टूल भी उपलब्ध है।

तो वो कौन कौन से Online Keyword Research Tool है ? यहाँ मै उनकी लिस्ट दे रहा हू। इनका इस्तेमाल करके आप भी अपने ब्लॉग, वेबसाइट को गूगल सर्च में टॉप पर लेकर आइये।

ये भी पढ़े : 7 Important WordPress Plugins for Bloggers 2022 | आपके Blog में नहीं है ये Plugins तो आज ही इनस्टॉल करे

Online Keyword Research Tools in Hindi

1- Google Trends

2- Google Keyword Planner

3- SEMrush

4- Ahrefs Keyword Explorer

5- Moz Keyword Explorer

6- KWFinder

7- AnswerThePublic

इस लेख से हमने क्या सीखा

इस लेख में हमने सीखा की Keyword Kya Hota Hai, Keyword कितने प्रकार का होता है? तथा साथ ही साथ कीवर्ड रिसर्च कैसे करे। एक कीवर्ड Search Engine Optimization में किस तरह से मत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। Online Keyword Research Tool कौन कौन से है आदि। आशा करते है आपको यह लेख पसंद आया होगा।

अगर आपको यह लेख Keyword Kya Hota Hai पसंद आया हो तो दोस्तों में भी जरूर शेयर करे। साथ ही अगर कोई भी डॉउट आपको है तो कमेंट कर के पूछ सकते है। मुझे हमेशा आपके प्रश्नो का इंतजार रहता है।

धन्यवाद!

16 thoughts on “Keyword Kya Hota Hai | Keyword Research Kaise Kare

  1. बहुत-बहुत धन्यवाद सर आपका आपने लेख में एक बहुत बड़ी चीज बताई है जो हमारे जैसे लोगों के लिए बहुत लाभदायक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लीक हो गयी सैमसंग की आनेवाली लेटेस्ट फोल्डिंग फ़ोन की जानकारी ! जाने कब लांच होंगे ये फ़ोन YouTube ने दिया users को कड़ी चेतावनी ! अगर इस तरह से देखते है यूट्यूब वीडियो तो हो जाइये सावधान VIVO ने लांच किया फाडू स्मार्टफोन ! 200 MP कैमरा के साथ झमाझम रील बनाएंगी पापा की परिया पहले सेल में इतना सस्ता मिल रहा है Realme P1 5G का धमाकेदार फ़ोन ! लम्बे इंतजार के बाद भारत में लांच हो गया Realme का ये फ़ोन 6000 mAh के दमदार बैटरी पावर की साथ सैमसंग ने लांच किया ये स्मार्टफोन ! इसके सामने कही नहीं टिकते One Plus जैसे फ़ोन