B Tech पानी पूरी वाली जो बुलेट से बेचती है गोलगप्पे ! जानिए 21 साल की लड़की के सफलता की कहानी

B Tech पानी पूरी वाली Success Story in Hindi

कौन है B Tech पानी पूरी वाली | B Tech पानी पूरी वाली Success Story in Hindi

आज के समय में देश के युवाओ में Business को लेकर काफी जागरूकता आयी है। यही कारण है की कई सारे नए स्टार्टअप की शुरुआत हुयी है। और ये बात में ऐसे ही नहीं कह रहा हू आप खुद देख लीजिये MBA चाय वाला, B Tech चाय वाली और अब  B Tech पानी पूरी वाली के नाम से मशहूर एक 21 साल की लड़की अनोखे अंदाज में पानी पूरी बेचने के लिए मशहूर है। 

जी हा दोस्तों इस आर्टिकल में आपको एक 21 साल की लड़की की सफलता की कहानी बताने वाला हू जो B Tech पानी पूरी वाली के नाम से मशहूर है। 

कौन है B Tech पानी पूरी वाली ?

कौन है B Tech पानी पूरी वाली

B Tech पानी पूरी वाली के नाम मशहूर तापसी उपाध्याय मेरठ की रहने वाली है। इन्होने IITM COLLEGE से B Tech किया है।  इनकी उम्र अभी मात्र 21 साल की है। ये लड़की दिल्ली की सड़को पर बुलेट से अपने पानी पूरी के स्टाल खींचकर ले जाती है और जनकपुरी में रोज स्टाल लगाती है। तापसी बताती है की लोग B Tech पानी पूरी वाली का नाम देखकर रुक जाते है। और तापसी अपने कस्टमर को निराश नहीं करती।

ये भी पढ़े : चार बार फेल होने के बावजूद नहीं हारी हिम्मत ! पाचवे प्रयास में शानदार रैंक लाकर बनी आईएएस

उनके स्टाल पर आने वाले लोगो को फ्राइड गोलगप्पे खाने को मिलते है जो की एक अलग तरह का स्वाद का अनुभव कराता है । तापसी ने इस Business को अपने दोस्त संदीप कुमार के साथ शुरू किया था। संदीप अभी 25 साल के है और अभी-अभी अपना MTech पूरा किया है। 

पहले भी चला चुकी है अपना रेस्टोरेंट 

आपके बता दे इससे पहले भी इनका नार्थ इंडिया में एक रेस्टोरेंट था, लेकिन Covid  आने के बाद इसे बंद करना पड़ा। उस समय तापसी सेंट जोसेट यूनिवर्सिटी से अपना graduation कर रही थी। लेकिन एक बिज़नेस बंद होने के बाद भी इन्होने हार नहीं मानी और एक अनोखे अंदाज में पानी पूरी बेचना शुरू किया जिसको लोग पसंद कर रहे है। 

काफी रिसर्च के बाद शुरू किया यह काम 

B Tech पानी पूरी वाली के नाम से फेमस तापसी के अनुसार उन्होंने इस काम को शुरू करने से पहले मार्किट में काफी रिसर्च किया। रिसर्च के बाद उनको मालूम चला की देश में चाय के बाद अगर सबसे ज्यादा डिमांड में कोई चीज है, तो वो पानी पूरी है। तभी इन्होने पानी पूरी का स्टाल लगाने का फैसला किया। इनके गोलगप्पे में अनोखी चीज ये है की गोलगप्पे बनाने में एयर fryer का इस्तेमाल करती है।  

ये भी पढ़े : गूगल का फुल फॉर्म क्या है ? इसके अलावा जानिए इन सभी फेमस शब्दों का पूरा नाम

West Delhi में है चार स्टाल 

पहले एक स्टाल से काम शरू करने वाली तापसी ने धीरे-धीरे West Delhi एरिया में कुल चार स्टाल लगाने लगी है। पहले इन्होने सिर्फ 1 स्टाल से काम की शुरुवात की थी लेकिन जैसे-जैसे  लोग जानने लगे इन्होने धीरे धीरे अपनी टीम बनानी शुरू कर दी। और आज के समय में इनके पास 20 लोगो की टीम है। और इसमें खास बात यह है की इनके स्टाफ में ज्यादातर लड़किया है। 

कौन है B Tech पानी पूरी वाली

इनके पास काम करने वाले “staff ” में कोई भी 25 साल से ज्यादा का नहीं है। कई ऐसी लड़किया जो कॉलेज या स्कूल में पढाई करती है वो इनके पास काम करती है।  इससे उन लड़कियों को अपने कॉलेज स्कूल की फीस भरने में मदद मिल जाती है और साथ ही Market  Experience भी मिल रहा है। 

17 साल की ख़ुशी भी है तापसी की टीम में 

तापसी उपाध्याय के इस सफलता के पीछे कई लोगो का हाथ है। इनकी टीम में 17 साल की खुशी गुप्ता भी शामिल है।  ख़ुशी West Delhi के तिलक नगर स्टाल पर काम करती है। ख़ुशी अशोक नगर के एक सरकारी स्कूल में क्लास 11TH में पढ़ती है।  इनके पिता अशोक नगर में सिलाई का काम करते है, वही माँ हाउस वाइफ है। 

ये भी पढ़े : सेना में जाने का सपना टूटा ! फिर पहले प्रयास में UPSC पास कर बने आईएएस | IAS Mukund Thakur Success Story in Hindi

खुशी बताती है की महीने का 10 हजार रुपये कमा लेती है और अपने स्कूल की फीस खुद भरती है। ख़ुशी का सपना अपना खुद का ब्यूटी पार्लर खोलने का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लीक हो गयी सैमसंग की आनेवाली लेटेस्ट फोल्डिंग फ़ोन की जानकारी ! जाने कब लांच होंगे ये फ़ोन YouTube ने दिया users को कड़ी चेतावनी ! अगर इस तरह से देखते है यूट्यूब वीडियो तो हो जाइये सावधान VIVO ने लांच किया फाडू स्मार्टफोन ! 200 MP कैमरा के साथ झमाझम रील बनाएंगी पापा की परिया पहले सेल में इतना सस्ता मिल रहा है Realme P1 5G का धमाकेदार फ़ोन ! लम्बे इंतजार के बाद भारत में लांच हो गया Realme का ये फ़ोन 6000 mAh के दमदार बैटरी पावर की साथ सैमसंग ने लांच किया ये स्मार्टफोन ! इसके सामने कही नहीं टिकते One Plus जैसे फ़ोन