सरकारी अफसर बना! जेल जाना पड़ा! फिर बना करोड़पति। Adhyayan Mantra Founder Success Story

Adhyayan Mantra Founder Success Story

Adhyayan Mantra Founder Success Story | Rohit Vaidwan Success Story Hindi | Adhyayan Mantra Founder

सफलता एकदिन में नहीं मिलती लेकिन एक दिन जरूर मिलती है। ऐसे कई उदाहरण है जिन्होंने अपने कठिन परिश्रम के दम पर सफलता के झंडे गाड़े है। आज के आर्टिकल में ऐसे ही एक व्यक्ति(Adhyayan Mantra Founder Success Story) के बारे में बताने वाला हू जिनके पास कभी 1 रूपये नहीं था और आज BMW के मालिक है। 

जी हा दोस्तों मै बात कर रहा हू अध्यन मंत्रा के फाउंडर रोहित Vaidvan के बारे में जिन्होंने अपनी सरकारी नौकरी छोड़कर खुद का बिज़नेस शुरू किया और आज करोड़पति बन चुके है।  

 लेकिन इनका यहाँ तक का सफर आसान नहीं रहा है। इन्हे यहाँ तक पहुंचने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, यहाँ तक की इन्हे एकबार जेल भी जाना पड़ा। लेकिन रोहित ने हौसला नहीं छोड़ा और लगातार प्रयास करते रहे। 

 कई मौके इनके जिंदगी में आये जब लगा की अब सब कुछ ठीक हो गया है तभी इन्हे एक के बाद एक कई झटके लगे है। आइये जानते है इनके बारे और विस्तार से। 

अध्यन मंत्रा Founder Rohit vaidvan कौन है ? (Adhyayan Mantra Founder Success Story)

रोहित वैदवान उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के धरौरा डिगरी गांव के रहने वाले है, और अध्यन मंत्रा कोचिंग इंस्टिट्यूट के फाउंडर है। इनके यूट्यूब चैनल पर 1 मिलियन से ज्यादा Subscriber है। अध्यन मंत्रा एक ऐसा कोचिंग इंस्टिट्यूट है जहा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कराई जाती है। दिल्ली में इनके तीन सेंटर GTB Nagar, Laxmi Nagar और उत्तम नगर में है। 

इन्हे भी पढ़े : Alakh Pandey Biography in Hindi | एक यूट्यूब चैनल से खड़ी की बिलियन डालर कंपनी

ये एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखते है लेकिन आज सफल होने के बाद किस्मत बदल चुकी है। आज के समय में रोहित करोड़पति है और BMW, AUDI,  Mercedies जैसी लग्जरी गाड़ियों के मालिक है। यहाँ तक का सफर तय करने में इन्हे बड़ी मुसीबतो का सामना किया है, आइये जानते है इनकी सफलता की कहानी विस्तार से। 

ऐसे हुयी शुरुआत ?

शुरुआती पढाई बागपत से पूरी करने के बाद इन्होने अपनी Higher Studies की शुरुआत कर दी लेकिन तभी जिंदगी एक अलग मोड़ लेती है। इनके पिता जो एक Government Employee थे उन्होंने किसी वजह से अपने नौकरी से VRS(नौकरी छोड़ दी) ले लिया। अब उनके नौकरी छोड़ने के बाद इनके परिवार पर आर्थिक बोझ बढ़ने लगा क्योकि परिवार में पिता के अलावा कोई भी कमाने वाला नहीं था। 

हालात यहाँ तक आ गए की रोहित को एक सिमकार्ड बेचने वाली कंपनी में भी काम करना पड़ा लेकिन इन्होने अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ी। इस दौरान इन्होने Assistant commandant का फॉर्म भरा और written एग्जाम पास कर गए लेकिन इस बात को इन्होने अपने परिवार से नहीं बताया। 

सरकारी अफसर बने

कुछ ही दिनों बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए लेटर आ गया और इन्होने इंटरव्यू भी क्लियर कर लिया। अब इनकी नौकरी कन्फर्म हो गयी थी और इन्होने अपने घर पे इसकी जानकारी दी। घर वालो को जब यह जानकारी हुयी तो बड़े खुश हुए क्योकि उस गांव में इतने ऊंचे पोस्ट पर जाने वाले ये पहले व्यक्ति थे।  

इन्हे भी पढ़े : Suhani Shah Biography in Hindi | पहली क्लास के बाद नहीं गयी स्कूल ! जानिए जादूगर सुहानी शाह के बारे में सब कुछ

अब फिर से जिंदगी एकदम से मोड़ लेती है और इनका एक कदम घर वालो को सदमे में डाल देता है।  होता ये है की नौकरी पर ट्रेनिंग के लिए जाने के 3 दिन बाद ही इन्होने नौकरी छोड़ दी।  क्योकि उन तीन दिनों में इनको एहसास हो गया था की ये काम उनसे जिंदगी भर नहीं हो सकता, और उस काम में इनकी बिलकुल भी रूचि नहीं थी। 

Adhyayan Mantra Founder Rohit Vaidwan

सरकारी नौकरी छोड़ी

अब घर वालो को जब इस बात का पता लगा तो उन्होंने रोहित को खूब भला बुरा कहा और बहुत नाराज थे। यहाँ तक की रिस्तेदार भी कहने लगे की इतनी अच्छी नौकरी लगी थी और तुम नौकरी छोड़कर घर बैठ गए। बहुतो को इस तरह की नौकरी नहीं मिलती है और तुम्हे इसकी कदर नहीं है। 

इसके बाद रोहित काफी परेशान हो गए थे, और बैंगलोर से घर के लिए चले थे लेकिन वो दिल्ली में ही रुक गए। 13 सितम्बर 2013 का वो दिन था जब दिल्ली में उन्होंने कदम रखा। यहाँ से उन्होंने निश्चय किया की जबतक सफल नहीं हो जाता अपने घर वापस नहीं जाऊंगा।  

अध्यन मन्त्रा की शुरुआत

यहाँ से इन्होने अपने कोचिंग इंस्टिट्यूट अध्यन मन्त्रा की शुरुआत की।  धीरे धीरे क्लासेज लेने लगे और कुछ-कुछ बच्चे आने लगे। कोचिंग की शुरुआत इनके भाई और एक दोस्त ने मिलकर किया था। इस दौरान प्रमोशन करने के लिए रात रात को खुद ही पोस्टर लगाने निकल जाया करते थे। पोस्टर लगाने के वजह से इनको एकबार जेल भी जाना पड़ा था। 

इन्हे भी पढ़े : Khan Sir Biography in Hindi | कौन हैं पटना वाले खान सर ? जिनकी वीडियो पर आते है करोड़ो व्यूज

जा चुके है जेल 

यह सब तब हुआ जब वो एकबार रात को एक फ्लाईओवर पर एक ही जगह कई सारे पोस्टर लगा दिए ताकि लोगो की नजर उसपर पड़े। उसी रात कोई बड़ा अधिकारी वहा से गुजर रहा था और उसकी नजर उसपर पड़ गयी। उसके बाद इनके नाम से सम्मन जारी हो गया और इन्हे कोर्ट के सामने पेश होना पड़ा। वहा पर सजा के तौर पर इन्हे 2 घंटे जेल में भी रहना पड़ा था। 

इसके बाद इन्होने फिर से अपने क्लासेज की तयारी शुरू कर दी और अगले दिन जब क्लास शुरू होने वाली थी , उसी रात एक और घटना घटी। हुआ यू की जिस फ्लैट में ये रहते थे उसमे रात को चोरी हो गयी और इनका पर्स , लैपटॉप, मोबाइल अदि सभी सामान भी चोरी हो गया। 

कभी 1 रूपया नहीं था उनके पास

इस घटना के बाद पहली बार जब ये पुलिस कम्पलेन लिखवाने पुलिस स्टेशन गए तो वहा इनको एक वाइट पेपर पर कम्पलेन लिखने के लिए कहा गया। ये वाइट पेपर लेने बाहर एक दुकान पर गए और दुकान वाले ने 1 रूपया पेपर के लिए माँगा लेकिन उस समय उनके पास 1 रुपया नहीं था की वो पेपर खरीद सके। तभी उनको झटका लगा और सोचने लगे की 1 रुपये की कितनी कीमत होती है।

2 thoughts on “सरकारी अफसर बना! जेल जाना पड़ा! फिर बना करोड़पति। Adhyayan Mantra Founder Success Story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लीक हो गयी सैमसंग की आनेवाली लेटेस्ट फोल्डिंग फ़ोन की जानकारी ! जाने कब लांच होंगे ये फ़ोन YouTube ने दिया users को कड़ी चेतावनी ! अगर इस तरह से देखते है यूट्यूब वीडियो तो हो जाइये सावधान VIVO ने लांच किया फाडू स्मार्टफोन ! 200 MP कैमरा के साथ झमाझम रील बनाएंगी पापा की परिया पहले सेल में इतना सस्ता मिल रहा है Realme P1 5G का धमाकेदार फ़ोन ! लम्बे इंतजार के बाद भारत में लांच हो गया Realme का ये फ़ोन 6000 mAh के दमदार बैटरी पावर की साथ सैमसंग ने लांच किया ये स्मार्टफोन ! इसके सामने कही नहीं टिकते One Plus जैसे फ़ोन