Anurag Dwivedi Net Worth | फैंटसी क्रिकेट गेम से ये लड़का कमाता है इतना पैसा की सुनकर हो जायेंगे हैरान

Anurag Divedi Net Worth

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब और इंस्टाग्राम ने बहुत सारे लोगों की जिंदगियां बदल दी हैं। सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाकर लोग लाखों करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूं एक ऐसे ही शख्स के बारे में जिन्होंने सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाकर करोड़ों रुपए कमाए हैं। 

मैं बात कर रहा हूं अनुराग द्विवेदी की जो क्रिकेट फैंटसी गेम से अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं। अनुराग द्विवेदी कौन है? और यह कितना कमाते हैं (Anurag Dwivedi Net Worth) 

कौन है अनुराग द्विवेदी 

अनुराग द्विवेदी भारत के एक फेमस क्रिकेट फेंटेसी गेम के एक्सपर्ट हैं और वह क्रिकेट फेंटेसी गेम के बारे में वीडियो बनाते हैं। क्रिकेट फेंटेसी गेम में अनुराग द्विवेदी का बड़ा नाम है। इनके यूट्यूब चैनल पर साढे तीन मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है। और उनके वीडियो पर मिलियन में व्यू आते हैं। 

12 सितंबर सन 2000 को उत्तर प्रदेश में जन्मे अनुराग का बचपन से क्रिकेट में बहुत रुचि थी। और उन्होंने बहुत कम उम्र में क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन कर ली। लेकिन वह क्रिकेट में कई बार चोटिल होने की वजह से क्रिकेट को ज्यादा समय तक जारी नहीं रख सके। 

इन्हे भी पढ़े : भारत का एक ऐसा गांव जहां हर घर में है YouTuber ! वीडियो बनाकर करते हैं लाखों की कमाई

लेकिन क्रिकेट का कीड़ा तो उनके अंदर था ही इसलिए वह क्रिकेट को लगातार फॉलो करते रहे। और फिर क्रिकेट जर्नलिस्ट के रूप में काम करने लगे। इसके बाद धीरे-धीरे इन्हें इसमें काफी एक्सपीरियंस हो गया और आज यह भारत के टॉप क्रिकेट एनालिस्ट में से एक हैं। 

यहां से वह पैसा कमाने के लिए क्रिकेट फेंटेसी की दुनिया में आगे बढ़े और आज क्रिकेट फेंटेसी गेम में अनुराग द्विवेदी एक बड़ा नाम बन चुका है।

Anurag Dwivedi Net worth 

अनुराग द्विवेदी कितना कमाते हैं ? आइये अब जानते हैं। अनुराग के इनकम के कई सोर्स हैं जैसे यूट्यूब, इंस्टाग्राम, क्रिकेट फेंटेसी और स्पॉन्सरशिप इत्यादि। अनुराग द्विवेदी नेटवर्क की बात करें तो वह इन सभी इनकम सोर्स को मिलाकर इनकी नेटवर्क लगभग 25 से 30 करोड़ के आसपास है 

Anurag Dwivedi Fantasy Cricket Income 

अनुराग द्विवेदी का नाम फेंटेसी क्रिकेट से ही हुआ है उनको क्रिकेट की अच्छी समझ है । और वह फेंटेसी क्रिकेट गेम खेल कर अच्छा पैसा कमाते हैं ।  अनुराग एक बार dream11 पर एक साथ 15 करोड रुपए कमा चुके हैं, इसके अलावा अनुराग कई फेंटेसी गेम से जुड़ी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। यहां से अच्छा पैसा बनाने के बाद इन्होंने कई महँगी गाड़िया भी खरीदे हैं। 

इन्हे भी पढ़े : कुली का काम करने वाला सख्स ! स्टेशन के फ्री वाई – फाई से पढाई करके बन गया आईएएस

 Anurag Dwivedi YouTube Income

अनुराग द्विवेदी का उनके खुद के नाम से यूट्यूब चैनल है और वहां उनके साढे तीन मिलियन के लगभग सब्सक्राइबर हैं । अनुराग अपने यूट्यूब चैनल पर फेंटेसी क्रिकेट गेम से जुड़ी वीडियो डालते हैं और उसे पर मिलियन में व्यूज आते हैं ।

Anurag Dwivedi YouTube Income

अभी तक अनुराग के यूट्यूब चैनल पर लगभग 773 वीडियो अपलोड हो चुके हैं। Anurag Dwivedi YouTube Income की बात करें तो वह सिर्फ युटुब के गूगल एडसेंस से हर महीने लगभग तीन से चार लाख रुपए कमाते हैं।

 Anurag Dwivedi Sponsorship Income

अनुराग युटुब वीडियो के अलावा ब्रांड इन स्पॉन्सरशिप से भी मोटा पैसा कमाते हैं । Anurag Dwivedi Sponsorship Income से उनकी कमाई की बात करें तो वह स्पॉन्सरशिप से कुछ महीने के 20 से 25 लख रुपए कमा लेते हैं। 

Anurag Dwivedi Instagram Income 

अनुराग यूट्यूब पर Fantasy क्रिकेट वीडियो बनाने के अलावा इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहते हैं । अनुराग के इंस्टाग्राम पर एक मिलियन फॉलोअर है । इंस्टाग्राम पर अनुराग ज्यादातर लाइफस्टाइल से रिलेटेड वीडियो डालते हैं । Anurag Dwivedi Instagram Income के बारे में आपको बताएं तो यह इंस्टाग्राम से हर महीने लगभग 10 से 12 लख रुपए कमाते हैं । इंस्टाग्राम पर अनुराग एक पोस्ट करने का लगभग 5 लख रुपए चार्ज करते हैं ।

इन्हे भी पढ़े : सरकारी अफसर बना! जेल जाना पड़ा! फिर बना करोड़पति। Adhyayan Mantra Founder Success Story

Anurag Dwivedi Car Collection

अनुराग द्विवेदी सोशल मीडिया और फैंटसी गेम से अच्छा पैसा कमाते है और उन्हें महँगी कारो का बड़ा शौक है। Anurag Dwivedi Car Collection की बात करे तो उनके पास अभी इस समय कई महँगी कारे है। अनुराग द्विवेदी के पास Mahindra Thar, Mercedes E Class, BMW Z4 और BMW 7 Series जैसी महँगी गाड़िया है। अनुराग के इन गाड़ियों की कीमत की बात करे तो सब मिलाकर इनकी वैल्यू करोडो में होगी।

One thought on “Anurag Dwivedi Net Worth | फैंटसी क्रिकेट गेम से ये लड़का कमाता है इतना पैसा की सुनकर हो जायेंगे हैरान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लीक हो गयी सैमसंग की आनेवाली लेटेस्ट फोल्डिंग फ़ोन की जानकारी ! जाने कब लांच होंगे ये फ़ोन YouTube ने दिया users को कड़ी चेतावनी ! अगर इस तरह से देखते है यूट्यूब वीडियो तो हो जाइये सावधान VIVO ने लांच किया फाडू स्मार्टफोन ! 200 MP कैमरा के साथ झमाझम रील बनाएंगी पापा की परिया पहले सेल में इतना सस्ता मिल रहा है Realme P1 5G का धमाकेदार फ़ोन ! लम्बे इंतजार के बाद भारत में लांच हो गया Realme का ये फ़ोन 6000 mAh के दमदार बैटरी पावर की साथ सैमसंग ने लांच किया ये स्मार्टफोन ! इसके सामने कही नहीं टिकते One Plus जैसे फ़ोन