Blogger Vs WordPress in 2024 | ब्लॉगर और वर्डप्रेस में कौन अच्छा है?

Blogger Vs WordPress in 2023

Blogger Vs WordPress in 2024 | Blogger Vs WordPress | Blogger in Hindi | WordPress in Hindi | ब्लॉगर vs वर्डप्रेस | ब्लॉगर और वर्डप्रेस में कौन बेहतर है

आज के समय में ब्लॉगिंग एक बहुत अच्छा माध्यम है अपनी बात को लोगों तक पहुँचाने का इसकी मदद से आप घर बैठे हजारों लाखों लोगों को कुछ न कुछ सीखा सकते है और इसके बदले में ब्लॉगिंग करके पैसे भी कमा सकते है।

Hello Friends, स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज हम बात करने जा रहे है, blogger vs wordpress के बारे में… इन दोनों में क्या अंतर है?, दोनों के क्या फायदे और नुकसान है? और 2024 में ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए हमें किसकी तरफ जाना चाहिए? जानेंगे इन सारी बातों के बारे में, उम्मीद करता हूँ आपको यह लेख पसंद आयेगा।

तो इसके लिए आप नीचे दिए गए इन प्वाइंट्स को ध्यान में रख सकते है। और फिर उसके बाद आप आसानी से यह फैसला ले पाएंगे कि हमें किस प्लेटफॉर्म के साथ जाना चाहिए।

ब्लॉगिंग क्या है? (Blogging Kya Hai) 

इसको समझने से पहले हम ब्लॉग के बारे में समझते है, ब्लॉग इंटरनेट पर मौजूद वेबपेज का समूह है जिसको यूआरएल(URL) के द्वारा एक्सेस किया जा सकता है, यह URL हर वेबपेज के लिए एक Unique Address होता है, जो उस पेज तक पहुँचने की सुविधा देता है।

ब्लॉग के माध्यम से किसी भी इनफार्मेशन को लोगों तक पहुंचाना ही ब्लॉगिंग कहलाता है और यह काम जो भी व्यक्ति करता है उसे ब्लॉगर कहा जाता है, तो दोस्तों Blogging Kya Hai यह आपको समझ आ गया होगा।

इस आर्टिकल में हम इसके माध्यम के बारे में बात करेंगे कि ऐसे कौन से तरीके है जिनसे ब्लॉगिंग शुरू की जा सकती है।

ब्लॉगर क्या है? (Blogger Kya Hai)

ब्लॉगर, गूगल की तरफ से दिया जाने वाला feature है, जहा पर आप फ्री में अपना ब्लॉग बना सकते है।  ब्लॉगर पर न आपको डोमेन खरीदने की जरुरत है, और न ही सर्वर(Hosting) की जरुरत होती है। कुछ सालों पहले तक ब्लॉगर पर ही अधिकतर Blog Website देखने को मिलती थी, क्योंकि इस पर वेबसाईट बनाना काफी आसान है।

साथ ही अन्य कोई बेहतर बिकल्प न होने के कारण आमतौर पर लोग ब्लॉगर ही चुनते थे। आइये इस आर्टिकल Blogger Vs WordPress in 2024 में आगे जानते है की ब्लॉगर के फायदे क्या क्या है ।

Blogger के फायदे 

ब्लॉगर गूगल की तरफ से फ्री प्लेटफॉर्म है जहां पर आपको अनलिमिटेड हाई स्पीड सर्वर मिलता है, ब्लॉग पर चाहे कितना भी ट्राफिक क्यों न् आ जाए, वेबसाईट को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।

Blogger ke fayade

ब्लॉगर क्योंकि गूगल के द्वारा दिया जाता है, इसलिए यहाँ पर सिक्युरिटी भी बहुत मजबूत मिलती है, किसी भी ब्लॉगर वेबसाईट को हैक कर पाना लगभग असंभव है।

ब्लॉगर एक बहुत ही आसान सा इंटरफेस Provide कराता है जो कि किसी भी नए व्यक्ति के लिए ब्लॉगिंग की शुरुआत करना आसान बनाता है।

ब्लॉगर पर ब्लॉग शुरू करने के लिए ज्यादा इनवेस्टमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है, बस इसके लिए कुछ ही चीजें (डोमेन, ब्लॉगर टेम्पलेट) की जरूरत पड़ती है, जिससे इन्वेस्टमेंट कम लगती है। 

यहाँ तक की अगर आपके पास डोमेन(Domain) खरीदने के लिए पैसा नहीं है तो भी आप ब्लॉग बना सकते है। और बहुत सारी फ्री template भी उपलब्ध होती है जिससे आप अपना ब्लॉग शुरू कर सकते है।   

Blogger के नुकसान 

वैसे तो इसके कई सारे फायदे है, लेकिन इसकी(Blogger) कमियों के बारे में भी आपको पता होना चाहिए –

1. ब्लॉगर पर मिलने वाला इंटरफ़ेस काफी पुराना है, आज के समय के हिसाब यह काफी पीछे है, यह आसान है लेकिन आज के समय में ब्लॉगिंग उतनी आसान नहीं है।

2. इसमें मिलने वाले फीचर्स बहुत ही ज्यादा लिमिटेड है यदि आप ब्लॉगिंग को लेकर सिरियस है तो इसमें कई जरूरी फीचर्स नहीं मिलते है।

3. इसमें चाहे थीम कस्टमाइज करना हो या जरूरी सेटिंग्स करनी हो कई ऐसे जरूरी फीचर्स नहीं मिलते है।

4. यहाँ पर आपको अधिकतर काम मैनुअल रूप से करने पड़ते है जो कि एक ब्लॉगर का काफी सारा टाइम ले लेते है।

ब्लॉगर क्यों बेहतर है? (Blogger Vs WordPress) 

कुछ ऐसी परिस्थितियाँ है जहां पर ये दोनों प्लेटफॉर्म अपनी-अपनी जगह पर बेहतर है, यदि आप शौकिया तौर पर ब्लॉगिंग करना चाह रहे है तो ब्लॉगर एक अच्छा माध्यम है।

क्योंकि यहाँ पर बहुत कम फीचर्स उपलब्ध है इसलिए आप कोडिंग के बारे में जानकारी रखते है या टूल्स पर आधारित वेबसाईट बनाना चाहते है, तो ब्लॉगर आपके लिए काफी सही रहेगा।

इसके अलावा आप चाहें तो ब्लॉग भी बना सकते है आज के समय में ऐसे बहुत सी अच्छी साइट्स है जो ब्लॉगर पर ही चल रही है, कुल मिलकर कहें कि यदि आप ब्लॉगर प्लेटफॉर्म द्वारा दी जाने वाली सीमित सुविधाओं के साथ ठीक हैं, तो यह एक बढ़िया विकल्प है।

WordPress क्या है? 

वर्डप्रेस एक ओपन सोर्स सीएमएस है जिसकी मदद से आप खुद की कोई भी वेबसाईट बना सकते है, इसकी विशालता का अंदाज आप इसी बात से लगा सकते है कि अनुसार पूरे world में जितने भी वेबसाइट्स हैं उनमे से लगभग 42.5% वेबसाइट वर्डप्रेस का उपयोग करते हैं।

वर्डप्रेस पर वेबसाईट बनाने के लिए आपको होस्टिंग खरीदने की जरूरत पड़ती है। और इसकी मदद से Personal website, Blog, Static website, News website, Job portal, Portfolio, Business website, eCommerce site, Social network, Online examination site या किसी भी तरह की वेबसाईट को आसानी से बनाया जा सकता है।

WordPress के फायदे 

वर्डप्रेस के कुछ ऐसे बेहतरीन फायदे है जो इसको बेस्ट सीएमएस प्लेटफॉर्म बनाते है, नीचे कुछ ऐसे ही फीचर्स है जो इसको सबसे खास बनाते है –

Blogger Vs WordPress in 2024

1. Plugins – यदि आप अपनी वेबसाईट में कोई फीचर एड करना चाहते है, या किसी भी तरह का बदलाव करना चाहते है, इससे जुड़े हर तरह के हजारों की संख्या में प्लगइन मौजूद है, जो कि आपका काम आसान कर देते है।

2. Themes – थीम बदलना हो या किसी थीम को अपने अनुसार कस्टमाइज करना हो वर्डप्रेस पर यह बहुत ही आसान है।

यहाँ पर ऐसे बहुत से फीचर्स थीम के साथ आते है जो कि कोई भी व्यक्ति जो कोडिंग के बारे में जानकारी नहीं रखता है वो भी कर सकता है।

वर्डप्रेस की थीम डायरेक्टरी में हजारों थीम्स मौजूद हैं जिसमें से आप कोई भी थीम बस एक बटन क्लिक करके अपलोड कर सकते है।

3. Search Engine Optimization (SEO) – SEO जैसे काम को करने के लिए यहाँ पर कई सारे प्लगइन मौजूद है जो कि आपका काम आसान कर देते है।

चाहे आप नए हो या कोई भी पॉइंट मिस कर देते है, ये प्लगइन आपको हमेशा याद दिलाते है कि आपको आर्टिकल कैसे लिखना है, या कैसे SEO का ध्यान रखना है और ये चीजें एक ब्लॉगर के रूप में आपका काफी समय बचाती है

4. User And Media Management – वेबसाईट पर एक से अधिक लोग काम कर रहें हो या लोगों को मैनेज करना हो, वर्डप्रेस पर यह काम बहुत ही आसान है।

यहाँ पर वेबसाईट में रोल के अनुसार Admin, Authors, Editors या Subscriber किसी को भी आसानी से मैनेज किया जा सकता है।

साथ ही वर्डप्रेस अपलोड किये गए मीडिया कंटेन्ट को मैनेज करने के लिए भी सही ऑप्शन है, आपके अपलोड किये गए देता को यह महीने, नेम, डेट के हिसाब से मैनेज करके रखता है।

5. Community – आज के समय में करोड़ों वेबसाईट वर्डप्रेस का प्रयोग कर रही है, इसलिए यहाँ पर आपकी हेल्प करने के लिए एक बहुत बड़ी कम्युनिटी मौजूद है, ताकि भविष्य में कोई भी समस्या होने पर आप यहाँ पर अपने जवाब ढूंढ सकते है

वर्डप्रेस क्यों बेहतर है? (Blogger Vs WordPress) 

लेकिन यदि आप ब्लॉग शुरू कर रहे है और इससे जुड़ी चीजों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो वर्डप्रेस की तरफ जाना सही रहेगा।

वर्डप्रेस आपकी साइट पर किसी भी छोटे से छोटे फीचर्स को एड करने के लिए आसान प्लगइन के रूप में बहुत बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध कराता है, जो इसको सबसे खास बनाता है।

अपने ब्लॉग से Long Term में पैसे कमाने के लिए, वर्डप्रेस प्लेटफॉर्म बेहतर है, क्योंकि यह आपका काम काफी आसान कर देता है।

एक ब्लॉगर के रूप में बात करें तो, वैसे तो आज के समय में ब्लॉग बनाने के कई सारे तरीके है, लेकिन अगर यह बात करें कि इन दोनों में से कौन सा बेहतर ऑप्शन है… तो इसके लिए इन बातों को भी ध्यान रखना चाहिए –

1. ब्लॉगर आज से कुछ सालों पहले तक SEO के हिसाब से आप्टमाइज़ किया हुआ पोस्ट लिखना आसान था, लेकिन आज के हिसाब से तुलना करें तो चीजें बहुत अड्वान्स हो चुकी है, जबकि ब्लॉगर अभी भी 5 साल पीछे ही है।

2. इसमें कोई भी शक नहीं कि ब्लॉगर पर आपको अनलिमिटेड स्पीड और बैन्ड्विड्थ के साथ सबसे बेहतर सिक्युरिटी देता है, लेकिन क्या करेंगे आप इस बैन्ड्विड्थ और सिक्युरिटी का जब आपके ब्लॉग पर ट्राफिक ही नहीं आएगा तो।

3. आप तलवार चलाने में कितना भी एक्सपर्ट क्यों न हो किसी बंदूक लिए हुए व्यक्ति से आप मुकाबला नहीं कर सकते है, ब्लॉगर को आप कुछ तलवार के जैसा ही मान सकते है, इसमें जो फीचर मिलते है वह वर्डप्रेस के आगे नहीं टिकते है।

वर्डप्रेस के नुकसान 

वर्डप्रेस पर जब भी आप ब्लॉगिंग शुरू कर रहे है तो कुछ ऐसी चीजें है जो आपको ध्यान में रखनी चाहिए

1. वर्डप्रेस पर सिक्युरिटी का ख्याल खुद ही रखना पड़ता है, आपने कोई छोटी सी भी गलती करी और यह हैकरों की नजर में आ गया तो आसानी से वेबसाईट हैक हो सकती है।

2. यहाँ पर वेबसाईट स्पीड का ख्याल खुद रखना पड़ता है, आज के समय में गूगल किसी भी वेबसाईट की स्पीड को प्राथमिकता देता है और सस्ती होस्टिंग खरीदने पर आप स्पीड की उम्मीद नहीं कर सकते है।

3. वर्डप्रेस पर ब्लॉग शुरू करने के लिए आपको शुरुआत में इनवेस्टमेंट करनी पड़ती है, यहाँ पर हर अच्छी चीज के पैसे देने पड़ते है, जो कि एक बड़ा खर्चा है।

4. वर्डप्रेस पर वेबसाईट का खास ध्यान रखना पड़ता है, ताकि इसकी स्पीड और सिक्युरिटी हमेशा मेंटेन रहे।

कौन से प्लेटफॉर्म चुनें ? : Blogger Vs WordPress in 2023  

यदि आप ब्लॉगिंग शुरू करने की सोच रहे है और यह कन्फ्यूजन है कि कौन से प्लेटफॉर्म की तरफ जाए तो इन बिंदुओं पर विचार कर लें –

यदि आप शौकिया तौर पर वेबसाईट शुरू कर रहे है आपको इससे पैसे कमाने से कोई मतलब नहीं है तो ब्लॉगर की तरफ जा सकते है, यदि आपके पास बजट की कमी है तो भी ब्लॉगर पर ब्लॉग बना सकते है।

लेकिन यदि आप ब्लॉगिंग से पैसे कमाना चाहते है और इसे भविष्य में एक जॉब की तरह देख रहे है तो वर्डप्रेस बेहतर है, या आप शुरुआत में इन्वेस्ट कर सकते है तो वर्डप्रेस की तरफ जाना ज्यादा बेहतर है।

Conclusion : Blogger Vs WordPress in 2024

तो दोस्तों ब्लॉगर और वर्डप्रेस के बारे में यह आर्टिकल (Blogger Vs WordPress in 2024) आपको कैसा लगा, हमें जरूर बताएं, यदि आपके पास ब्लॉगिंग से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो उसे भी जरूर लिखें, नीचे कमेन्ट बॉक्स में ।

उम्मीद करता हू यह आर्टिकल(Blogger Vs WordPress in 2024) आपको पसंद आया होगा। अगर यह आर्टिकल पसंद आया हो तो थोड़ा सा समय निकल कर सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे। यदि आप किसी अन्य टॉपिक पर आर्टिकल चाहते है तो उसके बारे में भी हमें जरूर बताएं। 

About the Author

Hello Friends, मेरा नाम Rakesh Kumar Sawant है, मैं एक डिजिटल कंटेन्ट क्रिएटर और TechEnter.in का Founder हूँ, इस ब्लॉग पर आपको टेक्नोलॉजी, टिप्स और ट्रिक्स, ब्लॉगिंग, योजना, लाइफस्टाइल, पैसे कमाने के तरीके और सोशल मीडिया के साथ ही और भी ढेर सारी टॉपिक से जुड़ी बहुत सी जानकारीयां मिलेंगी।

इन्हे भी पढ़े: Blog Kya Hota Hai | और Blogging कैसे करते है

इन्हे भी पढ़े: फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये 2024 | How to Create Free Blog in 2024

इन्हे भी पढ़े: Blog Niche Ideas in Hindi | Best Topic for blogging in Hindi

इन्हे भी पढ़े: Keyword Kya Hota Hai | Keyword Research Kaise Kare

5 thoughts on “Blogger Vs WordPress in 2024 | ब्लॉगर और वर्डप्रेस में कौन अच्छा है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लीक हो गयी सैमसंग की आनेवाली लेटेस्ट फोल्डिंग फ़ोन की जानकारी ! जाने कब लांच होंगे ये फ़ोन YouTube ने दिया users को कड़ी चेतावनी ! अगर इस तरह से देखते है यूट्यूब वीडियो तो हो जाइये सावधान VIVO ने लांच किया फाडू स्मार्टफोन ! 200 MP कैमरा के साथ झमाझम रील बनाएंगी पापा की परिया पहले सेल में इतना सस्ता मिल रहा है Realme P1 5G का धमाकेदार फ़ोन ! लम्बे इंतजार के बाद भारत में लांच हो गया Realme का ये फ़ोन 6000 mAh के दमदार बैटरी पावर की साथ सैमसंग ने लांच किया ये स्मार्टफोन ! इसके सामने कही नहीं टिकते One Plus जैसे फ़ोन